Header Ads

MP Education : शिक्षकों को मिलेंगे sd card खरीदने हेतु Rs. 500


MP Education : शिक्षकों को मिलेंगे sd card खरीदने हेतु ₹500

 MP Education Gyan Deep : शिक्षकों को मिलेंगे SD Card हेतु ₹500

मध्यप्रदेश में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों को sd card खरीदने हेतु ₹500 दिए जाएंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक  / राशिके / पापु / 2017 / 779 भोपाल दिनांक 31/03/2017 के द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया। 



राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार कक्षा शिक्षण में ICT का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थ समस्त शिक्षकों को Teachers Grant के प्रावधानित बजट से sd card क्रय करने हेतु प्रति शिक्षक ₹500 की राशि दी जाएगी।

RSK के अनुसार इस प्रावधानित राशि से सम्बन्धित शिक्षक को 16 gb का एक SD card खरीदना होगा. साथ ही दिए गए प्रारूप में sd कार्ड क्रय करने का   स्व घोषणा पत्र देना होगा। इस घोषणा पत्र में शिक्षक द्वारा 16 gb का sd card खरीदने के विवरण के साथ ही इस memory card का उपयोग शिक्षण सामग्री के रूप में कक्षा शिक्षण में उपयोग करने सम्बन्धी घोषणा भी करनी होगी। 

घोषणा पत्र का प्रारुप तथा आदेश की जानकारी इसी पोस्ट मे आगे दी  गई है।

sd card का प्रयोग कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए किया जाएगा। इसके अंतर्गत राज्य शिक्षा केन्द्र से सी.डी. के माध्यम से सामग्री DPC कार्यालय को प्रेषित की जाएगी जिसे विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय BRC के माध्यम से शिक्षकों को उपलब्ध कराया जाएगा।



इसके साथ ही online भी सामग्री प्राप्त की जा सकती है। निम्न website से सामग्री प्राप्त की जा सकती है -

●educationportal.mp.gov.in/knowledgehub/

● nroer.gov.in

● nlist.inflibnet.ac.in

● https://ndl.iitkgp.ac.in


  इसके अतिरिक्त शिक्षक अन्य Open Resources से video आदि भी प्राप्त कर सकते हैं।

राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक / राशिके / पापु / 2017 / 779 भोपाल दिनांक 31/03/2017 के द्वारा इस संबंध में आदेश डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए ।



ये जानकारियाँ भी देखिए -



3. Know Your Unique ID अपनी यूनिक आई डी जानिए Education Portal MP.

Tracking the dispatch status for PRAN (in Hindi). PRAN Number या PRAN Card की स्थिति जानिए।
https://septadeep.blogspot.in/2017/03/tracking-dispatch-status-pran-in-hindi.html?m=0



कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.