Header Ads

MP Education : Guest Teachers Bharti - New Registration Open for Guest Faculty अतिथि शिक्षक के लिए नए पंजीयन पुनः प्रारम्भ, अतिथि शिक्षक पंजीयन की पूरी जानकारी यहाँ देखिये

  • New Registration for Guest Faculty, Guest Teachers Bharti. Guest Teachers Vacancy  MP Education Portal Daily Order, Education Portal Daily News
अतिथि शिक्षक नया पंजीयन एवं वेरिफिकेशन अब 30 जून तक 

Guest Teachers Bharti अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पुनः प्रारंभ 

New Registration Open for Guest Faculty 

अतिथि शिक्षक के लिए नए पंजीयन पुनः प्रारम्भ

नवीन आवेदकों के लिए अतिथि शिक्षक भर्ती के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी

1. सबसे पहले gfms Portal पर पंजीयन करें। (नवीन पंजीयन की जानकारी MP Education Gyan Deep की इस पोस्ट में आगे दी गई है)

2. पंजीयन आवेदन का प्रिंट लें।

3. सभी मूल दस्तावेजों के साथ अपने निकट के संकुल केन्द्र (शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल) पर जाकर संकुल प्राचार्य से ऑनलाइन वेरिफिकेशन कराएं।

4. gfms Portal पर Login कर अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड (Guest Teacher Score Card) डाउनलोड करें।

5. रिक्त पद अनुसार स्कूल में आवेदन करें।

अतिथि शिक्षक के लिए पंजीयन पुनः प्रारंभ किया गया है. ऐसे व्यक्ति जो अतिथि शिक्षक के रूप में शासकीय स्कूलों में कार्य करना चाहते हैं किन्तु उन्होंने पहले Guest Faculty हेतु GFMS Portal पर Registration नहीं करा सक थे वे अब Guest Faculty के रूप में कार्य करने हेतु New Registration करा सकते हैं. Guest Faculty Managment Portal की वेबसाइट gfms.mp.gov.in पर उपलब्ध लिंक से  New Registration कर सकते हैं.

New Registration for Guest Faculty – अतिथि शिक्षक हेतु नया पंजीयन कैसे करें?

गेस्ट टीचर के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आगे लिंक दी जा रही है जिसका प्रयोग कर आप अपना पंजीयन gfms पोर्टल पर कर सकते हैं. दी गई लिंक ओपन करने पर Register Application पेज ओपन होगा जिस पर आपको आपको निम्न जानकारी देनी होगी.

New Guest Registration Step by Step जानकारी 

Step1 Generate OTP to Verify Applicant – Guest Teachers New Registration के लिए सर्वप्रथम आपको अपना मोबाइल नंबर Verify करना होगा. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. आगे दी जा रही Guest Teachers New Registration Link पर क्लिक करने पर ओपन होने वाले पेज पर आपको अपना मोबाइल नम्बर और दिया केप्त्चा कोड दर्ज कर Generate OTP पर क्लिक करना है.

Step2 आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज कर OTP Verify करने पर Register Application पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपनी समग्र आई डी (SSSM ID) तथा Family ID दर्ज कर Initiate Aadhar eKYC पर क्लिक करना है.

Step3 समग्र नागरिक पोर्टल डेटा अनुसार आपकी जानकारी प्रदर्शित होगी. यहाँ आपको अपना Aadhar Number दर्ज कर Seed Aadhar Using Aadhar OTP पर टिक कर दिया केप्त्चा कोड दर्ज कर सबमिट करना है.

आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक OTP आएगा, OTP दर्ज कर सबमिट करना है. स्क्रीन पर समग्र पोर्टल से जानकारी तथा आधार से जानकारी प्रदर्शित होगी. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. यहाँ आपको  ‘मैं अपना नाम, जन्मतिथि एवं लिंग को समग्र में आधार के अनुसार परिवर्तित करना चाहता हूँ, मैंने अपने ही समग्र आई डी में आधार को seed किया है’ पर टिक कर अपना नाम व् मोबाइल नम्बर दर्ज कर Update Your Name, Gender And DOB As Per Aadhar In Samagra पर क्लिक करना है.

Step4 Personal Details के अंतर्गत First Name, Middle Name, Last Name, DOB, Gender, Marital Status, Category, Fathers Name, Mothers Name, Moblie Number आदि जानकारी दर्ज करना है.

इसके साथ ही Address और जिला / विकासखण्ड का नाम जिसके पेनल में शामिल होना चाहते हैं, चयन कर Save पर क्लिक करना है.

Step5 Educational Qualification Details Update करना – इसके लिए आपको gfms पोर्टल पर लॉग इन कर कर, मेनूबार में दिए आप्शन Update Qualification पर क्लिक करना है.  आपको Year, Qualification, Course, Subject, Board / University, Roll Number, Total Marks और Obtained Marks आदि के साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता की इंट्री करना है. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. एक से अधिक इंट्री के लिए + आयकन पर क्लिक करना है.

Step6 Print Application – मेनूबार में दिए आप्शन Print Application पर क्लिक कर अपने आवेदन का प्रिंट लेना है.

Step7 अतिथि शिक्षक आवेदन का सत्यापन – आवेदन के प्रिंट व मूल दस्तावेज के साथ अपने निकट के किसी संकुल केन्द्र (शासकीय HSS विद्यालय) में उपस्थित होकर Guest Teacher Application का Online Verification करना होगा.

Step8 Download Guest Teacher Score Card – संकुल केंद्र से वेरिफिकेशन के बाद GFMS Portal पर Login कर आप अपना ‘अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड’ डाउनलोड कर सकेंगे. Application Verification के बाद GUEST FACULTY SCORE CARD कैसे डाउनलोड करे ? जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

इस पोस्ट में आगे आप जानेंगे -

●Block Wise Guest Teachers Panel कैसे देखें?

●District wise Guest Teachers Panel

●अतिथि शिक्षक भर्ती द्वितीय चरण के सम्बंध में निर्देश।

●ऑफलाइन अतिथि भर्ती - स्कूल स्तर पर आवेदन की जानकारी

●Guest Teachers Vacancy - अतिथि शिक्षक रिक्त पदों की जानकारी 

MP Education Portal Daily Order 

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 17/12/2018 को जारी आदेश अनुसार gfms Portal पर पंजीकृत आवेदकों का विषयवार ‘विकासखण्ड पेनल’ तथा जिला पेनल तैयार किया गया है. इस पेनल में  Choice Filling करने वाले आवेदकों के साथ ही उन आव्देद्कों को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने gfms Portal पर पंजीयन तथा सत्यापन तो कराया था किन्तु Choice Filling नहीं की थी. इसके साथ ही पेनल से आवेदन न प्राप्त होने पर ऐसे आवेदक जिनका पंजीयन gfms Portal पर नहीं है उनके आवेदन भी स्कूल द्वारा आमंत्रित किए जायेंगे.

विकासखण्ड के लिए अतिथि शिक्षक पेनल को राज्य स्तर से SMS

Guest Teachers Choice Filling के समय आवेदकों द्वारा दो विकासखण्ड एवं एक जिले का चयन किया गया था तथा ऐसे आवेदक जिन्होंने जिन्होंने Choice Filling में भाग नहीं लिया, उनके सत्यापनकर्ता संकुल के विकासखण्ड को आवेदक की प्राथमिकता का विकासखण्ड मानकर विकासखण्ड के लिए विषय पद के मान से विभाग द्वारा ‘विकासखण्ड स्तरीय पेनल’ जनरेट किया गया है.

विकासखण्ड के पेनल में शामिल आवेदकों को राज्य स्तर से SMS भेजा जा रहा है, वे 20 दिसम्बर तक gfms Portal से जनरेटेड अपने Score Card* के साथ स्कूल में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. स्कूल सत्र पर प्राप्त आवेदनों के पेनल का अनुमोदन SMDC/SMC से बैठक में करवाकर सम्बंधित आवेदक को दिनांक 21 दिसंबर को सूचित कर अध्यापन हेतु आमंत्रित किया जाएगा. सम्बंधित अतिथि शिक्षक को 23 दिसंबर तक स्कूल में अपनी उपस्थिति देनी होगी.

विकासखण्ड के विषय अनुसार पेनल सूची देखने के लिए आपको District (जिला), Block (विकासखण्ड तथा Panel Group सेलेक्ट करना होगा. विकासखण्ड के  पेनल को नीचे दी  link से देखा जा सकता है.

इसके साथ ही आप नीचे दी link से जिला स्तर के पेनल को भी देख सकते हैं –
➤Guest Teachers Vacancy : अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली – अतिथि शिक्षकों के लिए शालावार / विषयवार रिक्त पदों की जानकारी

यदि आप शालावार / विषयवार अतिथि शिक्षक हेतु रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आगे दी जा रही link से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको District, Block, School Type (PS/MS/HS/HSS) तथा Subject सेलेक्ट करने के बाद दिया केप्चा वर्ड दर्ज कर View Tentative Vacancies पर क्लिक करना है.

ये जानकारी भी देखिए -

MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए थैंक्स, यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया इसके बारे में अपने मित्रों को जरुर बताइए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.