Header Ads

Ekalavya Vidyalay - Kanya Shiksha Parisar Admission - ट्राइबल विशिष्ट विद्यालय एकलव्य विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर प्रवेश परीक्षा 2024 ऑनलाइन आवेदन की जानकारी एवं लिंक यहाँ देखिये

Online Application for Ekalavya Vidyalay & Kanya Shiksha Parisar Admission 

ट्राइबल विशिष्ट विद्यालय एकलव्य विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर प्रवेश परीक्षा 2024 ऑनलाइन आवेदन की जानकारी एवं लिंक यहाँ देखिये 

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट विद्यालयों Ekalavya आदर्श आवासीय विद्यालय एवं कन्या शिक्षा परिसर और आदर्श आवासीय विद्यलों में प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 06/12/2023 से प्रारंभ हो रहे हैं. MP Education Gyan Deep की इस पोस्ट में एकलव्य विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर आदि विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दी जा रही है. 

विशिष्ट विद्यालयों में कक्षा 6 टी में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 

Step 1. ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करने पर आने वाले पेज पर आपको दिए गए निर्देश पढ़कर स्वीकृति घोषणा पर क्लिक करना है.

Online Application for Ekalavya Vidyalay & Kanya Shiksha Parisar Admission

Step 2. नीचे दिए अनुसार आवेदन पेज ओपन होगा -

Online Application for Ekalavya Vidyalay & Kanya Shiksha Parisar Admission

यदि आपके पास MPTAASC प्रोफाइल आई डी है तो हाँ का चयन कर प्रोफाइल आई डी व जन्म तिथि दर्ज कर खोजें पर क्लिक कर आगे आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करना है और यदि आपके पास MPTAASC प्रोफाइल आई डी नहीं है तो नहीं का चयन करने पर दो आप्शन मोबाइल ओटीपी (MOBILE OTP) प्रक्रिया का उपयोग करके आवेदन करें तथा SAMAGRA ID प्रक्रिया का उपयोग करके आवेदन करें में से उपयुक्त आप्शन पर क्लिक कीजिए.

Step 3. यदि आप SAMAGRA ID वाले आप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको समग्र मेंबर आई डी, समग्र फैमिली आई डी, जन्म तिथि, जाति, जाति प्रमाण पत्र क्रमांक और जाति प्रमाण पत्र जारी करने की दिनांक आदि जानकारी दर्ज कर जमा करें पर क्लिक कर आगे आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करना हैं. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.


Online Application for Ekalavya Vidyalay & Kanya Shiksha Parisar Admission

और यदि आप मोबाइल ओटीपी (MOBILE OTP) वाला आप्शन चयन करते हैं तो आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कर OTP प्राप्त करें पर क्लिक करना है, OTP सत्यापन के बाद आप आगे आवेदन पूर्ण कर सकेंगे.
Online Application for Ekalavya Vidyalay & Kanya Shiksha Parisar Admission

हम आगे आपको मोबाइल ओटीपी (MOBILE OTP) प्रक्रिया का उपयोग करके आवेदन की जानकारी दे रहे हैं –

MOBILE OTP Verify करने के बाद नीचे दिए चित्रों अनुसार विद्यार्थी की जानकारियाँ दर्ज करना है 

1. आवेदक की प्रोफाइल जानकारी 

Online Application for Ekalavya Vidyalay & Kanya Shiksha Parisar Admission

इसके अंतर्गत विद्यार्थी का नाम, लिंग, दिव्यांगता सम्बन्धी विवरण, जन्मतिथि, पिता/अभिभावक का नाम, माता का नाम दर्ज कर विद्यार्थी का फोटो (.JPG, JPEG, PNG Max. Size 200kb) अपलोड करना है.

2. आवेदक की श्रेणी का चयन करें 

Online Application for Ekalavya Vidyalay & Kanya Shiksha Parisar Admission

इसके अंतर्गत विद्यार्थी की जाति, उपजाति, स्ग्रेनी / समुदाय, मोबाइल व्यक्ति, मोबाइल नम्बर और ईमेल आई डी दर्ज करना है.

3. पत्र यवहार का पता 

Online Application for Ekalavya Vidyalay & Kanya Shiksha Parisar Admission

इस भाग में आवेदक का पत्र व्यवहार का पता जिला, संभाग, ग्रामीण / शहरी, निकाय, ग्राम / वार्ड, पिन कोड आदि जानकारी दर्ज करना है.

4. वर्तमान में विद्यार्थी द्वारा कक्षा 5 में अध्ययनरत होने का शैक्षणिक वर्ष एवं विद्यालय का विवरण 

Online Application for Ekalavya Vidyalay & Kanya Shiksha Parisar Admission

आवेदन के इस भाग में विद्यालय का संभाग, जिला, ग्रामीण / शहरी, निकाय, शैक्षणिक माध्यम, विद्यालय का डाइस कोड, विद्यार्थी की कक्षा और विद्यालय का बोर्ड आदि जानकारी चयन / दर्ज करना है.

5. परीक्षा हेतु केंद्र की प्राथमिकता का विवरण (परीक्षा केंद्र सूची)

Online Application for Ekalavya Vidyalay & Kanya Shiksha Parisar Admission

यहाँ आपको परीक्षा का जिला, परीक्षा का ब्लॉक सेलेक्ट कर दी गई सूची में से प्राथमिकता के आधर पर परीक्षा केन्द्रों का चयन करना है.

6. प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश के लिए विद्यालय का नाम 

Online Application for Ekalavya Vidyalay & Kanya Shiksha Parisar Admission

प्रवेश कक्षा, जिला आदि का चयन कर सूची में से प्रवेश हेतु विद्यालयों का प्राथमिकता अनुसार चयन करना है.

7. घोषणा 

Online Application for Ekalavya Vidyalay & Kanya Shiksha Parisar Admission

दी गई घोषणा पढ़कर सहमती बाक्स पर टिक कर आवेदन की समीक्षा करें और जमा करें पर क्लिक करना है.

आपके द्वारा दर्ज जानकारी के सतत आवेदन शो होगा, आवेदन की जाँच कर सही होने पर सबमिट करने पर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. आवेदन का प्रिंट अवश्य लेकर रखना है / PDF में save कर सकते हैं.

Online Application Link - विशिष्ट विद्यालय  एकलव्य विद्यालय / कन्या शिक्षा परिसर प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

Tribal Special School Entrance Exam 2024-25 - जनजातीय कार्य विभाग के MPSARAS अंतर्गत विशिष्ट विद्यालयों Eklavya Vidyalay एवं Kanya Shiksha Parisar प्रवेश परीक्षा की जानकारी यहाँ देखिये

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.