Header Ads

Guest Teachers Update : New Registration For Guest Teachers in MP : अतिथि शिक्षक सत्यापन की तिथि में वृद्धि, अब 07 सितम्तबर तक हो सकेगा सत्यापन

अतिथि शिक्षक पंजीयन एवं सत्यापन तिथि में DPI द्वारा वृद्धि, अब 07/09/2022 तक हो सकेगा सप्यापन. 

New Registration For Guest Teachers in MP : अतिथि शिक्षकों के नए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ
Guest Teachers Registration.

New Registration For Guest Teachers in MP : अतिथि शिक्षकों के नए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ 

Guest Teachers News Update 25/08/2022

Guest Teachers Verification Last Date 07 Sep. 2022

अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा आधार - EKYC तथा सत्यापन संबंधी कार्यवाही हेतु समयसीमा 07.09.2022 तक बढ़ाई गई है।

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा आदेश क्रमांक/ IT / अतिथि शिक्षक / 2022 / 381 भोपाल दिनांक 25/08/2022 द्वारा अतिथि शिक्षक पोर्टल पर नवीन पंजीयन, आधार E-KYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता संशोधन तथा सत्यापन की तिथि में वृद्धि  की गई है.

MP Education Department अंतर्गत शालाओं तथा CM RISE School में शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु Guest Teachers भर्ती के लिए अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन, आधार EKYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा नवीन दिशा निर्देश जारी किये है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.सी.एम.राइज स्कूलों में अकादमिक के साथ-साथ सह अकादमिक पदों लाइब्रेरियन, खेलकूद शिक्षक-शारीरिक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, संगीत शिक्षक गायन, संगीत शिक्षक वादन, संगीत शिक्षक नृत्य, फाईन आर्ट, मनोवैज्ञानिक, आई.टी. शिक्षक तथा करियर काउंसलर आदि के लिए भी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

Super 100 Yojana वर्ष 2022 : सुपर 100 योजना अंतर्गत वर्ष 2022 के लिए आवेदन एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी यहाँ देखिये

अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन, आधार EKYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वरा जारी आदेश क्रमांक / IT / अतिथि शिक्षक / 2022/288 भोपाल, दिनांक 23-05-2022 इस प्रकार है -

विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु ऑनलाईन अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली (GEMS) का उपयोग किया जा रहा है। अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन, आधार EKYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। 

सह अकादमिक पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था - शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सी. एम. राईज विद्यालयों में अकादमिक के अतिरिक्त सह-अकादमिक स्टॉफ भी शामिल है। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. सह-अकादमिक स्टाफ के रिक्त पद के विरूद्ध अतिथि शिक्षक की व्यवस्था अतिथि शिक्षक पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। सह अकादमिक पदों के लिये निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के आधार पर जनरेट होने वाले स्कोर कार्ड की जानकारी परिशिष्ट-2 पर उपलब्ध है।

1. नवीन पंजीकरण:

नवीन आवेदक पोर्टल पर प्रदर्शित समस्त जानकारी पंजीकृत करेंगे तथा आधार EKYC करने के उपरांत आवेदन को संकुल प्राचार्य से सत्यापित कराया जाए, जिससे स्कोर कार्ड जनरेट हो सके।

Guest Teachers New Registration : अतिथि शिक्षक नवीन पंजीयन की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

2. पूर्व पंजीकृत आवेदन में EKYC तथा सत्यापन: 

आवेदक जिनकी जानकारी सत्यापित नहीं है वे लॉगिन के उपरांत अपनी जानकारी में संशोधन कर सकते हैं। संशोधन के उपरांत आवेदन को संकुल प्राचार्य से सत्यापित अवश्य कराया जाए जिससे की स्कोर कार्ड जनरेट हो सके।

3. पूर्व से सत्यापित आवेदन (जिनके स्कोर कार्ड उपलब्ध है) में संशोधन:

आवेदक जिनकी जानकारी सत्यापित है, उनको आवेदन को अनलॉक करना होगा। अनलॉक प्रक्रिया में आवेदन में दर्ज मोबाईल पर एक ओ.टी.पी. प्राप्त होगा, जिसको अंकित करने के पश्चात् आवेदन अनलॉक हो जाएगा अनलॉक होने के पश्चात आवेदक अपनी जानकारी में आवश्यक संशोधन कर सकते है। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.यह ध्यान रखा जाए कि संशोधन के उपरांत आवेदन को संकुल प्राचार्य से सत्यापित कराया जाए जिससे की स्कोर कार्ड (Score Card) जनरेट हो सके।

अतिथि शिक्षक पंजीयन, आधार EKYC एवं सत्यापन समय सारणी -

क्र गतिविधि समय-सीमा
1 अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा आधार- EKYC सबंधी कार्य । 30 जून 2022 तक
2 आवेदक द्वारा दर्ज की गई जानकारी का संकुल प्राचार्य द्वारा GFMS पोर्टल पर सत्यापन 30 जून 2022 तक

MP Education : Guest Teachers Bharti - New Registration Open for Guest Faculty 

अतिथि शिक्षक के लिए नए पंजीयन पुनः प्रारम्भ, अतिथि शिक्षक पंजीयन की पूरी जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

4. रिट पिटीशन WP/18935 / 2018 में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय के अनुक्रम में विद्यालय जिनमें उपलब्ध पैनल जिसके आधार पर शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अतिथि शिक्षक आमंत्रित किये गये थे। इस प्रकार के विद्यालय के पेनल यथावत रहेंगे। 

समस्त संकुल प्राचार्य सुनिश्चित करें कि उक्त तिथियों में सत्यापन संबंधी कार्य हेतु उपस्थिति आवेदकों के आवेदन में दर्ज जानकारी को उनके अंकसूची / प्रमाणपत्र से मिलान कर सत्यापन का कार्य पूर्ण करेंगे तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिथि शिक्षक कार्य हेतु चिन्हित नोडल अधिकारी उक्त कार्य की समीक्षा कर प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे तथा यह सुनिश्चित करें कि संकुल कार्यालय में उपस्थित आवेदकों के आवेदन सत्यापन संबंधी कार्य समय-सीमा में पूर्ण हो। 

सी.एम. राइज़ विद्यालय के लिए पदों का विवरण

अकादमिक पद
क्र पदनाम
1 पूर्व प्राथमिक शिक्षक

सह-अकादमिक पद
क्र पदनाम
1 लाइब्रेरियन
2 खेलकूद शिक्षक-शारीरिक शिक्षक
3 प्रयोगशाला सहायक
4 संगीत शिक्षक गायन
5 संगीत शिक्षक वादन
6 संगीत शिक्षक नृत्य
7 फाईन आर्ट
8 मनोवैज्ञानिक
9 आई.टी. शिक्षक
10 करियर काउंसलर

अतिथि शिक्षक नवीन पंजीयन, आधार EKYC तथा अतिथि सत्यापन सम्बन्धी लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.