Header Ads

MP Education Portal पर प्राथमिक शालाओं एवं माध्यमिक शालाओं की अतिशेष शिक्षकों (Surplus Teachers List)की सूची जारी

Education Portal पर प्राथमिक शालाओं एवं माध्यमिक शालाओं की अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी Eeducation Portal पर प्राथमिक शालाओं एवं माध्यमिक शालाओं की अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी 



Primary/Middle Schools with SURPLUS Teachers 

Education Portal पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में युक्तियुक्तकरण हेतु अतिशेष शिक्षकों (Primary/Middle Schools with SURPLUS Teachers) की सूची जारी कर दी गई.

सूची के साथ जो नियम दिए गए है उसके अनुसार सूची का उद्देश्य आर टी ई के नियमों के अनुकूल सभी स्कूलों में शिक्षकों की सुविधा उपलब्ध कराना है. युक्तियुक्तकरण के माध्यम से अतिशेष शिक्षकों को कमी वाली शालाओं में पदस्थ किया जाएगा. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं।

School Education Department और Tribal Welfare Department दोनों के लिए प्राथमिक शालाओं तथा माध्यमिक शालाओं के SURPLUS (EXTRA) teachers की जानकारी education portal पर देखी जा सकती है  ।

MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए portal पर अतिशेष शिक्षकों की जानकारी देखने की डायरेक्ट link आगे दी जा रही है. 





आप जैसे ही दी गई link पर click करेंगे तो आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमे आपको चार विकल्प –

●जिला – यहाँ click करके आप अपना जिला चुने.


●विकास खंड  - इसमें आप अपना विकास खण्ड चुने.


●विभाग – यहाँ तीन विकल्प मिलेंगे – सभी विभाग , School Education Department और Tribal Welfare Department कोई एक चुने.


●स्कूल का वर्ग – Middle School (माध्यमिक), Primary School (प्राइमरी) में से अपना वर्ग चुने 



चारों विकल्पों के चयन के बाद निचे दिए बटन  “View Schools with sirplus teachers in PDF / स्कूल की सूची PDF फॉरमेट में देंखे पर click करने पर .

Surplus Teachers (अतिशेष शिक्षकों) की स्कूल वार जानकारी आपके सामने होगी. कुछ लोगों ने मैसेज करके बताया कि link ओपन नहीं हो रही या blank लिस्ट आ रही है, हमने चेक किया लिंक ओपन हो रही है तथा कभी-कभी किसी ब्राउज़र में पीडीएफ की बजाय .aspx फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाती है। ये फॉर्मेट मोबाइल पर सपोर्ट नहीं करता। हमारा सुझाव है कि आप अन्य ब्राउज़र में ओपन कीजिए।


इसमें केवल संख्या प्रदर्शित हो रही है यदि आप पदस्थ शिक्षकों की जानकारी चाहते हैं तो डाउनलोड की गई पीडीएफ में Teachers की संख्या नीले कलर में अंडरलाइन की हुई शो हो रही है उस संख्या पर क्लिक कर किसी ब्राउज़र में ओपन कीजिए, पदस्थ शिक्षकों की जानकारी शो हो जाएगी।
New list of atishesh Teachers on primary school

NEW LIST : जानिए किसका नाम है अतिशेष की नई सूची में - प्राथमिक शालाओं में अतिशेष शिक्षकों की नई सूची दिनांक 17/07/2017 (NEW List of Surplus Teachers in Primary Schools)



अतिशेष शिक्षकों की जानकारी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए -

अतिशेष शिक्षकों की जानकारी (Primary/Middle Schools with SURPLUS Teachers) केे लिए यहाँ क्लिक कीजिए।


M.P. High School and Higher Secondary Result - 2017 will be declared on 12/05/2017 at 9:30 AM. 
कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का रिजल्ट जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

Education Portal पर Surplus Teachers
अतिशेष शिक्षकों की जानकारी कैसे देखें, इसकी
पूरी प्रोसेस देखने के लिए आप हमारे YouTube
चैनल पर वीडियो भी देखिए। अतिशेष शिक्षकों की
जानकारी देखने सम्बन्धी वीडियो देखने के लिए
नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -

https://youtu.be/lF-1_nvLwdQ

जानिए किसका नाम है अतिशेष में यहाँ " click कीजिए " - प्राथमिक शालाओं में अतिशेष शिक्षकों की सूची (List of Surplus Teachers in Primary Schools) MP Education : शिक्षकों को मिलेंगे 
sd card खरीदने हेतु Rs. 500 अधिक जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -



https://septadeep.blogspot.in/2017/04/mp-education-sd-card-rs-500.html?m=0

ये जानकारियाँ भी देखिए -



3. Know Your Unique ID अपनी यूनिक आई डी जानिए Education Portal MP.

Tracking the dispatch status for PRAN (in Hindi). PRAN Number या PRAN Card की स्थिति जानिए।
https://septadeep.blogspot.in/2017/03/tracking-dispatch-status-pran-in-hindi.html?m=0



Gyan Deep पर विजिट करने के लिए Thanks, आपको Gyan Deep की जानकारियां उपयोगी लगे तो share जरूर कीजिए।

Septa Deep

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.