Header Ads

MP Education : Setup For PS, M.S., H.S. & H.S.S. माध्यमिक शालाओं तथा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में पद संरचना

Teachers Setup in MP Education Department
New Setup for PS/MS & HS/HSS

स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की शालाओं में स्वीकृत पदों से आधिक्य शिक्षक वाली शालाओं से शिक्षकों की कमी वाली शालाओं में शिक्षकों की पदस्थापना की प्रक्रिया (युक्तियुक्तकरण" की प्रक्रिया) की जानकारी आपको पिछली पोस्ट में दी गई थी। 

आज की जानकारी प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं तथा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में पद संरचना के बारे मे है। 

यहाँ यह सामान्य जानकारी दी जा रही है, इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश की लिंक इस पोस्ट के अंत मे दी गई है। जिसके द्वारा आप पद संरचना सम्बन्धी आदेश  पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।

प्राथमिक विद्यालय पद संरचना (कक्षा 1 से 5)

बच्चों की संख्या 60 तक 02 शिक्षक 

बच्चों की संख्या 61 से 90 तक 03 शिक्षक 

बच्चों की संख्या 91 से 120 तक 04 शिक्षक

बच्चों की संख्या 121 से 200 तक 05 शिक्षक

Primary School Setup : प्राथमिक विद्यालय पद्संरचना आदेश के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Middle School Setup 

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग  आदेश क्रमांक एफ 27-3 / 2012 / 20-2 भोपाल दिनांक 11/05/2016 द्वारा कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षा देने वाली शालाओं में शिक्षकों की पद संरचना इस प्रकार स्वीकृत की गई है-

शिक्षा का  अधिकार अधिनियम (RTE) के प्रावधान के अनुसार  माध्यमिक शाला में शिक्षकों की संख्या –

1. न्यूनतम तीन शिक्षक (प्रत्येक कक्षा के लिए एक)

35 बच्चों पर न्यूनतम एक शिक्षक 

2. विषयवार संख्या :- छात्र-शिक्षक अनुपात के अनुसार शिक्षकों की विषयवार संख्या निम्नानुसार होगी –

● प्रथम तीन शिक्षक 

1. विज्ञान एवं गणित (गणित विषय सहित विज्ञान)

2. भाषा (अंग्रेजी)

3. सामाजिक विज्ञान 

● छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर शिक्षकों की संख्या अधिक होने पर 

1. भाषा (संस्कृत/उर्दू/मराठी/गुजरती)

2. विज्ञान (जीव विज्ञान)

3. सामाजिक विज्ञान(हिन्दी विषय सहित सामाजिक विज्ञान)

यदि छात्र-शिक्षक अनुपात के अनुसार शिक्षकों की संख्या 6 से अधिक हो तो शिक्षक पद की पूर्ति के लिए उपरोक्त क्रम की पुनरावृत्ति होगी. 

Middle School Setup : माध्यमिक शालाओं के लिए पद संरचना आदेश 

HS एवं HSS Setup

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल के आदेश क्रमांक 27-2 / 2013 / 20-2 भोपाल, दिनांक 11-03-2013 के अनुसार नए हाई स्कूल एवं समस्त हायर सेकेण्डरी स्कूलों नवीन पद संरचना –

(1) हायर सेकेण्डरी स्कूल मात्र विज्ञान संकाय के साथ (कक्षाएं 9 वी से 12 वी हाई स्कूल सहित 6 वर्ग तक के लिए)

New Setup - HSS

स.क्र.
विषय
पदों की संख्या
स्तर /श्रेणी
1
-
01
प्राचार्य, हायर सेकेण्डरी स्कूल
2
गणित
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1
3
हिन्दी
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1
4
अंग्रेजी
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1
5
जीव विज्ञान
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1
6
सामाजिक विज्ञान
01
इतिहास/राज. शास्त्र
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1
7
संस्कृत/उर्दू
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1
8
भौतिक
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1
9
रसायन
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1














(2) विज्ञान संकाय में अतिरिक्त वर्ग होने पर -

स.क्र.
विज्ञान संकाय में अतिरिक्त वर्ग होने पर
विषय
पदों की संख्या
स्तर
1
01 से 02 अतिरिक्त वर्ग होने पर
गणित
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1
अंग्रेजी
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1
2
03 से 04 अतिरिक्त वर्ग होने पर
उपरोक्तानुसार एवं हिन्दी एवं संस्कृत/उर्दू
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1

(3) हायर सेकेण्डरी स्कूल (विज्ञान के अलावा कला संकाय होने पर प्रस्तावित अतिरिक्त पद)


स.क्र.
सामाजिक विज्ञान समूह
पदों की संख्या
स्तर
1
इतिहास/राजनीति शास्त्र/समाज शास्त्र (उस विषय का व्याख्याता लिया जाएगा जो पूर्व में नहीं है)
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1
भूगोल/अर्थशास्त्र (उस विषय का व्याख्याता लिया जाएगा जो पूर्व में नहीं है)
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1

(4) अन्य संकाय जैसे वाणिज्य / कृषि / गृह विज्ञान स्वीकृत होने पर पूर्वानुसार पृथक से विषय विशेष के दो व्याख्याता के पद स्वीकृत होंगे. 

भविष्य में खोले जाने वाले हाई स्कूल (High School) के लिए प्रस्तावित पद संरचना –

एक वर्ग में सामान्यतः 30 परन्तु अधिकतम 45 विद्यार्थी अध्ययनरत रहेंगे। भविष्य में उन्नयन किए जाने वाले सभी हाई स्कूलों में व्याख्याता / वरिष्ठ अध्यापक / संविदा शाला शिक्षक वर्ग - 1 के पद निर्मित किए जाना प्रस्तावित है जिससे हाई स्कूल के बच्चों को उच्चतर गुणवत्ता एवं योग्यता के शिक्षकों से शिक्षण प्राप्त हो सके।

(1) भविष्य में खोले जाने वाले हाई स्कूल HS) 6 वर्ग तक के लिए.

स.क्र.
विषय
पदों की संख्या
स्तर
1

01
प्राचार्य, हाई स्कूल
2
गणित
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1
3
हिन्दी
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1
4
अंग्रेजी
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1
5
विज्ञान (जीव विज्ञान)
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1
6

सामाजिक विज्ञान
इतिहास/राजनीति शास्त्र
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1
7
संस्कृत/उर्दू
01
व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/सं.शा.शि. श्रेणी – 1
8
गणक
01

9
सहायक ग्रेड – 3
01
संविदा पर
10
शाला प्रबंधन

6 हजार मासिक प्रति शाला

(2) प्रत्येक अतिरिक्त वर्ग के लिए अधिकतम अतिरिक्त 45 विद्यार्थियों  पर अतिरिक्त पद विषयवार-

अतिरिक्त वर्ग
विषय
पद संख्या
01 अतिरिक्त वर्ग होने पर
गणित
01
02 अतिरिक्त वर्ग होने पर
दूसरा पद अंग्रेजी
01
03 अतिरिक्त वर्ग होने पर
तीसरा पद विज्ञान (रसायन)
01
04 अतिरिक्त वर्ग होने पर
चौथा पद हिन्दी
01
05 अतिरिक्त वर्ग होने पर
पांचवा पद सामाजिक विज्ञान
(भूगोल/अर्थशास्त्र)
01
06 अतिरिक्त वर्ग होने पर
छठा पद संस्कृत/उर्दू यथा स्थिति
01

Gyan Deep Sri Suresh Yadav Ji Ratlam (Adhyapak) का आभारी है जिन्होंने पद संरचना के सम्बंध में जारी आदेश की प्रति हमे उपलब्ध कराई।

Middle School एवं High School , Higher Secondary School की पद संरचना के विषय में जारी आदेश पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई link पर क्लिक कीजिए - 

New Setup For High School & Higher Secondary School (HS एवं HSS के लिए नवीन पद संरचना आदेश क्रमांक 27-2/2013/20-2 भोपाल दिनांक 11-03-2013 ।

    MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए थैंक्स. 

    Mobile के माध्यम से Shiksha Portal पर Students Profile Update कैसे अपडेट करें ? जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए। 

    Super 100 Yojana वर्ष 2022 : सुपर 100 योजना अंतर्गत वर्ष 2022 के लिए आवेदन एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी यहाँ देखिये

    Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

    Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

    MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

    कोई टिप्पणी नहीं

    Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.