Header Ads

Link your PAN CARD with Aadhar Number : अपने PAN Card को Aadhar Card से link कीजिए एक आसान तरीके से.

     Aadhar Number - PAN CARD Linking process.    
Link Your PAN CARD with Aadhar Number.
                

अपने PAN Card को Aadhar Card से link कीजिए एक आसान तरीके से. 

जैसा की आपको ज्ञात है आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा PAN Card को आधार कार्ड से link करना अनिवार्य किया गया है. 

ख़बरों के अनुसार इसके लिए 31 मार्च 2020 अंतिम तिथि निश्चित की गई है. अर्थात यदि आप 31 मार्च 2020 तक अपने पैन कार्ड को आधार नंबर से link नहीं करते है तो आपका PAN CARD Invalid हो सकता है.




पहले जो प्रोसेस बताई गई थी उसके अनुसार आपको PAN CARD को Aadhar Number से link करना है तो सबसे पहले आपको Online Income Tax e-file website में Register करना होता था. 

इसके लिए आपको सबसे पहले incometaxindiaefiling.gov.in website पर रजिस्टर करना होता है. इस प्रक्रिया में यदि PAN Card में दी गई जानकारी और Aadhar डाटाबेस की जानकारी में यदि कोई Details जैसे Name, DOB आदि Match न होने पर याने दोनों details में कोई अंतर होने पर linking नहीं हो पाएगी. इसके लिए जरुरी है कि आप अपनी आधार या पैन जानकारी को update करें ताकि दोनों जानकारी सामान हो.

इस Mismatch की समस्या के कारण आधार डाटा अपडेट के लिए अनेकों लोगों ने आवेदन किया. और work लोड बदने के कारण जानकारी समय पर अपडेट नहीं हो पा रही थी.




इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए Income Tax Department ने PAN Card से Aadhar Number link की प्रक्रिया को सरल बनाया है. 
नई प्रक्रिया के अनुसार आपको Income Tax e-file website में Register नहीं करना होगा. PAN CARD से Aadhar Number को link करने के लिए incometaxindiaefiling.gov.in website पर Home Page के अंतर्गत Services Menu के अंतर्गत Link Aadhar एक नई link ऐड की गई है.

Link Aadhar पर click करने पर एक विंडो ओपन होगी जिसमे आपको PAN, Aadhar Number तथा Name as per AADHAR दर्ज कर दिया गया Captcha Code लिख कर Link Aadhar बटन पर click करना होगा.

PAN CARD Aadhar Number Linking.


 यदि आपका डाटा मैच हुआ तो PAN Card से Aadhar Number सफलता पूर्वक link का मैसेज आ जाएगा. 





यहाँ एक विशेष नोट दिया गया है जिसके अनुसार यदि Date of Birth और  Gender पूरी तरह से मैच करते हैं और Name पूरी तरह से मैच नहीं करता है तो Aadhar OTP के द्वारा आधार link किया जाएगा.

देखिए Note:
●Please ensure the Date of Birth, Gender and Aadhar Number is as per Aadhar details to proceed further.

● If Date of Birth and Gender is fully matched and Name as per Aadhar is not exactly matched then the user has to additionally provide Aadhar OTP to proceed with partial name match.

आप अपने मोबाइल से भी PAN CARD से Aadhar Number को link कर सकते हैं।



ये भी देखिए -
How To Learn English at home ? Hello English : Learn English अंग्रेजी सीखने के लिए एक बेहतरीन एप्प. "सरल गतिविधियों के माध्यम से अपने मोबाइल पर अंग्रेजी सीखिए"

● PayTunes - Call Suniye Aur Paye Free Recharge कॉल सुनिए और पाइए फ्री recharge

● How To Convert Word or exel file In to pdf ? word ya exel file ko pdf me convert kaise karen ?

● Mobile और Tablet के लिए एक बेहतरीन सुविधा OTG - ON THE GO । जानिए क्या होता है OTG ?

● Mobile का Recycle Bin - मोबाइल से कोई फोटो , वीडियो , appsया अन्य कोई फ़ाइल गलती से डिलीट हो जाने की समस्या का हल

● facebook security Tips सुरक्षा उपाय - 4 अपने फेसबुक अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग का प्रयोग कर धोखाधड़ी से बचिए ।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.