Header Ads

Aakanksha Yojana 2024-25 : आकांक्षा योजना की पूरी जानकारी एवं लिंक यहाँ देखिये

Aakanksha Yojana

Aakanksha Yojana MP Tribal Department

आकांक्षा योजना – अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए मध्य प्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग की योजना ‘आकांक्षा योजना’ के अंतर्गत कोचिंग प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 2024-25 आवेदन की जानकारी पोस्ट में आगे दी जा रही है. 

Aakanksha Yojana 2024-25 

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 07/03/2024 
  • आवेदन हेतु अंतिम तिथि - 15/04/2024 

क्या है ‘आकांक्षा योजना’

‘आकांक्षा योजना’ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित  जनजाति वर्ग के कक्षा 10 वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों हेतु कक्षा 11 वी एवं 12 में अध्ययन  के साथ-साथ प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से IIT, JEE, NEET, AIIMS एवं CLAT की कोचिंग देने के लिए तैयार की गई है, इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को संभागीय मुख्यालयों भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों से राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं जे.ई.ई., नीट / एम्स, क्लेट आदि की तयारी हेतु कोचिंग दिलाने का लक्ष्य है.

विद्यार्थियों की संख्या

आकांक्षा योजना के अंतर्गत प्रथम वर्ष 2024-25 में कक्षा 11 वी में अध्ययन के साथ कोचिंग सेंटर पर विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी, प्रवेश परीक्षा अनुसार सीटों की संख्या इस प्रकार है –

  • इंजीनियरिंग JEE कोचिंग हेतु चयन किए जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या – 400

  • मेडिकल NEET कोचिंग हेतु चयन किए जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या – 200

  • क्लेट CLAT कोचिंग हेतु चयन किए जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या - 200

योजना हेतु निर्धारित योग्यता / आवश्यक शर्तें - इस वर्ष कक्षा 10 वी में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • ‘आकांक्षा योजना’ हेतु आवेदन के लिए विद्यार्थी निर्धारित योग्यता इस प्रकार है –

  • आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होकर अनुसूचित जनजाति का सदस्य हो. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.

  • आवेदक के माता-पिता / अभिभावक / स्वयं की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रूपये 6.00 लाख से अधिक न हो.

  • विद्यार्थी ने 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ कक्षा 10वी उत्तीर्ण की हो.

Tribal Department Order - आकांक्षा योजना 2024-25 के सम्बन्ध में जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी विस्तृत निर्देश के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आवेदन प्रक्रिया (Online Application for Aakanksha Yojana)

Online application for Akanksha Scheme started, see complete information here

Akankasha Yojana हेतु Online Application Form की पूरी जानकारी एवं लिंक यहाँ देखिये 

जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को IIT, JEE, NEET, AIIMS एवं CLAT की कोचिंग देने के लिए तैयार की गई योजना ‘आकांक्षा योजना’ के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं. 

आज की पोस्ट में आपको आकांक्षा योजना हेतु ट्राइबल विभाग के पोर्टल MPTAASC के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी जा रही है. आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी.

MPTAASC Portal : Akankasha Yojana Online Application Form 

Step 1 आकांक्षा योजना वर्ष : 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन की लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है, जिस पर क्लिक करने पर आपको चित्र अनुसार 2 आप्शन दिखाई देंगे, इनमें से आकांक्षा योजना के लिए आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करे पर क्लिक कीजिए.

MPTAASC Portal : Akankasha Yojana Online Application Form

Step 2 आवेदन लिंक पर क्लिक करने पर ‘आवेदन दिशा-निर्देश’ प्रदर्शित होंगे, जिन्हें भली-भांति पढ़कर I Agree (मैं सहमत हूँ) पर क्लिक करना है.

Step 3 नया पेज ओपन होगा यहाँ आपके सामने 2 आप्शन शो होंगे. यदि आपके पास MPTAASC प्रोफाइल आईडी है तो हाँ बटन पर क्लिक करना है, MPTAASC प्रोफाइल आईडी नहीं है तब नहीं बटन पर क्लिक कीजिए.

MPTAASC Portal : Akankasha Yojana Online Application Form

हाँ पर क्लिक करने पर आपको MPTAASC प्रोफाइल आईडी व जन्म दिनांक दर्ज कर खोजें पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया पूर्ण करना है.

नहीं पर क्लिक करने पर मोबाइल ओटीपी (MOBILE OTP) प्रक्रिया का उपयोग करके आवेदन कर सकते हैं.

हम यहाँ MOBILE OTP के माध्यम से आवेदन की जानकारी दे रहे हैं –

Step 4 मोबाइल ओटीपी (MOBILE OTP) प्रक्रिया का उपयोग करके आवेदन करें पर क्लिक करने पर मोबाइल नम्बर दर्ज कर MOBILE OTP वेरीफाय करने पर आवेदन पेज खुल जाएगा. आवेदन फॉर्म में कौन सी जानकारियां दर्ज करना है, इसकी जानकारी आगे दी जा रही है.

MOBILE OTP Verify करने के बाद नीचे दिए चित्रों अनुसार विद्यार्थी की जानकारियाँ दर्ज करना है 

1. आवेदक की प्रोफाइल जानकारी 

MPTAASC Portal : Akankasha Yojana Online Application Form

इसके अंतर्गत विद्यार्थी का नाम, जन्म दिनांक, पिता / अभिभावक का नाम, माता का नाम, लिंग, जाति और Coaching (JEE / NEET / CLAT) जानकारी दर्ज करना है. इसके साथ ही BPL परिवार है तो BPL कार्ड अपलोड करना है और ताड़ी दिव्यांगजन श्रेणी से है तो दिव्यांग श्रेणी तथा उप श्रेणी चयनित करना है. मोबाइल नम्बर किसका है इसका चयन तथा ईमेल आई डी दर्ज करना है. इसी भाग में विद्यार्थी का फोटो (प्रारूप.JPG, JPEG, PNG. Size 20 kb to 200kb) अपलोड करना है.

2. पत्र व्यवहार का पता 

MPTAASC Portal : Akankasha Yojana Online Application Form

इसके अंतर्गत संभाग, जिला, शहरी / ग्रामीण, ब्लॉक / स्थानीय निकाय, गाँव / वार्ड तथा पिन कोड दर्ज करना है.

3. वर्तमान में विद्यार्थी द्वारा कक्षा 10 अध्ययनरत होने का शैक्षणिक वर्ष एवं विद्यालय का विवरण 

MPTAASC Portal : Akankasha Yojana Online Application Form

आवेदन के इस भाग में अध्ययनरत स्कूल का संभाग, जिला, शहरी / ग्रामीण, ब्लॉक / स्थानीय निकाय, शैक्षणिक माध्यम, UDISE कोड, विद्यालय का नाम, विद्यार्थी की कक्षा, विद्यालय का बोर्ड आदि जानकारी दर्ज / चयन करना है.

4. परीक्षा हेतु स्थान एवं घोषणा 

MPTAASC Portal : Akankasha Yojana Online Application Form

परीक्षा केंद्र हेतु जिलों का चयन प्राथमिकता के आधार पर चयन करना है. एक जिले के चयन के बाद ‘जोड़े’ पर क्लिक कर अन्य जिले को चयनित कर सकते हैं. 

उपरोक्त जानकारियां दर्ज करने के बाद दी गई घोषणा पढ़कर बॉक्स पर टिक कर ‘आवेदन की समीक्षा करें और जमा करें’ पर क्लिक कर आवेदन जमा कर सकते हैं.

Akankasha Yojana Online Application के लिए MPTAASC Portal पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

चयन प्रक्रिया (Aakanksha Yojana : Selection Process)

कोचिंग हेतु चयन के लिए कोचिंग संस्थानों द्वारा प्रवेश पाठ्यक्रम वार प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. कोचिंग हेतु विद्यार्थी का चयन प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे है.

आवेदन की अंतिम तिथि

विभाग द्वारा “आकांक्षा योजना” हेतु ‘हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण’ / Mobile OTP के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 15/04/2024 निर्धारित की गई है. 

Aakanksha Yojana Exam Date 

आकांक्षा योजना के अंतर्गत कोचिंग में प्रवेश हेतु परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी.
प्रवेश पत्र Admit Card एवं परीक्षा केन्द्र 
  • परीक्षा तिथि, परीक्षा केन्द्रों का आवंटन एवं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर पृथक से प्रदर्शित की जाएगी, जानकारी उपलब्ध होने पर MP Education Gyan Deep द्वारा पोस्ट को अपडेट किया जाएगा.
MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो कृपया इसे facebook, Whatsapp आदि के माध्यम से अपने friends को Share जरूर कीजिए।

ये भी देखिये -

Septa Deep

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.