Reissue PRAN Card / T-Pin / I-Pin हेतु chalan Head ( PRAN कार्ड पुनः प्राप्त करने हेतु चालान एवं form S2 प्रस्तुत करने की जानकारी )
Reissue PRAN Card / T-Pin / I-Pin hetu chalan Head ( PRAN कार्ड पुनः प्राप्त करने हेतु चालान एवं form S2 प्रस्तुत करने की जानकारी )
MP Education Gyan Deep पर PRAN Account में दर्ज जानकारी में संशोधन या Reissue T-Pin / I- Pin / Pran Card के सम्बन्ध में दो पोस्ट दी गई है, फिर भी कई साथियों ने इस बारे में कुछ और जानकारियाँ चाही है । अधिकांश लोगों ने मुख्य रूप से निम्न प्रश्न किए हैं ?
1. T-Pin / I-Pin / Pran Card Reissue कराने के लिए शुल्क के रूप में कितनी राशि का चालान बनाना होगा ?
2. चालान की राशि किस हेड में जमा की जाना है ?
3. आवेदन की प्रोसेस क्या होगी ?
आज इन्ही प्रश्नों के समाधान का प्रयास MP Education Gyan Deep द्वारा किया जा रहा है ।
1. मध्य प्रदेश शासन, वित्त विभाग मंत्रालय भवन, भोपाल के आदेश क्रमांक :- एफ 9-6 / 2012 / नियम / चार भोपाल दिनांक 4 अक्टूबर 2012 के अनुसार Reissue के लिए शुल्क के रूप में राशि ₹ 50 कोषालय से सम्बंधित बैंक में जमा कर चालान बनवाना होगा । (चालान प्रारूप)
2. चालान की राशि लेखा शीर्ष (हेड) 0070 - अन्य प्रशासनिक सेवाऐं, 60 - अन्य सेवाऐं, 800 - अन्य प्राप्तियाँ, (9099) PRAN रिकॉर्ड के पासवर्ड सम्बंधित प्राप्तियाँ में जमा कराना है ।
3. चालान की प्रति एवं NSDL द्वारा निर्धारित प्रपत्र S2 के साथ डी.डी.ओ. से सत्यापित कराकर सम्बंधित कोषालय को प्रस्तुत करना है । कोषालय अधिकारी द्वारा NSDL से प्राप्त पासवर्ड का उपयोग कर निर्धारित प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की जाएगी ।
(Correction ya Reissue Pran Card / I-Pin / T-Pin ke liye Abhi Online Application ki Suvidha nhi hai.)
उपरोक्तानुसार प्रक्रिया द्वारा आप अपना T-Pin / I-Pin / PRAN Card Reissue करा सकते हैं या अपनी डिटेल में संशोधन करा सकते हैं । Form S2 के साथ आपको फॉर्म S5 भी प्रस्तुत करना है।
इस सम्बन्ध में मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश तथा Form S2 download करने के लिए निचे दी गई link पर click कीजिए -
Reissue PRAN / T-Pin / I-Pin के लिए चालान राशि एवं लेख शीर्ष की जानकारी तथा Form S2 डाउनलोड करने के लिए यहाँ click कीजिए ।
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।
******************
PRAN अकाउंट की डिटेल देखने की जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए ।
******************
PRAN अकाउंट की डिटेल देखने की जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए ।
******************
********************************
Post a Comment