MP Mukhya Mantri E-Scooty Yojana Students List¬- शासकीय स्कूल में 12वीं में टॉप करने पर विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क ई-स्कूटी योजना के सम्बन्ध में आदेश जारी, जानिए किन्हें मिलेगी E-Scooty
MP CM Scooty Yojana for 12th Topper Students - मुख्यमंत्री बालिका-बालक स्कूटी योजना 2023 के सम्बन्ध में DPI दिशा-निर्देश (Order)
मुख्यमंत्री बालिका - बालक स्कूटी योजना
MP Govt. E-Scooty Yojana Order ¬- शासकीय स्कूल में 12वीं में टॉप करने पर विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क ई-स्कूटी योजना के सम्बन्ध में आदेश जारी, जानिए किन्हें मिलेगी E-Scooty
New - E-Scooty Yojana 2023 अंतर्गत पात्र Students की List देखने की Link पोस्ट में आगे दी गई है।
मुख्यमंत्री बालिका-बालक e-Scooty योजना 2024
मुख्यमंत्री बालिका-बालक E-Scooty Yojana 2024 के सम्बन्ध में अभी विभागीय आदेश जारी नहीं हुआ है, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जिला शिक्षा अधिकारीयों को VC में स्कूटी योजना सम्बन्धी तैयारी हेतु निर्देशित किया गया है, पात्र विद्यार्थी अपना लर्निंग लायसेंस बनवा लेवे.
आशा है शीघ्र ही इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी होंगे, आदेश जारी होने पर MP Education Gyan Deep द्वारा अपडेट दी जाएगी.
E-Scooty योजना वर्ष 2023 के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय. मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा E-Scooty योजना के सम्बन्ध में दिनांक 16/06/2023 को आदेश क्र./योजना/ई स्कूटी/2023-24/501 जारी किया गया है, E-Scooty योजना के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी दिशा निर्देश इस प्रकार है –
मुख्यमंत्री बालिका - बालक स्कूटी योजना अंतर्गत विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लॉगिग पर लिंक उपलब्ध कराई गई है उक्त लिंक के अंतर्गत आपको आपके जिले में संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में टॉप करने वाले बालक / बालिकाओं की जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध कराई जाना है जिसके संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश नीचे दिए गये है -
माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा सी - 2047 दिनांक 01 मार्च 2023
"शासकीय स्कूल में 12वीं में टॉप करने पर विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क ई-स्कूटी योजना"
योजना का स्वरूप – किन विद्यार्थियों को मिलेगी MP Govt. E-Scooty Yojana अंतर्गत मिलेगी ई-स्कूटी
MP Board School Topper Students E-Scooty Scheme
• छात्राऐं योजना अंतर्गत पात्र होगी जो प्रदेश के शासकीय हायर सेकेण्डरी शाला में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययन कर माध्यमिक शिक्षा मण्डल (एम.पी.बोर्ड) द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित हायर सेकण्ड्री (कक्षा 12वीं) में अपनी शाला में टॉप किया हो ।
Vimarsh Portal पर स्कूल लॉग इन शाला में सर्वोच्च अंक लाने वाली एक बालिका एवं सर्वोच्च अंक लाने वाला एक बालक का नाम दर्ज होगा
• विमर्श पोर्टल पर आर.एम.एस.ए. लॉगिन के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका - बालक स्कूटी योजना अंतर्गत शाला का डाईसकोड, शाला का नाम, मण्डल कोड एवं शाला का प्रकार अंकित किया जाना है। शाला के प्रकार में कन्या शाला / बालक शाला / सह-शिक्षा का चयन किया जाना है।
• शाला के छात्र-छात्राओं के नाम के साथ उनकी जन्मतिथि एवं कक्षा 12वीं के अंकसूची पर अंकित अनुक्रमांक एवं कुल प्राप्तांक दिये जाने है।
• इसके उपरांत शाला में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 01 छात्रा और 01 छात्र का नाम एवं मैरिट नं. अंकित किया जाना है।
उदाहरण - अगर शाला सह शिक्षा है तो कक्षा 12 वीं में किसी भी संकाय में सर्वोच्च अंक लाने वाली एक (01) बालिका एवं सर्वोच्च अंक लाने वाला एक (01) बालक जो कि शाला में प्रथम स्थान पर है (समस्त संकाय को सम्मिलित करते हुए) इस प्रकार कुल 02 दो छात्रों की जानकारी अंकित की जाना है अगर 01 से ज्यादा छात्रों के सर्वाधिक अंक समान है तो शाला स्तर पर सभी को ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी।
• सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं के माता-पिता का नाम एवं वर्तमान निवासरत पता भी अंकित किया जाना है।
• मुख्यमंत्री बालिका बालक स्कूटी योजना अंतर्गत निःशुल्क ई-स्कूटर अथवा आईसीईएस (मोटरराईढ) स्कूटर प्रदाय किये जाने हेतु यदि आपका ड्रायविंग लाईसेंस (उपलब्ध है, तो) ड्रायविंग लाईसेंस के नंबर को भी अंकित किया जाना है।
• यदि जानकारी गलत दर्ज हो गई है तो गलत रिकॉर्ड के सामने दिए गए चेक बॉक्स पर टिक करके ऊपर दिये गये Delete Selected Record लिंक बटन पर क्लिक कर जानकारी को हटायें।
उक्त जानकारी हायर सेकेण्डरी शाला प्राचार्य द्वारा विमर्श पोर्टल पर अपने लॉगिन से अंकित की जाएगी। जिसका प्रमाणीकरण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जावेगा ।
मुख्यमंत्री बालिका - बालक ई-स्कूटी योजना पात्र विद्यार्थियों की सूची
(MP CM E-Scooty Yojana Students List)
मुख्यमंत्री बालिका - बालक ई-स्कूटी योजना के लिए पात्र विद्यार्थियों की जिलेवार / स्कूलवार सूची देखने की लिंक नीचे दी जा रही है आप अपना District Select कर ई-स्कूटी योजना में पात्र विद्यार्थियों की सूची देख सकते हैं।
👉MP CM E-Scooty Yojana 2023 Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
MP CM Scooty Yojana for 12th Topper Students - मुख्यमंत्री बालिका-बालक स्कूटी योजना 2023 के सम्बन्ध में DPI दिशा-निर्देश (Order) यहाँ देखिये
MP Laptop Scheme Students List : प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत मेघावी विद्यार्थियों को मिलेंगे रूपये 25000/- , Laptop Yojana अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों की List यहाँ देखिये
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment