Header Ads

MP Board Class 5th & 8th Annual Exam 2025-26: राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किए विस्तृत निर्देश, परीक्षा पैटर्न, प्रोजेक्ट कार्य, शुल्क और टाइम टेबल (Time Table) देखें

MP Board Class 5th & 8th Annual Exam 2025-26: राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किए विस्तृत निर्देश

MP Board Class 5th & 8th Annual Exam 2025-26: राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किए विस्तृत निर्देश
परीक्षा पैटर्न, प्रोजेक्ट कार्य, शुल्क और टाइम टेबल (Time Table) देखें


RSK MP Board Exam 2025-26: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य शिक्षा केन्द्र (Rajya Shiksha Kendra - RSK), भोपाल ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी कर दिए हैं। दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को जारी आदेश (क्रमांक 354/2025) के अनुसार, परीक्षाओं का आयोजन, मूल्यांकन और परिणाम की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं।

इस आदेश के तहत प्रदेश की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय (Private) और अनुदान प्राप्त शालाओं में अध्ययनरत नियमित छात्रों की परीक्षाएं राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्धारित निर्देशानुसार आयोजित की जाएंगी।

1. परीक्षा का स्वरूप और अंक विभाजन (Exam Pattern)

राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार, कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा का कुल पूर्णांक 80 अंक होगा। इसका विभाजन निम्न प्रकार से किया गया है:

  • लिखित परीक्षा (Written Exam): 60 अंक (बाह्य मूल्यांकन)
  • प्रोजेक्ट कार्य (Project Work): 20 अंक (आंतरिक मूल्यांकन)
  • कुल योग: 80 अंक

उत्तीर्ण मापदंड (Passing Criteria): परीक्षार्थी को वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए लिखित परीक्षा और प्रोजेक्ट कार्य, दोनों में पृथक-पृथक (अलग-अलग) 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

2. परीक्षा कार्यक्रम और महत्वपूर्ण तिथियां (Time Table)

सत्र 2025-26 की परीक्षा गतिविधियों के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने निम्नलिखित समय-सीमा तय की है। इसका पालन करना सभी शालाओं के लिए अनिवार्य है:

गतिविधि (Activity) निर्धारित तिथि / समय-सीमा
छात्र पंजीयन एवं सत्यापन 30 दिसम्बर 2025 तक
अर्द्धवार्षिक परीक्षा अंकों की प्रविष्टि 10 जनवरी 2026 तक
परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण 25 जनवरी 2026 तक
प्रोजेक्ट कार्य जमा करना (छात्रों द्वारा) 31 जनवरी 2026 तक
अंतिम प्रवेश पत्र (Admit Card) वितरण 14 फरवरी 2026 तक
उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन (Checking) 05 मार्च से 14 मार्च 2026
परीक्षा परिणाम (Result Declaration) 25 मार्च 2026
ये भी देखिये

3. प्राइवेट स्कूलों और मदरसों के लिए निर्देश

  • प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों और मदरसों (जिन्हें डाइस कोड आवंटित है) की कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं भी इसी निर्देशिका और बोर्ड पैटर्न के अनुसार होंगी।
  • इन स्कूलों पर भी नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत डिटेंशन पॉलिसी (अनुत्तीर्ण छात्र को उसी कक्षा में रोकना) लागू होगी।

परीक्षा शुल्क (Exam Fee): अशासकीय (Private) स्कूलों द्वारा परीक्षा पोर्टल शुल्क का भुगतान निम्ननुसार किया जायेगा:

  • कक्षा 5वीं: ₹ 50/- प्रति छात्र
  • कक्षा 8वीं: ₹ 100/- प्रति छात्र

(नोट: शासकीय स्कूलों के छात्रों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।)

4. प्रोजेक्ट कार्य (Project Work Guidelines)

वार्षिक परीक्षा में 20 अंक प्रोजेक्ट कार्य के लिए सुरक्षित हैं। छात्रों को विषयवार जारी की गई सूची में से कोई दो प्रोजेक्ट शिक्षक या पालक के सहयोग से पूर्ण करने होंगे।

  • छात्रों को अपने प्रोजेक्ट 31 जनवरी 2026 तक अपनी शाला में जमा कराने होंगे।
  • दिव्यांग छात्र (CWSN): सभी दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए प्रोजेक्ट के स्थान पर 20 अंकों की प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा का विकल्प रहेगा।

5. कृपांक (Grace Marks) और पुनः परीक्षा (Re-Exam)

  • कृपांक: वार्षिक लिखित परीक्षा में आवश्यकतानुसार अधिकतम 5 अंकों का कृपांक (Grace Marks) दिया जा सकेगा। दिव्यांग (CWSN) छात्रों के लिए यह सीमा अधिकतम 10 अंक है।
  • पुनः परीक्षा: यदि कोई छात्र वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होता है या अनुपस्थित रहता है, तो उसे परीक्षा परिणाम घोषणा के दो माह के भीतर पुनः परीक्षा (Re-Exam) का अवसर दिया जाएगा।
  • पुनः परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण होने पर छात्र को उसी कक्षा में रोका जाएगा (अर्थात कक्षा 6 या 9 में क्रमोन्नत नहीं किया जाएगा)।

विस्तृत निर्देशिका (PDF) डाउनलोड करें

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी विस्तृत आदेश और नियमों की PDF फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई बटन पर क्लिक करें।

Download Official Order PDF

MP Education Gyan Deep
शिक्षा विभाग की हर नई अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारी वेबसाइट विजिट करते रहें।

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.