Header Ads

MP Board High School और Higher Secondary Exam - 2017 के आवेदन पत्रों में सुधार 15 नवम्बर 2016 तक

MP Board High School और Higher Secondary Exam - 2017 के आवेदन पत्रों में सुधार 15 नवम्बर 2016 तक 


माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा वर्ष 2017 की हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए online भरे गए आवेदन पत्रों एवं नामांकन आवेदन पत्रों  में सुधार का अवसर दिया जा रहा है । मण्डल परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी आदेश क्रमांक/48/परीक्षा समन्वय/2016 भोपाल, दिनांक 24 अक्टूबर 2016 द्वारा इस सम्बन्ध निर्देश जारी किए गए । यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं ।


माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा त्रुटि सुधार की यह अनुमति दिनांक 15 नवम्बर 2016 तक प्रदान की गई है । यह त्रुटि सुधार संस्था प्राचार्य के माध्यम से उसी कियोस्क से किए जा सकेंगे, जिस कियोस्क से परीक्षा / नामांकन हेतु आवेदन किया गया था । यह सुधार पूर्व में भरी गई जानकारियों का सम्पूर्ण डाटा परिवर्तित किए बिना, लिपिकीय त्रुटियों को संस्था में उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर संस्था प्राचार्य के प्रमाणीकरण के आधार पर किया जा सकेगा । साथ ही कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में विषय संशोधन, अतिरिक्त विषय जोड़ने / हटाने (शुल्क का अतिरिक्त भुगतान करने पर) की भी सुविधा दी गई है । यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं ।




उपरोक्तानुसार त्रुटियों में सुधार के लिए दिनांक 15 नवम्बर 2016 तक अनुमति प्रदान की गई है । मण्डल परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी आदेश के अनुसार परीक्षा आवेदन पत्रों एवं नामांकन फार्म में त्रुटि सुधार उपरांत संस्था प्राचार्य कियोस्क से नॉमिनल रोल प्राप्त कर इस आशय का प्रमाणीकरण करेंगे कि कोई त्रुटि शेष नहीं है । इसके बाद नॉमिनल रोल की एक प्रति समन्वयक संस्था में दिनांक 21/11/2016 तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे । समन्वयक संस्था में जमा हुए नॉमिनल रोल संभागीय अधिकारी एग्जाई कर मण्डल मुख्यालय के परीक्षा कक्षों में दिनांक 30/11/2016 तक भेजना सुनिश्चित करेंगे ।


इस सम्बन्ध में जारी आदेश download करने के लिए यहाँ click कीजिए ।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा वर्ष – 2016-17 के लिए High School एवं Higher Secondary परीक्षा हेतु New Blue Print जारी किया है. वैसे गत सत्र में भी mpbse ने प्रश्न पत्र के स्वरूप (Blue Print) में परिवर्तन किया था किन्तु बीच सत्र में किया गया परिवर्तन वापस ले लिया गया था और परीक्षा पुराने Blue Print के आधार पर ही हुई.



इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल (mp board) ने नया सत्र ( सत्र – 2016-17 ) प्रारम्भ होने के पूर्व ही कक्षा 9 से 12 वीं हेतु प्रश्न पत्र का नया स्वरूप जारी कर दिया. इस बार 6 अंक के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को हटा दिया गया है तथा 3 अंक के प्रश्न रखे गए हैं.
New Blue Print For Year 2016-17

New BLUE PRINT OF QUESTION PAPER M.P. Board : माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा सत्र 2016-17 की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों के नए ब्लू प्रिंट की जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए ।




Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियाँ है, septadeep.blogspot.com पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए ।


यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।                          
Gyan Deep को Twitter पर follow करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए ।


Gyan Deep
9755801181  

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.