Header Ads

P.P.T. - 2016 Exam Result प्री-पोलिटेक्निक टेस्ट (पी.पी.टी. – 2016) का परीक्षा परिणाम

MP EDUCATION GYAN DEEP

P.P.T. - 2016 Result (प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट - 2016 परीक्षा परिणाम 

प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट - 2016

प्री-पोलिटेक्निक टेस्ट  (पी.पी.टी. – 2016) का परीक्षा परिणाम दिनांक 18 जुलाई, 2016 को घोषित कर दिया गया. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल द्वारा प्री-पोलिटेक्निक टेस्ट  (पी.पी.टी. – 2016) प्रवेश परीक्षा Online मध्य प्रदेश के 16 परीक्षा शहरों में दिनांक 03 व 04 जुलाई को आयोजित की गई थी.

मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा घोषित स्वशासी पोलिटेक्निक महाविद्यालयों, शासकीय एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालयों तथा स्वशासी एवं शासकीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालयों के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवे श के लिए आयोजित इस प्रवेश परीक्षा के लिए 77759 आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किये गए, जिनमें से 48647 आवेदक परीक्षा में सम्मिलित हुए.


P.P.T. -2016 Exam Result -


[ Result जानने के लिए  Roll Number और Date Of Birth (DD/MM/YYYY) दर्ज कर Submit पर click कीजिए । ]

Result Note एवं प्रावीण्य सूची -


दिनांक 18 जुलाई, 2016 को घोषित P.P.T. प्रवेश परीक्षा परिणाम के साथ PEB द्वारा प्रावीण्य सूची में प्रथम दस स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों की जानकारी भी दी गई है. जिसमे 114 अंकों के साथ श्री ओमप्रकाश राधेश्याम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

प्री-पोलिटेक्निक टेस्टI (P.P.T. - 2016) प्रवेश परीक्षा की प्रावीण्य सूची में प्रथम दस स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों की जानकारी तथा Result Note देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए ।

यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए । 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.