Header Ads

Surplus Teachers : युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों की तृतीय पदांकन सूची दिनांक 04/12/2017 को जारी कर दी गई, देखिए सूची.

 तृतीय पदांकन सूची जारी -

Surplus Teachers : युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के अतिशेष  शिक्षकों की द्वितीय पदांकन सूची दिनांक 04/12/2017 को जारी कर दी गई.


युक्तियुक्तकरण परिपत्र - 13 : इन्दौर, जबलपुर, रीवा, आगर मालवा, उमरिया,देवास एवं सीधी के लिए तथा    दिनांक 01.09.2017 को जारी 37 जिलों की सूची  के शेष अतिशेष शिक्षकों के सम्बन्ध  में निर्देश 
तथा 
जबलपुर, उमरिया, रीवा, सीधी, आगरमालवा, देवास एवं इंदौर जिलों के  प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों की सूची:
Education Portal पर जबलपुर, उमरिया, रीवा, सीधी, आगरमालवा, देवास एवं इंदौर जिलों के  प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों की सूचि जारी कर दी गई है, सूची देखने की जानकारी आगे दी गई है.  



  
शालाओं में स्वीकृत शैक्षणिक पदों के अनुरूप पदस्थापना (युक्तियुक्तकरण) के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 19/09/2017 को परिपत्र – 13 जारी किया गया. परिपत्र – 13  दिनांक 11.04.2017 को जारी आदेश क्रमांक – 1 तथा समय – समय पर जारी निर्देशों के अनुक्रम में ही जारी किया गया है. शासन द्वारा दिनांक 17.07.2017 को जारी आदेश के अनुसार जिला सतना एवं 89 विकासखण्ड को छोड़कर शेष जिलों के लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी कर अभ्यावेदन प्राप्त करने एवं RFC (Request For Change दर्ज करने के निर्देश जारी किये गए थे. किन्तु कुछ कारणों से सात जिलों इन्दौर, जबलपुर, रीवा, आगर मालवा, उमरिया,देवास एवं सीधी को छोड़कर दिनांक 04.08.2017 को सूची जारी की गई थी एवं अतिशेष शिक्षकों से प्राप्त विकल्प अनुसार दिनांक 01.09.2017 को पदांकन सूची जारी की गई.



परिपत्र – 13 में निम्न के लिए युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही की सारणी जारी की गई –
·       सात जिलों इन्दौर, जबलपुर, रीवा, आगर मालवा, उमरिया,देवास एवं सीधी के लिए
·       दिनांक 01.09.2017 को जारी 37 जिलों की सूची के अनुसार पदांकन संस्था हेतु विकल्प न  देने वालों,
·       विकल्प देने वाले ऐसे अतिशेष शिक्षक जिनकी पदस्थापना विकल्प अनुसार नहीं हो पाई है तथा
·       ऐसे शिक्षक जिनकी पदस्थापना आवंटित शाला में रिक्त पद न होने अथवा उर्दू शाला, आश्रम शाला या अंग्रेजी शाला में पदांकित होने के कारण जारी नहीं किए गए हैं.



·        
युक्तियुक्तकरण परिपत्र – 13 के अनुसार समय सारणी


  1. 1)    जिला इन्दौर, जबलपुर, रीवा, आगर मालवा, उमरिया,देवास एवं सीधी की दिनांक 17.07.2017 को जारी अतिशेष सूची पर RFC (Request For Change) की कार्यवाही का संपादन.
    दिनांक 23.09.2017 तक

    2)    इन्दौर, जबलपुर, रीवा, आगर मालवा, उमरिया,देवास एवं सीधी जिलों की अंतिम सूची जारी करना.
    दिनांक 29.09.2017

    3)    इन्दौर, जबलपुर, रीवा, आगर मालवा, उमरिया,देवास एवं सीधी जिलों एवं 04.08.2017 को जारी 37 जिलों की अतिशेष सूची में विकल्प नहीं देने वाले अतिशेष शिक्षकों तथा दिनांक 01.09.2017 को जारी पदंकन सूची के अनुसार पदस्थापना नहीं होने पर ऐसे अतिशेष शिक्षकों को प्रदर्शित रिक्तियों में से अंतिम बार पदांकन  हेतु विकल्प का चयन की समयावधि.
    दिनांक 01.10.2017 से 09.10.2017


    4)    क्रमांक – 3 अनुसार अतिशेष शिक्षकों की पदंकन सूची education portal पर जारी करना.
    दिनांक 16.10.2017 


    युक्तियुक्तकरण तृतीय पदांकन सूची जारी -

    Surplus Teachers : युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों की द्वितीय पदांकन सूची दिनांक 04/12/2017 को जारी कर दी गई. 
     नीचे दी गई लिंक से आप युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत जारी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय तीनों पदांकन सूचियां देख सकते है। जिला, विकासखण्ड, पद, शाला का प्रकार आदि के चयन के साथ ही List Issue Date चुनकर पदांकन सूची देख सकते हैं। (तकनीकी समस्या से लिंक ओपन नहीं हो रही थी, इसके लिए क्षमा चाहते हैं, अब लिंक सही ओपन हो रही है)
    प्रथम सुची - 01/09/2017
    द्वितीय सूची - 17/10/2017
    तृतीय सूची - 04/12/2017
    युक्तियुक्तकरण अंतर्गत जारी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय  पदांकन सूची देखने के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए.

    5)    जिला शिक्षा अधिकारी / नियुक्तिकर्ता अधिकारी द्वारा परीक्षण उपरांत पदांकन आदेश जारी करना.
    दिनांक 25.10.2017

    6)    अतिशेष शिक्षकों द्वारा पदभार ग्रहण करना.
    दिनांक 31.10.2017 तक 
  2. नीचे दी गई लिंक से आप
प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी -

जबलपुर, उमरिया, रीवा, सीधी, आगरमालवा, देवास एवं इंदौर जिलों के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों की सूची आज दिनांक 04/10/2017 को  Education Portal पर अपलोड कर दी गई है.

Surplus Teachers in Primary Schools

प्राथमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों की सूची देखने के लिए नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक कीजिए, यहाँ आपको  प्राथमिक शालाओ मे अतिशेष शिक्षकों की सूची  तथा  प्राथमिक शालाओ मे रिक्त पदों की जानकारी ये दो जानकारियां मिलेगी.


Surplus Teachers in Middle Schools

माध्यमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों की सूची देखने के लिए नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक कीजिए, यहाँ आपको  "माध्यमिक शालाओ के लिए विषयमान अनुसार पदस्थ/अतिशेष /मानी गई अतिशेष की सूची" तथा  "माध्यमिक शालाओ के लिए विषयमान अनुसार पदस्थ एवं रिक्त स्थानों की सूची" ये दो जानकारियां मिलेगी. 

यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।                    




कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.