Header Ads

NMMS Selected Students, NSP Portal पर online Registration Process कैसे करें? राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर नवीन पंजीकरण की जानकारी यहाँ देखिये

NSP Portal पर online  Registration Process कैसे करें? राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर नवीन पंजीकरण की जानकारी.
NSP Portal : New Registration Process

National Scholarship Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति योंजनाओं के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के माध्यम से आवेदन करना होता है. 

National Scholarship Portal पर National Means Cum Merit Scholarship (NMMS), बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना (BSPY) / National Scheme of Incentive to Girls for Secondary Education(NSIGSE), CENTRAL SECTOR SCHEME OF SCHOLARSHIPS FOR COLLEGE AND UNIVERSITY STUDENTS आदि स्कालरशिप / प्रोत्साहन योजनाओं  के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है, यदि आप nsp पोर्टल पर पहली बार किसी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

नवीन पंजीकरण (Fresh Registration) कैसे करें? इसकी सामान्य जानकारी आपको MP Education Gyan Deep द्वारा दी जा रही है, यह जानकारी श्री नीलेश मीना (अध्यापक), शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, होशंगाबाद द्वारा के द्वारा तैयार की गई है. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी. यदि आपको Gyan Deep की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया इसे ब्लॉग की link के साथ जरुर share कीजिए. 

Result NMMS 2022-23 :

NMMS Exam 2022-23 में चयनित विद्यार्थी 30/11/2023 तक nsp पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है, रिजल्ट की जानकारी पोस्ट में आगे दी गई है।

नवीन पंजीयन (Fresh Registration) के लिए दिशा निर्देश

New Registration के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर जाने से पूर्व आपको यह जानना जरुरी है कि रजिस्ट्रेशन के लिए कौन सी जानकारियां आवश्यक है. पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व आवेदक के शैक्षणिक और अन्य दस्तावेज जैसे आधार संख्या, नामांकन संख्या, बैंक पासबुक इत्यादि अपने पास रखें. 

जानिए NSP पोर्टल पर New Registration के अंतर्गत कौन-कौन सी जानकारियां दर्ज करनी होगी?

छात्रों की सहायता के लिए, पंजीकरण फॉर्म फ़ील्ड का संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है:

1. State of Domicile (निवास का राज्य) – यहाँ आपको अपना राज्य जहाँ के आप निवासी है, सेलेक्ट करना है. छात्र को आवंटित "Application ID" निवास राज्य पर आधारित होगा और आवंटित किए जाने पर इसे किसी भी परिस्थिति में बदला नहीं जा सकता है। nsp पोर्टल पर भविष्य में इसी Application ID का प्रयोग छात्रवृत्ति आवेदन हेतु करना है.  

2. Scholarship Category (छात्रवृत्ति श्रेणी) - छात्रवृत्ति योजनाएं चार प्रमुख Category में विभाजित हैं। छात्रों को अपनी कक्षा / पाठ्यक्रम के आधार पर सम्बंधित Category का चयन करना है, जिस कक्षा / पाठ्यक्रम में छात्र अध्ययनरत हैं। 

Scholarship Category इस प्रकार है -

  • Pre - Matric Scholarship Scheme (प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना) - यह छात्रवृत्ति योजना कक्षा 1 से कक्षा 10 तक पढ़ रहे छात्रों के लिए है।

  • Post - Matric Scholarship Scheme (पोस्ट - मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना) - यह छात्रवृत्ति योजना कक्षा 11 वीं, 12 वीं और उससे अधिक के अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए है जिसमें ITI, B.Sc., B. Com., B. Tech, Medical इत्यादि जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं।

  • Top Class Scholarship Scheme (शीर्ष श्रेणी छात्रवृत्ति योजना) - यह छात्रवृत्ति योजना भारत भर में शीर्ष स्तर के कॉलेजों जैसे IIT और IIM में अध्ययनरत Students के लिए है।

  • Merit cum Means (MCM) Scholarship Scheme (मेरिट सह मीन्स (एमसीएम) छात्रवृत्ति योजना) - यह छात्रवृत्ति योजना स्नातक स्तर की पढ़ाई और स्नातकोत्तर स्तर पर तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों के लिए है। 

3. Name of Student (छात्र का नाम) - पोस्ट मैट्रिक, टॉप क्लास और एमसीएम छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्र अपना नाम 10 वी बोर्ड अंकसूची में अंकित नाम के अनुसार नाम दर्ज करें.

4. Date of Birth (जन्म तिथि) - पोस्ट मैट्रिक, टॉप क्लास और एमसीएम छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्र  उनके शैक्षिक प्रमाणपत्रों (10 वी बोर्ड अंकसूची में अंकित जन्मतिथि) के अनुसार जन्म तिथि दर्ज करें।

5. Mobile Number (मोबाइल नंबर) – छात्र अपना सही और प्रमाणित मोबाइल नंबर प्रदान करें, क्योंकि nsp पोर्टल द्वारा छात्रवृत्ति संबंधित सभी सूचनाएं और वेरिफिकेशन इसी  मोबाइल नंबर पर भेजे जायेंगे.

(विशेष - पोस्ट मैट्रिक, टॉप क्लास और MCM छात्रवृत्ति योजना के मामले में एक पंजीकरण एक मोबाइल नंबर के साथ ही किया जाना चाहिए, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए, जहां Students के पास अपना मोबाइल नंबर नहीं है, वे अपने माता-पिता मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं, एक मोबाइल नम्बर केवल दो बच्चों की छात्रवृत्ति अनुप्रयोगों के लिए दिया जा सकता है।)

6. Email Id (ईमेल आईडी) – आवेदक छात्र अपनी सही और प्रमाणित ईमेल आईडी दर्ज करें, क्योंकि क्योंकि nsp पोर्टल द्वारा छात्रवृत्ति संबंधित सभी सूचनाएं और वेरिफिकेशन उनके इसी ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।

7. Identification Details (पहचान विवरण) - पहचान के लिए छात्रों को प्रदान किए गए निम्न पैरामीटर हैं जैसे कि:

  • Aadhar Number (आधार संख्या) - यदि छात्र आधार नम्बर को पहचान प्रमाण  के रूप में सेलेक्ट करते हैं, तो उन्हें आधार कार्ड पर प्रिंटेड के रूप में अपना नाम और 12 अंकों का Aadhar Number दर्ज करना होगा. छात्र के पास आधार नम्बर हैं आधार नम्बर से पंजीयन करना चाहिए,  क्योंकि छात्रवृत्ति वितरण के समय Aadhar seeded योग्य छात्रों को वरीयता दी जाएगी। यह तेजी से ट्रैक मोड में आधार भुगतान ब्रिज (एबीपी) के माध्यम से छात्र आधार से जुड़े बैंक खाते में छात्रवृत्ति राशि सीधे जमा करने में सक्षम होगा.

  • Bank A/C Number (बैंक खाता) - यदि छात्र पहचानकर्ता के रूप में बैंक खाता चुनते हैं, तो बैंक शाखा Bank IFSC Code, सक्रिय Bank A/C Number और बैंक के नाम मुद्रित पासबुक  की प्रति अपलोड करना होगी.

(पोस्ट मैट्रिक, टॉप क्लास और एमसीएम छात्रवृत्ति योजना के मामले में एक पंजीकरण एक बैंक खाता नम्बर के साथ किया जाना चाहिए, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए, जहां छात्रों के पास अपना स्वयं का बैंक खाता नम्बर नहीं है, वे अपने माता-पिता का बैंक खाता नम्बर  प्रदान कर सकते हैं,  किन्तु माता-पिता का खाता नम्बर  केवल बावजूद दो छात्रवृत्ति के लिए दर्ज किया जा सकता है.)

छात्र बैंक खाते का उपयोग पहचान प्रमाण  के रूप में करते हैं तो उन्हें "Aadhaar Enrolment Id" प्रदान करने की आवश्यकता होती है और Aadhaar Enrolment Id स्कैन प्रति अपलोड की जाती है। जब छात्रों को अपना आधार नंबर प्राप्त हो जाए तो उन्हें पोर्टल में अपडेट करना चाहिए। 

सफल रजिस्ट्रेशन उपरांत एक एप्लीकेशन ID प्राप्त होगी, दर्ज किए गए नंबर पर पर भी यह आई डी एवं पासवर्ड आयेगा जो छात्र की जन्मतिथि रहती है । जब इस एप्लीकेशन आई डी(यूजरनेम) और पासवर्ड (जन्मतिथि) द्वारा प्रथम बार fresh आवेदन हेतु लॉगिन किया जाएगा तो छात्र को अपना पासवर्ड चेंज करना होगा । नया पासवर्ड दोबारा दर्ज करके यह परिवर्तित हो जायेगा ।

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन के लिए आपको application id और पासवर्ड से nsp पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. 

National Means Cum Merit Scholarship Exam 2022-23 का परिणाम पूर्व में घोषित किया जा चुका है, चयनित विधतार्थी जो अभी कक्षा 9 वी में अध्ययनरत है National Scholarship Portal के माध्यम से छात्रवृत्ति हेतु दिनांक 30 November, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहाँ 2022-23 में आयोजित NMMS exam के रिजल्ट की जानकारी भी दे रहे हैं, चयनित छात्र 30/11/2023 तक nsp पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

NMMS Scholarship Exam 2022-23 Result - राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2022-23 का परिणाम घोषित, NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा का रिजल्ट यहाँ देखिये

Year 2017-18 Result

MP EDUCATION GYAN DEEP

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.