Header Ads

Admit Card - MP State Eligibility Test (SET) : राज्य पात्रता परीक्षा – 2024 के लिए प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

MP STATE ELIGIBILITY TEST, ASSISTANT PROFESSOR RECRUITMENT, MPPSC, सहायक प्राध्यापक पात्रता, set ,SET

Download Admit Card MP State Eligibility Test (SET) – 2024 

सहायक प्राध्यापक पदों हेतु राज्य पात्रता परीक्षा – 2024 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) पदों पर भर्ती हेतु “राज्य पात्रता परीक्षा – 2022” का कर्यक्रम जारी कर दिया गया है.  SET इस परीक्षा का पैटर्न UGC द्वारा आयोजित की जाने वाली National Eligibility Test ( NET )राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NETनेट) जैसा ही रखा गया है. यह परीक्षा ऑनलाइन विधि से आयोजित की जाएगी.

Admit Card State Eligibility Test SET 2022

म. प्र. राज्‍य पात्रता परीक्षा 2022 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

List Of Subjects For MP SET - 2024

राज्य पात्रता परीक्षा विश्वविध्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुमोदित कुल 36 (छत्तीस) विषयों में आयोजित की जा रही है. ये विषय इस प्रकार है-

  1. Chemical Sciences  केमिकल साइंसेज
  2. Commerce वाणिज्य 
  3. Economics अर्थशास्त्र 
  4. English अंग्रेजी 
  5. Geography भूगोल 
  6. Hindi हिंदी 
  7. History इतिहास 
  8. Home Science गृह विज्ञान 
  9. Law विधि 
  10. Library and Information Science पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान 
  11. Life Sciences जीव  विज्ञान
  12. Mathematical Sciences गणितीय विज्ञान 
  13. Philosophy दर्शनशास्त्र 
  14. Physical Education शारीरिक शिक्षा 
  15. Physical Sciences भौतिक विज्ञान
  16. Political Science राजनीती विज्ञान
  17. Psychology मनोविज्ञान
  18. Sanskrit संस्कृत 
  19. Sociology समाजशास्त्र 
  20. Yoga योग
आवेदन की अंतिम तिथि 

परीक्षा हेतु आवेदन ऑनलाइन भरे जायेंगे जिसकी शुरुआत 27/01/2023 से होगी तथा आवेदन की अंतिम तिथि 26/02/2023 (दोपहर 12 बजे तक) तक निर्धारित की गई है. Online आवेदन www.mppsc.mp.gov.in  पर भरे जा सकेंगे. आवेदन में त्रुटि सुधार  01/02/2023 से 28/02/2023 दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे. त्रुटि सुधार सत्र रु. 50/- त्रुटि सुधार शुल्क देय होगा.

आवेदन शुल्क  :  

अनारक्षित श्रेणी के लिए – रु. 500/-

केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर को छोड़कर) एवं निशक्त जन – रु. 250/- 

परीक्षा तिथि एवं परीक्षा शहर

यह परीक्षा प्रदेश के 12 शहरों इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल, खरगोन और रतलाम  में आयोजित की जाएगी.

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :

अभ्यर्थी केंद्रीय अधिनियम या राज्य अधिनियम द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग , 1956 (अधिसूचना क्रमांक 03 सन 1956) के अधीन विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अथवा स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होने पर ही पात्र होगा। अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु स्नातकोत्तर उपाधि में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित श्रेणी (केवल मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर को छोड़कर तथा निःशक्तजनों अभ्यर्थियों) हेतु 50 प्रतिशत अंक अर्जित करना आवश्यक है।

ऐसे अभ्यर्थी जो स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है तथा जिनका अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है वे सभी प्राविधिक रूप से परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह है, किन्तु उन्हें पात्र होने पर भी अर्हता प्रमाण-पत्र तभी प्रदान किया जा सकेगा, जब सेट परीक्षा परिणाम घोषित होने के दो वर्ष में अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु स्नातकोत्तर उपाधि में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित श्रेणी (केवल मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर को छोड़कर तथा निःशक्तजनों अभ्यर्थियों) हेतु 50 प्रतिशत अंक अर्जित करने के अभिलेख प्रकोष्ठ में प्रस्तुत कर सकेंगे अन्यथा उन्हें अनर्ह घोषित किया जाएगा।

स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध में अध्ययनरत या स्नातकोत्तर (चार सेमेस्टर का पाठ्यक्रम) प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत अभ्यर्थी सेट परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पात्र नहीं है।

19 सितम्बर, 1991 से पूर्व पी. एच. डी. डिग्री प्राप्त अभ्यर्थियों को स्नातकोत्तर में 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी। अधिक विवरण के लिए आयोग द्वारा जारी नियम देखें।

परीक्षा योजना 

पात्रता परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे. प्रथम प्रश्न पत्र शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता (Teaching and Research Aptitude) का होगा. इसमें कुल 50 प्रश्न होंगे अभ्यर्थी को 50 प्रश्नों के उत्तर अंकित करना है. 

द्वितीय प्रश्न पत्र (चयनित विषय  प्रश्न पत्र) - इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे तथा सभी अनिवार्य रहेंगे. इस बार तृतीय प्रश्न पत्र को द्वितीय प्रश्न पत्र में समाहित कर दिया गया है।

 (चयनित विषय का द्वितीय प्रश्न पत्र) – कुल प्रश्न ७५ तथा सभी अनिवार्य रहेंगे.
प्राध्यापक की पात्रता के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र में  सम्मिलित रूप से 40 प्रतिशत  अंक लाना अनिवार्य होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न पत्र में सम्मिलित रूप से 35 प्रतिशत  अंक लाना अनिवार्य है.
परीक्षा सम्बन्धी विस्तृत निर्देश, आयु सीमा, योग्यता आदि के बारे में जानने तथा निर्धारित पाठ्यक्रम की जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -
⬛ STATE ELIGIBILITY TEST - 2022
Result - State Eligibility Test - 2018
(राज्य पात्रता परीक्षा (SET) – 2018 का प्राविधिक  परीक्षा परिणाम घोषित) 

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ‘राज्य पात्रता परीक्षा (SET) – 2018’ का परिणाम (प्राविधिक) जारी कर दिया गया है. राज्य पात्रता परीक्षा (SET) – 2018,  दिनांक 17-01-2019 से 24-01-2019 तक अनिवार्य प्रश्न पत्र (प्रथम) तथा समस्त 19 ऐच्छिक विषयों (द्वितीय प्रश्न पत्र) में आयोजित की गई थी.  रान्य पात्रता परीक्षा प्रकोष्ठ (MPPSC) द्वारा दिनांक 05 अप्रैल 2019 को जारी सेट परीक्षा परिणाम (प्राविधिक) में विषयवार एवं श्रेणीवार दोनों प्रश्न पत्रों में सम्मिलित रूप से अर्ह 06 प्रतिशत अभ्यर्थियों को तथा ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें श्रेणीवार अंतिम चयनित अभ्यर्थी के समान अंक प्राप्त हुए हैं, को राज्य पात्रता परीक्षा की अर्हता सूची में सम्मिलित किया गया है. राज्य पात्रता परीक्षा – 2018 के प्राविधिक पात्र अभ्यर्थियों की संख्या, अभ्यर्थियों के विषयवार कट ऑफ अंक भी जारी किए गए हैं.
SET Exam : Know Your Score in first paper. राज्य पात्रता परीक्षा - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी की Model Answer Sheet. जानिए प्रथम प्रश्नपत्र में क्या रहा आपका स्कोर ?
How To Learn English at home ? Hello English : Learn English अंग्रेजी सीखने के लिए एक बेहतरीन एप्प. "सरल गतिविधियों के माध्यम से अपने मोबाइल पर अंग्रेजी सीखिए"

CPCT मध्य प्रदेश शासन की एक नई पहल है जिसके माध्यम से शासकीय विभागों में नियुक्ति के लिए कंप्यूटर निपुणता का आंकलन कर निपुणता को प्रमाणित किया जाता है । सीपीसीटी एक कंप्यूटर ज्ञान आधारित परीक्षा है जो सरकारी नौकरियों में नियमित गतिविधि के लिए आवश्यक कौशल का आंकलन करती है।

सीपीसीटी परीक्षा में भाग लेकर प्राप्त होने वाले स्कोर कार्ड का प्रयोग मध्य प्रदेश शासन की विभिन्न सेवाओं के लिए किया जा सकता है ।

COMPUTER PROFICIENCY CERTIFICATION TEST कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा CPCT

Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए।

यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी Whatsapp पर भी मिले तो Please Gyan Deep के Groupको Join कीजिए ।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.