Header Ads

Gyanodaya Vidhyalaya Entrance Exam 2023-24 : शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 टी में प्रवेश परीक्षा 2023-24

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय, मध्यप्रदेश प्रवेश परीक्षा 2023 

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश सरकार

Government Gayanoday Residential School, Commissioner Scheduled Caste Development, Govt. of M.P.

Addmission in Gyanodaya Vidhyalaya

Addmission in Gyanodaya Vidhyalaya

Gyanodaya Vidhyalaya प्रवेश परीक्षा 2023-24  : ज्ञानोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा अब 19 फ़रवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी. Gyanodaya Vidyalaya Entrance Exam के लिए प्रवेश पत्र 06/02/2023 से डाउनलोड किये जा सकते हैं, प्रवेश पत्र के सम्बन्ध में जानकारी आगे दी गई है.

Online Application - Gyanodaya Vidhyalaya Entrance Exam 2023-24

Result - Gyanodaya Vidhyalaya Entrance Exam 2022-23

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट देखने की लिंक आगे दी गई है.

ज्ञानोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन प्रारम्भ

शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 टी में प्रवेश हेतु सामान्य, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के आवेदन पत्र आमंत्रित, आवेदन की अंतिम तिथि 25 Jan. 2023 रखी गई है। MP Education Gyan Deep द्वारा प्रवेश परीक्षा के सम्बंध में जानकारी (प्रवेश हेतु उपलब्ध सीट, पात्रता, प्रवेश परीक्षा हेतु Online आवेदन आदि) दी जा रही है, आशा है जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास "Gyan Deep Info" पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


Gyanodaya Vidyalaya Indore, 
Gyanodaya Vidyalaya Bhopal, 
Gyanodaya Vidyalaya Hoshangabad, 
Gyanodaya vidyalaya Shahdol, 
Gyanodaya Vidyalaya Sagar, 
Gyanodaya Vidyalaya Ujjain, 
Gyanodaya Vidyalaya Morena, 
Gyanodaya Vidyalaya Jabalpur, 
Gyanodaya Vidyalaya Gwalior, 
Gyanodaya Vidyalaya Rewa
Gyanodaya Vidhyalaya Entrance Exam 2023-24
अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, मुरैना, सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल में शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु कक्षा 6 टी (प्रत्येक विद्यालय में 80 सीट) प्रवेश हेतु 25/01/2023 शाम 05:00 बजे तक Online आवेदन किए जा सकते हैं. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देखे रहे हैं.

Gyanodaya Vidyalaya प्रवेश हेतु उपलब्ध सीट संख्या
प्रत्येक विद्यालय में जाति एवं वर्ग वार प्रवेश हेतु उपलब्ध सीट की जानकारी इस प्रकार है -

कक्षा 6 टी (Gyanodaya Vidhyalaya Class 6th)
वर्ग बालक बालिका
अनुसूचित जाति 36 36
अन्य वर्गों के गरीबी रेखा
के नीचे जीवनयापन करने वाले
4 4
कुल 40 40

कक्षा 11 वी  (Gyanodaya Vidhyalaya Class 11th)
वर्ग बालक बालिका
अनुसूचित जाति - -
अन्य वर्गों के गरीबी रेखा
के नीचे जीवनयापन करने वाले
- -
कुल - -

शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं
शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के साथ पाठ्येत्तर गतिविधियों का संचालन किया जाता है।
विद्यालय में निःशुल्क आवासीय व्ययस्था, गणवेश एवं पाठ्य सामग्री तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था निःशुल्क है।
शासन द्वारा निर्धारित दर पर छात्र-छात्राओं को मासिक शिष्यवृत्ति एवं पोषण आहार भत्ता प्रतिमाह दिया जाता है, जिसके आधार पर निःशुल्क भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है।

ज्ञानोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्रता
1. छात्र-छात्रा का मध्यप्रदेश को मूल निवासी होना चाहिए।
2. छात्र-छात्राओं को वर्ष 2023-24 में प्रवेश हेतु पूर्व कक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अथवा समतुल्य ग्रेड होना अनिवार्य है। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

Gyanodaya Vidyalaya प्रवेश परीक्षा तिथि
शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह प्रवेश परीक्षा प्रत्येक शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में दिनांक 19/02/2023 को आयोजित की जाएगी।

NEW - Gyanodaya Vidyalaya Entrance Exam Result 2022-23

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022-23 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. विद्यार्थी आगे दी जा रही लिंक से अपना आवेदन क्रमांक (AS21XXXXXXXX) और जन्म तिथि दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं / प्राप्त कर सकते हैं.

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022-23 का Result देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


Gyanodaya Vidyalaya प्रवेश परीक्षा  समय 
कक्षा 11 वी हेतु प्रवेश परीक्षा का समय - NA
कक्षा 6 वी हेतु परीक्षा का समय - प्रातः 10:00 बजे से 01:00 बजे तक रहेगा.

प्रवेश हेतु प्रत्येक विद्यार्थी कम से कम तीन विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्राथमिकता क्रम दे सकता है। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देखे रहे हैं. विद्यार्थियों के प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक एवं उनके द्वारा अंकित प्राथमिकता क्रम के आधार पर शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय आवंटित किये जायेंगे. 

Gyanodaya Vidhyalaya प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन 
(Application For Addmission in Gyanodaya Vidhyalaya) 

शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है. प्रवेश परीक्षा हेतु Tribal Portal के अंतर्गत MPTAASC के माध्यम से 01-01-2023 से 25-01-2023 शाम 05 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है.

ज्ञानोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023-24 महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 01-01-2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25-01-2023
आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 30-01-2023
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रारंभ तिथि 06-02-2023
ऑनलाईन प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक19-02-2023

परीक्षा का समय एवं परीक्षा केंद्र
11th की परीक्षा -
6th की परीक्षा प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक
परीक्षा का स्थान संबंधित जिला मुख्यालय
(प्रवेश पत्र में परीक्षा केन्द्र अकित होगा)

ज्ञानोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा मत्वपूर्ण निर्देश
ऑनलाईन आवेदन दिनांक 01-01-2023 को प्रातः 11:00 बजे से दिनांक 25-01-2023 को शाम 05:00 बजे तक

ऑनलाईन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार का कार्य दिनांक - 30/01/2023 तक 

Gyanodaya Vidyalaya Entrance Exam Admit Card Important Notice 
ज्ञानोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र के सम्बन्ध में विशेष सूचना

प्रवेश पत्र (Admit Card)

MP Tribal पोर्टल MPTAASC पर प्रदर्शित सूचना अनुसार 'ज्ञानोदय एवं विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वी की प्रवेश परीक्षा दिनांक 19/02/23 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। अतः प्रवेश पत्र पोर्टल से दिनांक 06/02/2023 से डाउनलोड किया जा सकेगा' 

ज्ञानोदय विद्यालय प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक – परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र परीक्षा  दिनांक 06-02-2023 से MP Tribal Portal पर अपलोड होने पर डाउनलोड किये जा सकेंगे.

Gyanodaya Vidyalaya Admit Card ज्ञानोदय विद्यालय प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

Tribal Department Special School Entrance Exam 2023 - विशिष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 परीक्षा तिथि एवं प्रवेश पत्र डाउनलोड की जानकारी यहाँ देखिये

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। ऑनलाइन आवेदन हेतु यहाँ क्लिक कीजिए.

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.