Header Ads

DA Order For M.P. Govt. Employees (Finance Department M.P.) : मध्य प्रदेश शासन शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 04% वृद्धि Order जारी

D.A. Orders For M.P. Govt. Employees, Pensioners, Adhyapak Samvarga and Panchayat Sachiv.

Breaking News : मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग द्वारा महंगाई भत्ते में 04% वृद्धि का आदेश जारी, महंगाई भत्ते की दर बढ़कर हुई 38%  

New DA Order for MP Govt. Employees.

DA Orders for MP Govt. Employees.

04% DA आर्डर दिनांक 27/01/2023 
New DA Order for MP Govt. Employees.

मध्यप्रदेश : शासकीय कर्मचारियों के डीए में वृद्धि : मध्यप्रदेश शासन,  वित्त विभाग, वल्लभ भवन-मंत्रालय, भोपाल  के परिपत्र क्रमांक एफ 4-1 / 2023 / नियम / चार दिनांक 27 जनवरी, 2023

शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 04% की वृद्धि, कुल महंगाई भत्ता 34% से बढ़कर 38% हो जाएगा।

• वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 4-1 / 2021 / नियम / चार दिनांक 01 अगस्त, 2022 द्वारा राज्य शासन के शासकीय सेवकों को 01 अगस्त, 2022 से (भुगतान माह सितम्बर, 2022) से सातवें वेतनमान में 34% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है.

• राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि उपर्युक्त दरों में वृद्धि करते हुए निम्नानुसार तिथि व दर से महंगाई भत्ता दिया जाये - 

अवधि जब से देय महंगाई भत्ते की वृद्धि का प्रतिशत
सातवें वेतनमान में देय महंगाई भत्ता की दर दिनांक 01-01-2023 से (भुगतान माह फरवरी, 2023 में) 04%


उपरोक्त वृद्धि के उपरांत महंगाई भत्ते की दर 01 जनवरी, 2023 से (भुगतान माह फरवरी, 2023) कुल 38% हो जाएगी.

महंगाई भत्ता वृद्धि आदेश दिनांक 27 जनवरी, 2023 


Download DA Order Date 27-01-2023 in PDF.

DA Calculater 

🔰 जानिए कितना बढ़ेगा वेतन? - सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 04% की वृद्धि पर कितना बढ़ेगा वेतन DA Calculater के माध्यम से जानने के लिए यहं क्लिक कीजिए.

मध्य प्रदेश शासन के कर्मचारियों, पेंशनर्स, अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिव के लिए महंगाई भत्ता आदेश।



M.P. Govt finance Department : मध्य प्रदेश वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर शासकीय कर्मचारियों, पेंशनभोगियों, मण्डल/सार्वजनिक उपक्रम तथा अध्यापक संवर्ग तथा पंचायत सचिवों के लिए महंगाई भत्ता (D.A. Order) एवं अंतरिम राहत (Dearness Relief) आदि से सम्बंधित आदेश जारी किए जाते हैं।

जब भी महंगाई भत्ते  सम्बन्धी कोई आदेश जारी होता है, आप वित्त विभाग की वेबसाइट www.finance.mp.gov.in पर देख सकते हैं।

MP Education Gyan Deep द्वारा यह जानकारी आपकी सुविधा के लिए दी जा रही है जिससे आप महंगाई भत्ते आदि से सम्बंधित आदेश सरलता से डाउनलोड कर सके ।

New DA Order For M.P. Govt. Employees  

आप महंगाई भत्ते सम्बन्धी समय-समय पर जारी होने वाले आदेश को आप देखना/डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आगे link दी जा रही है। जिस पर क्लिक करने पर आप मध्य प्रदेश वित्त विभाग की वेबसाइट के डी. ए. ऑर्डर  पेज पर पहुंच जाएंगे । इस पेज पर निम्न 5 तरह की जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त होगी
Dearness Allowances & Others.
1. कर्मचारी Employees.
2. पेंशनभोगी Pensioners.
3. अंतरिम पेंशन Provisional Pension.
4.मंडल/सार्वजनिक उपक्रम Boards/PSUs.
5. अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिव
PRI's ULB's Adhyapak Sanvarg & Panchayat Sachiv.

यहां आपको उपरोक्त अलग-अलग वर्गों के लिए जारी D.A. Orders मिल जायेंगे, जिनकी लिंक पर क्लिक कर आप आसानी से सम्बंधित आर्डर को डाउनलोड कर सकते हैं।


DA Orders : मध्य प्रदेश शासन के वित्त विभाग द्वारा कर्मचारियों के लिए समय-समय पर जारी किए गए DA आर्डर देखने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए (Financial Year सेलेक्ट कर Search By Category में DA सेलेक्ट कर Search पर क्लिक कीजिए) -
  • आदेश देखने के लिए वित्त विभाग की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ New DAOrders पर क्लिक  कीजिए
****************************************
****************************************
****************************************
e-Service Book देखने की जानकारी › एजुकेशन पोर्टल पोर्टल मध्य प्रदेश पर आप ऑनलाइन अपनी E-Service Book आप अपने मोबाइल पर देख सकते है अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
****************************************

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.