Header Ads

Patwari Exam Result : MP Patwari Recruitment Test – 2017 "पटवारी भर्ती परीक्षा" का रिजल्ट घोषित।

Patwari Recruitment Test Result 2017
Patwari Recruitment Test Result.Result : Patwari Bharti Pariksha – 2017
पटवारी भर्ती परीक्षा – 2017   दिसम्बर 2017 में सम्पन्न परीक्षा का Result  PEB द्वारा घोषित कर दिया गया है।
 जानिए पटवारी भर्ती परीक्षा के बारे में -

Professional Examination Board Madhya Pradesh द्वारा “पटवारी भर्ती परीक्षा – 2017” की Rule Book जारी कर दी गई। भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 28/10/2017 से प्रारम्भ होगी। आवेदन करने की संशोधित अंतिम तिथि 15/11/2017 रखी गई है। भर्ती परीक्षा माह दिसम्बर 2017 में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दिनांक 09/12/2017 से 31/12/2017 तक आयोजित होगी। पटवारी भर्ती परीक्षा के सम्बंध में सम्पूर्ण जानकारी के लिए जानकारी को अंत तक पढ़िए।



पटवारी भर्ती परीक्षा – 2017 प्रमुख बातें –

ऑनलाइन आवेदन पत्र -

  • ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथि – दिनांक 28/10/2017
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – दिनांक 15/11/2017

पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम
PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD, BHOPAL
Patwari  Recruitment Test - 2017
EXAMINATION RESULT

रिजल्ट जानने के लिए आपको लिंक दी जा रही है, जिसके माध्यम से आप रोल नम्बर और जन्मतिथि दर्ज कर अपना परिणाम जान सकते हैं.

आवेदन पत्र में संशोधन –

  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथि – 28/10/2017
  • आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि – 16/11/2017


परीक्षा शुल्क :

  • अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए - ₹500
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासियों के लिए) - ₹250

(कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु mponline का पोर्टल शुल्क ₹70 देय होगा, रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर्स के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क ₹40 देय होगा।)



आवश्यक न्यूनतम अर्हताएं :

  • शैक्षणिक योग्यता – पटवारी भर्ती हेतु अभ्यर्थी के पास “किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि” होना आवश्यक है।
  • CPCTपटवारी चयन परीक्षा हेतु CPCT स्कोर कार्ड हिन्दी टाइपिंग एवं कंप्यूटर दक्षता सहित उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। तथापि पटवारी भर्ती नियम 2017 में स्पष्ट किया गया है कि CPCT परीक्षा उत्तीर्ण न होने पर चयनित अभ्यर्थियों को CPCT परीक्षा नियुक्ति के पश्चात  अवधि 2 वर्ष के अन्दर उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा, अन्यथा नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी।
Online Exam for Patwari Recruitment
ऑनलाइन परीक्षा की समय सारणी :

ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 09/12/2017 से 31/12/2017 तक । परीक्षा दो पाली में संपन्न होगी। 

प्रथम पाली :
  • अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय – प्रातः 07:30 बजे 
  • महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय – प्रातः 08:50 से 09:00 बजे तक (10 मिनट)
  • उत्तर अंकित करने का समय : प्रातः 09:00 से 11:00 बजे तक (2 घण्टे)

द्वितीय पाली : 

  • अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय – दोपहर 01:30 बजे 
  • महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय – दोपहर 02:50 से 03:00 बजे तक (10 मिनट)
  • उत्तर अंकित करने का समय : दोपहर 03:00 से 05:00 बजे तक (2 घण्टे)


      Test Admit Card - पटवारी भर्ती परीक्षा - 2017 प्रवेश पत्र 

    इस बार प्रवेश पत्र दो भागों में डाउनलोड होगा ।अभी आपको TAC - I प्राप्त होगा, जिसमें Candidate की सामान्य जानकारी के साथ निम्न जानकारी होगी -
    Examination Date
    Examination Time
    Examination City
     TAC -II परीक्षा तिथि के तीन दिन पूर्व डाउनलोड हो सकेगा।

    Professional Examination Board, Bhopal द्वारा Patwari Recruitment Test - 2017 (Online Examination) के प्रवेश पत्र अपनी वेबसाइट www.vyapam.nic.in पर अपलोड कर दिए है। आप आगे दी जा रही लिंक से Admit Card डाउनलोड कर सकते है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको Application Number एवं Date of Birth दर्ज करना होगी।


    स्थानीय निवासी – अभ्यर्थी को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।

    आयु सीमा : 

    Excel To HTML using codebeautify.org मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासियों के लिए आयु सीमा में (आयु वर्षों में) :- अधिकतम छूट
    क्र. वर्ग म.प्र. लोक सेवा आयोग से भरे जाने वाले पदों (राजपत्रित / अराजपत्रित / कार्यपालिक) के लिए लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर के तृतीय/चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए
    1 पुरुष आवेदक (अनारक्षित वर्ग) 28+12=40 25+15=40
    2 महिला आवेदक (अनारक्षित वर्ग) 28+17=45 25+20=45
    3 पुरुष/महिला आवेदक (शासकीय/निगम/मण्डल/स्वशासी संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक) 28+17=45 25+20=45
    4 पुरुष/महिला आवेदक (आरक्षित वर्ग - अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग) 28+17=45 25+20=45
    5 पुरुष/महिला आवेदक (आरक्षित वर्ग -शासकीय/निगम/मण्डल/स्वशासी संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक) 28+17=45 25+20=45
    6 निःशक्तजन आवेदकों के लिए 28+17=45 25+20=45



    चयन परीक्षा में न्यूनतम अर्हता अंक :
    Patwari Recruitment Test 2017

    परीक्षा में केवल उन्ही अभ्यर्थियों के नाम सफल अभ्यर्थियों की सूची में सम्मिलित किए जाएंगे जिन्होंने निर्धारित कुल अंकों में से न्यूनतम अंक प्राप्त किए हो। न्यूनतम अर्हता अंक इस प्रकार है –

    • अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए चयन परीक्षा में  न्यूनतम अर्हता अंक – 50 प्रतिशत 
    • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा निःशक्त जन अभ्यर्थियों को चयन परीक्षा में न्यूनतम अर्हता अंक में 10 प्रतिशत छूट के बाद न्यूनतम अंक – 40 प्रतिशत
    वेतनमान : पटवारी पद हेतु वेतनमान रुपये 5200-20200+2100 ग्रेड पे





    चयन परीक्षा के सम्बंध में प्रोफेशल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी विस्तृत जानकारी यथा आरक्षण सम्बन्धी नियम, निरर्हताएं, जिलेवार रिक्त पदों की जानकारी, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का पाठ्यक्रम, मूल्यांकन पद्धति, चयन एवं नियुक्ति प्रक्रिया आदि की जानकारी के लिए Professional Examination Board Madhya Pradesh 

    यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।

    Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।                    


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.