Adhyapak Samvarga Vetan Nirdharan : जानिए वर्ष 2013 में नियुक्त संविदा शाला शिक्षक जिनका जुलाई 2016 में अध्यापक संवर्ग में संविलियन होने जा रहा है, 6 टे वेतन का गणना पत्रक से पहले (वर्तमान स्थिति में) कितना मिलेगा वेतन ?
जानिए वर्ष 2013 में नियुक्त संविदा शाला शिक्षक जिनका जुलाई 2016 में अध्यापक संवर्ग में संविलियन होने जा रहा है, 6 टे वेतन का गणना पत्रक से पहले (वर्तमान स्थिति में) कितना मिलेगा वेतन .
अध्यापक संवर्ग वेतन निर्धारण |
Samvida Shala Shikshak se Adhyapak samvarg me samviliyan par Vetan Nirdharan.
Septadeep.blogspot.com
6 टे वेतनमान का गणना पत्रक जारी होने से पूर्व वर्तमान स्थिति में वर्ष २०१३ में नियुक्त तथा जुलाई २०१६ में अध्यापक संवर्ग में संविलियन होने पर वेतन निर्धारण के बारे में आप जानना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए है.
दिनांक 01.04.2013 के बाद अध्यापक संवर्ग में नियुक्त होने पर वेतन निर्धारण के बारे में मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय, भोपाल द्वारा आदेश क्रमांक एफ 1-3 / 2013 / 22 / पं.-2 भोपाल, दिनांक 20.10.2014 को निर्देश जारी किए गए थे.
(दिनांक 07.06.2014 को जारी वेतन निर्धारण के सम्बन्ध में मार्गदर्शन आदेश निरस्त हो चूका है।)
उक्त आदेश के अनुसार दिनांक 01.04.2013 के बाद अध्यापक संवर्ग में नियुक्त होने पर वेतन निर्धारण इस प्रकार होगा –
Septadeep.blogspot.com
दिनांक 01.04.2013 के बाद अध्यापक संवर्ग में नियुक्त होने वाले संविदा शाला शिक्षकों का वेतन सर्वप्रथम काल्पनिक रूप से पूर्व प्रचलित वेतनमान में (न्यूनतम पर) कर 1.62 गुणा कर नवीन वेतन बैंड में वेतन निर्धारित किया जाएगा . दिनांक 01.04.2013 के पश्चात् अध्यापक संवर्ग में नवीन नियुक्ति पर निम्नानुसार बैंड वेतन निर्धारित होगा :-
वरिष्ठ अध्यापक
बैंड वेतन - रु. 8100
संवर्ग वेतन - रु. 1900
अध्यापक
बैंड वेतन - रु. 6480
संवर्ग वेतन - रु. 1650
सहायक अध्यापक
बैंड वेतन - रु. 4860
संवर्ग वेतन - रु. 1250
साथ ही म. प्र, शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , मंत्रालय के आदेश क्रमांक एफ 1-31 / 2013 / 22 / पं.-2 भोपाल दिनांक 04.09.2014 के अनुसार अंतरिम राहत किश्त भी देय होगी.
Septadeep.blogspot.com
इस प्रकार वेतन निर्धारण पर 01/04/1013 के पश्चात् संविदा शाला शिक्षक से अध्यापक संवर्ग में नियुक्त होने पर वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक एवं सहायक अध्यापक का वेतन उसप्रकार होगा -
वरिष्ठ अध्यापक का वेतन (बैंड-वेतन रु. 8100 + संवर्ग वेतन रु. 1900) + महंगाई भत्ता 125 % + IR
अध्यापक का वेतन (बैंड-वेतन रु. 6480+ संवर्ग वेतन रु.1650) + महंगाई भत्ता 125 % + IR
सहायक अध्यापक का वेतन (बैंड-वेतन रु. 4860 + संवर्ग वेतन रु. 1250) + महंगाई भत्ता 125 % + IR
दिनांक 01.04.2013 के बाद अध्यापक संवर्ग में नियुक्त होने पर वेतन निर्धारण के बारे में मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय, भोपाल द्वारा आदेश (दिनांक 20.10.2014) देखने के लिए यहाँ click कीजिए ।
या
यह आदेश पीडीएफ में download करने के लिए यहाँ click कीजिए ।
आप Gyan Deep की उपयोगी जानकारियाँ अपनी facebook Timeline पर भी प्राप्त कर सकते हैं, facebook पर हमसे जुड़ने के लिए Gyan Deep के facebook पेज को like कीजिए -
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।
*******************************
जानिए वेतन की गणना कैसे की जाती है ? Know How to Calculate Pay ?
********
यदि आप अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत अंतिम भुगतान की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए -
जानिए वेतन की गणना कैसे की जाती है ? Know How to Calculate Pay ?
********
यदि आप अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत अंतिम भुगतान की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए -
************************************
अपने NPS अकाउंट की डिटेल कैसे देखें ये जानने के लिए निचे दी गई link पर click कीजिए -
**********************
PayTunes - Call Suniye Aur Paye Free Recharge कॉल सुनिए और पाइए फ्री recharge
************
PayTunes - Call Suniye Aur Paye Free Recharge कॉल सुनिए और पाइए फ्री recharge
************
यदि आपके वेतन से कटोत्रा होने के बाद भी Pran अकाउंट में अंशदान जमा नहीं हो रहा है तो ये जानकारी आपके लिए है -
Post a Comment