Header Ads

NSP Portal पर रजिस्ट्रेशन के बाद Scholarship Scheme हेतु Online Application की प्रक्रिया.


NSP Portal पर रजिस्ट्रेशन के बाद Scholarship Scheme हेतु Online Application की प्रक्रिया.

MP Education Gyan Deep की पिछली पोस्ट में आपने जाना कि National Scholarship Portal पर New Registration कैसे करें? यदि आप nsp पोर्टल पर पहली बार रजिस्ट्रेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो 'यहाँ क्लिक' कीजिए. पंजीयन के बाद Scholarship Scheme  हेतु Apply करने की प्रक्रिया के बारे में यह जानकारी श्री नीलेश मीना (अध्यापक) शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, होशंगाबाद द्वारा तैयार की गई है. 

National Scholarship Portal पर रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र अपनी Application ID और पासवर्ड से nsp पोर्टल पर लॉग इन कर अपने से सम्बंधित छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लॉग इन के बाद Scholarship Scheme का चयन करना है. 

NSP Portal पर रजिस्ट्रेशन के बाद Scholarship Scheme हेतु Online Application की प्रक्रिया.

छात्रवृत्ति हेतु आवेदन में छात्र को निम्न जानकारी दर्ज करनी होगी - 

पिता का नाम, माता का नाम, वार्षिक आय (छात्रवृत्ति आवेदन में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र के अनुसार "वार्षिक पारिवारिक आय" ही दर्ज करें)श्रेणी(SC/ST/OBC/GEN), व्यवसाय, गत परीक्षा के प्रतिशत, फीस का विवरण, प्रतियोगी परीक्षा(NMMS आदि) का वर्ष , रोल नंबर, वैवाहिक स्थिति अदि जानकारी दर्ज करना है ।

राज्य ,जिले और स्कूल का चयन ड्रॉप डाउन से करना है ।

सेव करने पर यह अगले पेज पर ले जाएगा जहां छात्र का पूरा पता एवं योजना को सलेक्ट करना है ।

इस पेज पर प्रायः एक ही योजना आती है जो छात्र के विवरण के आधार पर होती है ।

50000 तक की छात्रवृत्ति तक कोई दस्तावेज अपलोड नहीं करना है ।

स्कूलों की प्रायः सभी छात्रवृत्तियां 50000 से कम ही होती है ।

इसके बाद सेव करके अपना आवेदन प्रिंट किया जा सकता है 

छात्र बाद में लॉगिन कर अपने आवेदन का स्टेटस भी देख सकता है ।

आवेदन होते ही विद्यालय के लॉगिन पर फॉरवर्ड हो जाता है

छात्र को अपने प्रिंटआउट की छायाप्रति के साथ अपने दस्तावेजों की छायाप्रति स्कूल में जमा करानी होती है ।

(दस्तावेजों में उपरोक्त सभी आधार, अंकसूची, पासबुक, आय प्रमाणपत्र आदि)

नवीनीकरण के लिए अपनी आई डी और गत वर्ष के पासवर्ड से ही लॉगिन हो जाता है ।

केवल पिछली कक्षा के प्रतिशत और वर्तमान वर्ष की फीस की डिटेल भरनी होती है बाकी सब पूर्व से सेव रहता है ।

स्कूल को सभी ऑनलाइन आवेदनों का परीक्षण करके सत्यापित करना होता है ।

कोई कमी होने पर इसे रिजेक्ट किया जा सकता है, रिजेक्ट होने पर यह वापस छात्र लॉगिन से खुलने लगता है जहां छात्र इसमें सुधार करके एवं सेव करके पुनः स्कूल को भेज सकता है ।

National Scholarship Portal पर login करने के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.