Guest Teachers Aadhar eKYC & Experience Claim अतिथि शिक्षक आधार eKYC और अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रोसेस
Guest Teachers
Aadhar eKYC & Experience Claim
Guest Teachers Aadhar eKYC |
अतिथि शिक्षक आधार eKYC और अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रोसेस
Guest
Faculty Management System
*Year 2018-19 के अनुभव प्रमाण पत्र (दावा) का ऑप्शन ओपन*
*Year 2018-19 के अनुभव प्रमाण पत्र (दावा) का ऑप्शन ओपन*
Guest Experience Certificate के लिए
Teacher ID kaise Search kare?
Gyan Deep पर आपका स्वागत है, राज्य शिक्षा सेवा के
अंतर्गत शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के सम्बन्ध में जारी निर्देश के अनुसार शिक्षक
भर्ती में अतिथि शिक्षकों को अनुभव प्रमाण
पत्र के आधार पर 25 प्रतिशत आरक्षण दिया
जाएगा.
किन्हें मिलेगा लाभ ?
भर्ती नियम 2018 के नियम 11(7) (ख) (चार) के अनुसार ऐसे अतिथि शिक्षक
जिनके द्वारा न्यूनतम तीन शैक्षणिक सत्रों में न्यूनतम 200 दिन शासकीय शालाओं में
अतिथि शिक्षक के रूप में अध्यापन किया गया है, को शैक्षणिक संवर्ग के लिए सीधी
भर्ती के पदों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. आरक्षण का लाभ लेने के लिए
अतिथि शिक्षकों को ‘अनुभव प्रमाण पत्र’ की आवश्यकता होगी.
Experience Claim : अनुभव प्रमाण पत्र
अतिथि शिक्षकों को अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के
सम्बन्ध में जारी निर्देश के अनुसार अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए ‘अतिथि
शिक्षक’ को gfms पोर्टल पर लॉग इन कर आधार सत्यापन (Aadhar
eKYC) कराना होगा. आज
की पोस्ट में Gyan Deep द्वारा Aadhar eKYC & Experience Claim
की
प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है, पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए. आशा
है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
Guest Teachers Aadhar eKYC & Experience Claim
की
प्रोसेस
सबसे पहले आपको (अतिथि शिक्षक को) अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर (User
ID) और पासवर्ड से
gfms पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. (यदि आपका मोबाइल नम्बर खो गया है और आप पासवर्ड भूल गए हैं, तो बिना OTP पासवर्ड रिसेट के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए) Experience Claim याने अनुभव प्रमाण पत्र के लिए दो स्टेप रहेगी
–
- Aadhar eKYC और
- Experience Claim
जिनकी प्रोसेस इस प्रकार है –
Aadhar eKYC
- gfms पोर्टल पर लॉग इन करने पर डैशबोर्ड पर आपको Check Status, eKYC, Update Qualification, Vocational Certificate, Print Application, Unlock Application आदि ऑप्शन दिखाई देंगे. इनमें से आपको eKYC पर क्लिक करना है.
- eKYC पर क्लिक करने पर एक ऑप्शन Aadhar eKYC शो होगा, Aadhar eKYC पर क्लिक करना है.
- Aadhar eKYC पर क्लिक करने पर जो पेज open होगा उस पर आपको अपनी Samagra id तथा Registration No. याने gfms पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज कर निर्धारित केप्त्चा कोड बॉक्स में लिख कर Initiate Aadhar eKYC पर क्लिक करना है.
- अब e-KYC of Representatives पेज ओपन होगा यहाँ आपकी Samagra id तथा Registration No. शो होंगे, निर्धारित बॉक्स में दिया गया केप्चा कोड लिख कर Get Details of the Guest Faculty from Samagra पर क्लिक करना है.
- पुनः नया पेज open होगा जिस पर Samagra id तथा Registration No. के साथ-साथ Representatives Details के अंतर्गत समग्र पोर्टल से जानकारी प्रदत्षित होगी.
- Aadhar Authenticating के लिए दिए बॉक्स में टिक लगाने के साथ ही आपको अपना Aadhar Number लिखना है. Aadhar से Samagra id को Seed करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे –
- Seed Aadhar using Aadhar OTP / आधार ओटीपी का उपयोग कर आधार को सत्यापित करें.
- Seed Aadhar using Finger Print / फिंगर प्रिंट का उपयोग कर आधार सत्यापित करें.
यहाँ यदि आप प्रथम विकल्प (Aadhar OTP) का चयन करते हैं तो दिया कॉड दर्ज कर Request
OTP from Aadhar पर
क्लिक करना है और आधार से लिंक मोबाइल पर प्राप्त होने वाले OTP को दर्ज कर सत्यापन कर सकते हैं.
यदि आप आधार जानकारी में मोबाइल नम्बर Link न होने पर दूसरा विकल्प (Finger Print) का चयन करते हैं तो आपको बायो मेट्रिक डिवाईस
का प्रयोग कर फिंगर प्रिंट से सत्यापन करना होगा.
Experience
Claim - Aadhar eKYC पूर्ण होने के बाद डैशबोर्ड पर Experience
Claim का ऑप्शन शो
होगा जिस पर क्लिक करने पर दो ऑप्शन Register Claim और Print Experience Claim
शो होंगे जिनका प्रयोग कर आप Experience
Claim कर Print ले
सकेंगे. परिशिष्ट 1 (यहाँ क्लिक कीजिए)
👍Guest Teachers Experience Claim 2018-19 अब ओपन हो रहा है। Experience Claim फॉर्म संकुल से वेरीफाई की अंतिम तिथि में वृध्दि अब 15 जून 2019 तक वेरिफिकेशन फ़ाइल संकुल में जमा कर सकते हैं।
Guest Teacher ID देखने /जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
👍Guest Teachers Experience Claim 2018-19 अब ओपन हो रहा है। Experience Claim फॉर्म संकुल से वेरीफाई की अंतिम तिथि में वृध्दि अब 15 जून 2019 तक वेरिफिकेशन फ़ाइल संकुल में जमा कर सकते हैं।
Guest Teachers ID
Guest Teacher ID क्या है? और अपनी Guest Teacher ID कैसे मालूम करें? : अनुभव प्रमाण पत्र (Experience Claim) के लिए Guest ID / Registration Number की आवश्यकता होती है। गत वर्ष से gfms पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। पूर्व में ऑफलाइन नियुक्ति दी जाती रही है, पूर्व में नियुक्त अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए education portal पर की जाती थी। ऐसी इंट्री पर प्रत्येक गेस्ट टीचर की एक Teacher ID education portal पर जनरेट होती थी। यदि आप अपनी Guest Teacher ID जानना चाहते हैं तो आगे दी जा रही लिंक से पता कर सकते है। यहाँ आपको अपना गृह जिला चुनकर अपना नाम सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च करना है।Guest Teacher ID देखने /जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
ये भी देखिये -
- Guest Teachers Score Card Formula : अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड में स्कोर की गणना कैसे की जाती है?
- Guest Teacher Profile में रजिस्टर्ड Mobile Number खो जाने पर बिना ओटीपी Password Reset कैसे करें?
- SSSM ID : नाम या मोबाइल नम्बर से समग्र आई डी कैसे सर्च करें? How To Search Samagra ID ? (Know Your Samagra ID)
Post a Comment