Header Ads

Ruk Jana Nahi Exam May-June 2024: 10th - 12th Result : रुक जाना नहीं परीक्षा माह मई-जून 2024 रिजल्ट यहाँ देखिये .

Result & Migration Certificate : Ruk Jana Nahi Yojna - 2024

Result : Ruk Jana Nahi Special Exam

Result : Ruk Jana Nahi Exam May-June 2024

रुक जाना नहीं योजना परीक्षा : कक्षा 10 वी एवं 12 वी रिजल्ट घोषित 

"रुक जाना नहीं" योजना Exam 2024 माह मई-जून 2024 का रिजल्ट घोषित

NEW - Ruk Jana Nahi Result देखने की Direct Link 2 पोस्ट में आगे दी गई है....

मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद (मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल) भोपाल द्वारा माह जून 2024 में "रुक जाना नहीं" योजनांतर्गत आयोजित Ruk Jana Nahi Exam Dec. 2024 का Result घोषित होने वाला है। रिजल्ट की लिंक आगे दी गई है. 

म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ओपन स्कूल, भोपाल के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल की कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षाओं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने की दृष्टि से "रुक जाना नहीं योजना" प्रारम्भ की गयी थी। "रुक जाना नहीं योजना के तहत आयोजित माह मई-जून 2024 हेतु कक्षा 10वी / 12 वी की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। यह परीक्षा 21 मई 2024 से 07 जून 2024 तक आयोजित की गयी थी। म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा रूक जाना नहीं योजना कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12 वी का परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। रुक जाना नहीं परीक्षा - माह मई-जून 2023 (कक्षा 10 वी एवं 12 वी) रिजल्ट की जानकारी व लिंक इसी पोस्ट में आगे दी गई है.

रुक जाना नहीं योजना क्या है?


"रुक जाना नहीं" योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी जिसे 2017 में भी जारी रखा गया। इस योजनांतर्गत माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश (mpbse) की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को अवसर दिया गया था। वर्ष 2016 में तीन चरण की (प्रथम चरण जून 2016, द्वितीय चरण सितम्बर 2016 तथा तृतीय चरण दिसम्बर 2016) परीक्षा का परिणाम पूर्व में ही घोषित किया जा चुका है तथा चौथे चरण की परीक्षा इस वर्ष माह जून - जुलाई में आयोजित की गई थी। इसी के साथ ही वर्ष 2017 की MP Board की मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए "रुक जाना नहीं" योजना 2017 के प्रथम चरण की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसी क्रम में वर्ष 2024 में भी मई-जून 2024 में परीक्षा आयोजित की गई थी।

रुक जाना नहीं परीक्षा माह मई-जून 2024 रिजल्ट लिंक

रुक जाना नहीं परीक्षा मई-जून 2024 का रिजल्ट घोषित, आप नीचे दी लिंक से रिजल्ट देख सकते हैं - (यदि बार-बार केप्त्चा गलत बताया जा रहा है यह पोर्टल की समस्या है, कृपया फिर से प्रयास कीजिए)

Ruk Jana Nahi Result Link -1 

>>> रुक जाना नहीं परीक्षा मई-जून 2024 का रिजल्ट यहाँ देखिए। <<<

Ruk Jana Nahi Result Link -2 

>>> रुक जाना नहीं परीक्षा मई-जून 2024 का रिजल्ट यहाँ देखिए। <<<

>>> "Aa Laut Chale" Yojna Class 10th & 12th Result May-June 2024 

Ruk Jana Nahi Ruk Jana Nahi रिमार्क कालम  में अंकित SYCT का क्या मतलब है?

Ruk Jana Nahi Marksheet / Result में Remarks कालम में अंकित कोड्स के अर्थ नीचे दिए जा रहे हैं.

SYCT - संबंधित विषय के सैद्धान्तिक भाग में उत्तीर्ण होना शेष है।

SYCP - संबंधित विषय के प्रायोगिक भाग में उत्तीर्ण होना शेष है।

SYCTP - संबंधित विषय के सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक दोनो भाग में उत्तीर्ण होना शेष है।

DISTN - 75% या अधिक अंक मिलने के कारण संबंधित विषय में विशेष योग्यता दी गई है |

GRACE - संबंधित विषय मे कृपांक से उत्तीर्ण |

CAN - परीक्षा में अनुचित साधन का उपयोग करने के कारण संबंधित विषय की परीक्षा निरस्त की गई है।

ABS - संबंधित विषय/प्रष्नपत्र में अनुपस्थित।

# परीक्षा परिणाम बेस्ट फाइव पद्धति के आधार पर तैयार किया गया है | परीक्षा परिणाम में # से दर्शाया गए विषय के प्राप्तांक को महायोग में सम्मलित नहीं किया गया है |

नोट : सर्वर पर लोड अधिक होने से अभी रिजल्ट तक लिंक ओपन नहीं होती है तो कृपया कुछ देर बाद प्रयास करें।

ये भी देखिये -

रुक जाना नहीं योजना परीक्षा माह दिसम्बर 2023

MP Board Exam के कक्षा 10 वी एवं 12 वी अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए रुक जाना नहीं योजना (स्पेशल) कक्षा 10 वी परीक्षा 15 दिसम्बर 2023 से 28 दिसम्बर 2023 तक तथा कक्षा 12 वी की परीक्षा 13 दिसम्बर 2023 से 30 दिसम्बर 2023 तक आयोजित की गई थी.
NEW : Result : Ruk Jana Nahi Exam Dec. 2023

MP Open School Board द्वारा माह दिसम्बर 2023 में आयोजित रुक जाना नहीं योजना परीक्षा 2023 (Ruk Jana Nahi Exam Dec. 2023) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. आप नीचे दी जा रही लिंक से कक्षा 10 वी / 12 वी का रिजल्ट देख सकते हैं. आप MP Board या ओपन बोर्ड दोनों में से किसी भी रोल नम्बर से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आज कक्षा 10 वी का रिजल्ट  किया गया, 12 वी का रिजल्ट घोषित कल ही घोषित किया गया था, कक्षा 10 वी / कक्षा 12 वी दोनों का रिजल्ट नीचे दी लिंक से देखा जा सकता है -

NEW Ruk Jana Nahi Exam Dec. 2023 Class 10th और 12th का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

रुक जाना नहीं योजना परीक्षा जून 2023 का रिजल्ट 

👉Ruk Jana Nahi Exam June 2023 Class 10th और 12th का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


Result : Ruk Jana Nahi ExamDec. 2022

Ruk Jana Nahi Exam Dec. 2022 Result - रुक जाना नहीं परीक्षा माह दिसम्बर 2022 का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Result : Ruk Jana Nahi Special Exam August 2021 & June 2022 

MP Open School Board द्वारा माह अगस्त 2021 में आयोजित रुक जाना नहीं योजना स्पेशल परीक्षा अगस्त 2021 (Ruk Jana Nahi Special Exam August 2021) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. आप नीचे दी जा रही लिंक से कक्षा 10 वी / 12 वी का रिजल्ट देख सकते हैं.

Ruk Jana Nahi Special Exam August 2021 का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Ruk Jana Nahi Special Exam June 2022 का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


रुक जाना नहीं परीक्षा दिसम्बर 2020 रिजल्ट -

रुक जाना नहीं योजना अंतर्गत द्वितीय चरण परीक्षा माह दिसम्बर 2020 का परीक्षा परिणाम (Ruk Jana Nahi Result) mpsos द्वारा घोषित कर दिया गया है. रुक जाना नहीं कक्षा 10 वी एवं 12 वी रिजल्ट देखने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -


Ruk Jana Nahi माह दिसम्बर 2020 परीक्षा (कक्षा 10 वी एवं 12 वी) का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Ruk Jana Nahi Exam August 2020 Result - Result वर्ष 2020 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षा  2020 में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए रुक जाना नहीं योजना अंतर्गत माह अगस्त 2020 में परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का रिजल्ट MP Open Board द्वारा आज घोषित कर दिया गया है. 
माह अगस्त 2020 कक्षा 10 वीं परीक्षा का परिणाम 25.24% रहा, कक्षा 10 वी में कुल 18102 विद्यार्थियों ने "रुक जाना नहीं योजना के तहत कर अपने उत्तीर्ण कर जीवन का महत्वपूर्ण एक वर्ष बचाकर पुनः उच्च शिक्षा हेतु अपना मार्ग प्रशस्त किया है। 
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in तथा मोबाइल एप mpsos पर अपने अनुक्रमांक के आधार पर देख सकते हैं।

Ruk Jana Nahi Result Link - रिजल्ट देखने की लिंक नीचे दी जा रही है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपना रोल नम्बर दर्ज कर रिजल्ट देख सकते हैं.

माइग्रेशन सर्टिफिकेट - MP Open Board द्वारा माह अगस्त 2020 परीक्षा के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट अपलोड कर दिए हैं, आप निचे डी लिंक से मापना माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं -

द्वितीय चरण परीक्षा दिसम्बर में - जो भी विद्यार्थी सफल नहीं हो पाये हैं उन्हें चिन्तित होने की आवश्यकता नहीं है। वे विद्यार्थी दिसम्बर माह में पुनः होने वाली परीक्षा हेतु एम पी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए सूचना  - इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों ने अपनी संस्था में अस्थाई , प्रवेश ले ही लिया होगा। यदि किसी कारण से वे प्रवेश नहीं ले पाये हैं तो शीघ्र ही प्रवेश प्राप्त कर 30 सितम्बर के पूर्व पुनः माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र., भोपाल नामांकन एवं ग्राह्यता हेतु संस्था के माध्यम से कार्यवाही करें। 

MP Open Board : Ruk Jana Nahi Result

मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद (mp open board) द्वारा रुक जाना नहीं योजना 2017 के प्रथम चरण तथा रुक जाना नहीं योजना 2016 के चतुर्थ चरण की परीक्षा एक साथ 19 जून 2017 से 3 जुलाई 2017 के मध्य आयोजित की गई थी। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा प्रथम चरण 2017 तथा चतुर्थ चरण 2016 का परिणाम दिनांक 22 जुलाई 2017 को घोषित कर दिया। माह दिसम्बर 2018 में आयोजित परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है।

Ruk Jana Nahin Yojna 2018 (RJNY Part 2) Exam Form

'रुक जाना नहीं योजना 2018' के द्वितीय चरण परीक्षा माह दिसम्बर 2018 में आयोजित की गई थी।

कितने विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए 

रुक जाना नहीं योजना 2018 के द्वितीय चरण में कक्षा 10 वी में कुल 22230 परीक्षार्थी तथा 12 वी की बोर्ड परीक्षा में कुल 25195 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा  रिजल्ट घोषित कर दिया।
कितना रहा रिजल्ट प्रतिशत

MP Open School Board द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कक्षा 10 में कुल 7392 तथा कक्षा 12 वी में 12373 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10 वी तथा कक्षा 12 वी का परीक्षा परिणाम क्रमशः 43.7% तथा 49% रहा।

कक्षा 10 वी

  • कुल आवेदन संख्या -  22230
  • उत्तीर्ण विद्यार्थी संख्या - 9735
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण संख्या - 65
  • द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थी - 2278
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थी - 7392

कक्षा 12 वी

  • कुल आवेदन संख्या -  25195
  • उत्तीर्ण विद्यार्थी संख्या - 12373
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण संख्या - 524
  • द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थी - 7864
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थी - 3985


 New  - Ruk Jana Nahi Exam December 2019 Result 

रुक जाना नहीं योजना परीक्षा दिसंबर - 2019 का रिजल्ट आप मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद की website - www.mpsos.nic.in पर देखे जा सकते हैं या आप नीचे दी गई link से भी आप Result देख सकते हैं।  mpsos द्वारा  कक्षा 10 वी एवं 12 वी दोनों का रिजल्ट भी उपलब्ध हो गया है। कक्षा सेलेक्ट कर रोल नम्बर दर्ज कर अपना रिजल्ट जान सकते हैं।

Ruk Jana Nahi  Exam December 2019 10th & 12th  Result link : 

"रुक जाना नहीं" योजना (कक्षा 10 वी एवं 12 वी) अंतर्गत माह दिसंबर 2019 में आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जानने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए 
Migration Certificate 
रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत 2016 से अभी तक आयोजित सभी परीक्षाओं का परिणाम जानने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -
>>>Ruk Jana Nahi Exam Result : 'रुक जाना नहीं योजना' परीक्षा का रिजल्ट जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए>>>

दिसम्बर 2017 में आयोजित परीक्षा का रिजल्ट घोषित :
Ruk Jana Nahi दिसम्बर, 2017 परीक्षा का रिजल्ट mpsos द्वारा घोषित कर दिया गया है, यह रिजल्ट आप mp open school की website -  mpsos.nic.in पर देख सकते हैं। आप नीचे दी जा रही link से भी रिजल्ट देख सकते हैं -


Result : Ruk Jana Nahi Exam June 2018 
👉Result :  Ruk Jana Nahi Exam - June 2018 
मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड द्वारा माह जून 2018 में आयोजित "रुक जाना नहीं" परीक्षा कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी दोनो का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जून माह में आयोजित कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी का रिजल्ट देखने के लिए निचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए (कक्षा चुनकर रोल नम्बर दर्ज कीजिए)  -

Ruk Jana Nahi Yojana - 2018 Admit Cardप्रवेश पत्र : द्वितीय चरण परीक्षा माह दिसम्बर 2018 


माह दिसम्बर 2019 में आयोजित होने वाली "रुक जाना नहीं" योजना  (द्वितीय चरण परीक्षा) के प्रवेश पत्र अब उपलब्ध हो गए हैं, प्रवेश पत्र आप नीचे दी लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

>>>Download Ruk Jana Nahi Exam Admit Card 

Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर पाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।



कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.