Header Ads

MS Office ( Word , Exel , Power Point etc. ) Tutorials in Hindi कम्प्यूटर सीखे हिन्दी में

MS Office ( Word , Exel , Power Point etc. ) Tutorials in Hindi कम्प्यूटर सीखे हिन्दी में.

वर्तमान समय में कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना समय की मांग है ।  आप भी कंप्यूटर सीखना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए है ।

आज कंप्यूटर का उपयोग जानना सभी के लिए आवश्यक है, इसके लिए आपको Computer Training Institute हर छोटे - बड़े नगर में मिल जायेंगे।  किन्तु यदि आप इन इंस्टिट्यूट में Computer Learning Course  के लिए नहीं जा पा रहे हैं। अथवा आपके निकट कोई अच्छा इंस्टिट्यूट नहीं है, तो आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आई है एक संस्था "ज्ञान यज्ञ". 

Gyan Yagya का उद्देश्य कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ाना है, ऐसे लोग जो Computer का बेसिक knowledge चाहते हैं उनकी हेल्प करना। संस्था द्वारा सरल हिन्दी भाषा में Computer Learning Tutorial का संकलन किया गया है। इन ट्यूटोरियल के माध्यम से आप घर पर ही step by step कंप्यूटर के उपयोग का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। 
ज्ञान यज्ञ संस्था द्वारा निम्न प्रकार के Computer Learning Tutorial उपलब्ध कराए जाते हैं -

  • Basic Computer
  • MS Word 2016
  • MS Word 2007
  • MS Word 2003
  • MS Excel 2016
  • MS Excel 2007
  • MS Excel 2003
  • MS Powerpoint 2016
  • MS PowerPoint 2007
  • MS PowerPoint 2003
  • Windows 10
  • Tally.ERP 9
  • ICICI Bank Tutorials
  • Internet Banking with SBI
  • ATM cum Debit Card
  • General Topics
  • Facebook
  • Internet
  • How to use YouTube
  • Hindi Typing

इनके अतिरिक्त और भी कुछ उपयोगी Tutorial Hindi में उपलब्ध है।

  • Basic English Course
  • Beginners' English Grammar
  • Spoken English
  • Personality Development

यदि आप कंप्यूटर सिखने के लिए इंस्टिट्यूट नहीं जाना चाहते है तो घर पर ही कंप्यूटर सीख सकते है 

       " Gyan - Yagya " नामक संस्था  सरल हिन्दी में
कंप्यूटर ट्यूटोरियल उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है । आप " Gyan - Yagya " से कंप्यूटर की बेसिक जानकारी , ms office , ms word , power point आदि के ट्यूटोरियल ( हिन्दी में ) प्राप्त कर सकते है ।


******************** **********************

*********************

Dumpster app कंप्यूटर के Recycle Bin की तरह कार्य करता है । आप के मोबाइल से जो भी फ़ाइल डिलीट होगी चाहे वह इमेज हो , वीडियो हो , कोई एप्प हो या अन्य कोई भी फ़ाइल हो वह Dumpster में चली जाएगी । इस तरह आप आसानी से अपने मोबाइल में कंप्यूटर की तरह Recycle Bin सुविधा का लाभ ले सकते है और अपनी गलती को सुधार सकते है और आप गलती से डिलीट हुई फ़ाइल को restore कर सकते हैं ।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई link पर क्लिक कीजिए ~

Mobile का Recycle Bin - मोबाइल से कोई फोटो , वीडियो , appsया अन्य कोई फ़ाइल गलती से डिलीट हो जाने की समस्या का हल ।

*********************

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.