Header Ads

Ruk Jana Nahi Exam June 2025 Time Table : कक्षा 10वी एवं 12वी रुक जाना नहीं योजना परीक्षा माह जून 2025 का टाइम टेबल यहाँ देखिये

Admit Card - Ruk Jana Nahi / Aa Ab Laut Chale - 2025

Time Table - Ruk Jana Nahi / Aa Ab Laut Chale - 2025
Time Table - Ruk Jana Nahi Special Exam June 2025
Download Ruk Jana Nahi Exam Admit Card 

रुक जाना नहीं योजना परीक्षा 2025 परीक्षा माह जून 2025 का Time Table MP Open Board द्वारा घोषित कर दिया गया है, हाई स्कूल (कक्षा 10 वी) की परीक्षा दिनांक  02 June 2025 से प्रारम्भ होकर 22 June 2025 को संपन्न होगी. हायर सेकेण्डरी (कक्षा 12 वी) की परीक्षा दिनांक 02 June 2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 17 जून 2025 तक चलेगी. दोनों परीक्षाओं का समय  अलग-अलग रहेगा. कक्षा 10 वी (हाई स्कूल) परीक्षा का समय दोपहर 02:00 to 05:00  तक तथा कक्षा 12 वी (हायर सेकेण्डरी) का समय  प्रातः 8 से 11 बजे तक रहेगा.

Admit Card - Ruk Jana Nahi / Aa Ab Laut Chale Exam June 2025 (प्रवेश पत्र) - 12 जून 2025 से प्रारंभ होने वाली 'रुक जाना नहीं' / 'आ अब लौट चले' एग्जाम के प्रवेश पत्र उपलब्ध होने पर, आप नीचे दी जा रही लिंक से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको Application No. दर्ज करना है. प्रवेश पत्र की लिंक नीचे दी गई है

Ruk Jana Nahi Exam Admit Card Link - Ruk Jana Nahi / Aa Ab Laut Chale Exam Admit Card Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

Ruk Jana Nahi Special Exam : Class 10th Time Table (02:00 PM to 05:00 PM)

रुक जाना नहीं योजना कक्षा 10 वी परीक्षा मई-जून 2025 टाइम टेबल
परीक्षा समय दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक
क्र.दिनांक             वार        विषय
102/06/2025सोमवारअंग्रेजी 
203/06/2025मंगलवारगणित
304/06/2025बुधवारविज्ञान  
405/06/2025गुरुवार हिन्दी 
506/06/2025शुक्रवारसामाजिक विज्ञान 
609/06/2025मंगलवारसंस्कृत
710/06/2025बुधवारउर्दू
811/06/2025गुरुवारNSQF के समस्त विषय एवं AI 
912/06/2025शुक्रवारमराठी, गुजराती, पंजाबी,
सिन्धी, पेंटिंग, गायन वादन,
तबला पखावज, कंप्यूटर

रुक जाना नहीं योजना - 2025 प्रथम चरण की परीक्षा JUNE 2025 के लिए आवेदन की जानकारी
रुक जाना नहीं योजना के फॉर्म कब भरे जाएंगे?
रुक जाना नहीं योजना फार्म की अंतिम तिथि क्या है?
रुक जाना नहीं योजना परीक्षा का फॉर्म कौन भर सकता है?
क्या फैल विद्यार्थी रुक जाना नहीं योजना का फॉर्म भर सकता है?
रुक जाना नहीं योजना परीक्षा की फीस कितनी है?
रुक जाना नहीं योजना परीक्षा कब होगी?

Ruk Jana Nahi Special Exam : Class 12th Time Table (08:00 AM to 11:00 AM) 

रुक जाना नहीं योजना कक्षा 12 वी परीक्षा जून 2025 टाइम टेबल परीक्षा समय प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक

1. दिनांक – 02/06/2025 (सोमवार) –English (व्होकेशनल के छात्रों सहित) 

2. दिनांक – 03/06/2025 (मंगलवार) – 1- भूगोल, Geography 2-क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हर्टिकल्चर, Crop Production & Horticulture 3-शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य Anatomy Physiology & Health, 4- स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन Still Life & Design  

3. दिनांक – 04/06/2025 (बुधवार) -1- फिजिक्स Physics 2- अर्थशास्त्र Economics, 3- एनिमल हस्बेंड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिग एण्ड फिसरीज Animal Hus. Milk trade, Poultry Farming & Fishery 4- विज्ञान के तत्व Element of Science, 5- भारतीय कला का इतिहास History of Indian Art   

4. दिनांक – 05/06/2025 (गुरुवार) –1. मेथेमेटिक्स Mathematics, 2.राजनीति शास्त्र Political Science

5. दिनांक – 06/06/2025 (शुक्रवार) -हिन्दी Hindi (व्होकेशनल के छात्रों सहित)  

6. दिनांक – 09/06/2025 (सोमवार) – 1- रसायन Chemistry 2- इतिहास, History 3- व्यवसाय अध्ययन, Business Studies, 4- एली.आफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर Ele. of Science & Maths Useful for Agriculture 5- ड्राइंग एण्ड पेटिंग. Drawing & Painting 6- गृह प्रशन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान Home Management, Nutrition & Textile

7. दिनांक – 10/06/2025 (मंगलवार) - 1- समाज शास्त्र, Sociology 2- मनोविज्ञान, Psychology 3- कृषि (मानविकी), Agriculture (Huminities Group) 4- होम साइंस (कला समूह) 5- ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग, Drawing & Designing, 6- बुक कीपिंग एण्ड एकाउंटेंसी Book-Keeping & Accountancy

8. दिनांक – 11/06/2025 (बुधवार) –बायलाजी BIOLOGY  

9. दिनांक – 12/06/2025 (गुरुवार) – इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिस Informatic Practices

10. दिनांक – 13/06/2025 (शुक्रवार) – उर्दू Urdu, मराठी Marathi

11. दिनांक – 14/06/2025 (शनिवार) – संस्कृत Sanskrit

12. दिनांक – 16/06/2025 (सोमवार) - 1- NSQF (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क) के समस्त विषय 

13. दिनांक – 17/06/2025 (मंगलवार) – 1- बायोटेक्नोलॉजी - BIOTECHNOLOGY, 2- गायन वादन, तबला पखावज

नोट- कृपया MPSOS पर जारी टाइम टेबल से मिलान कर लेवे और MPSOS पर जारी टाइम टेबल को ही अंतिम माने. 

Ruk Jana nahi Exam 10th-12th June Time Table PDF - रुक जाना नहीं व आ लौट चले योजना परीक्षा माह जून 2025 टाइम टेबल PDF में यहाँ देखिये

1. परीक्षार्थी एवं अन्य सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभाति नोट कर लें।

2. परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएँ यथावत कार्यक्रम अनुसार संपन्न होगी। 

3. जो परीक्षार्थी प्रायोगिक विषय में अनुत्तीर्ण रहा है उनकी प्रायोगिक परीक्षाएँ निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ही आयोजित की जाएँगी। तिथि एवं समय ज्ञात करने के लिए संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से परीक्षा अवधि में परीक्षार्थी सतत् संपर्क बनाये रखेंगे।

4a. Class 10th - परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 7:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:45 के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 

4b. Class 12th - परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 7:45 के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 

5. परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र प्रदान किये जायेंगे।

6. आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा। जिसकी सूचना म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in मोबाइल एप mpsos पर परीक्षा केन्द्र पर तथा म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी।

7. उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की पृच्छा (Queries) सुझाव एवं शिकायत mpsos ई-मेल एड्रेस mpsos2022@gmail.com पर भेज सकते हैं।

8. मुख्यमंत्री बुक बैंक योजना का लाभ उठायें कक्षा उत्तीर्ण कर अपनी किताबों को स्कूल में जमा कर अगली कक्षा की किताब मुफ्त में प्राप्त करें.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Gyan Deep Info Whatsapp Group : MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.