Header Ads

Result & Migration : CBSE On Demand Exam December 2019


https://septadeep.blogspot.com/2019/05/on-demand-examination-for-cbse-students.html
On Demand Examination (ODE) For CBSE Students

Ruk Jana Nahi Exam For CBSE Students : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए रुक जाना नहीं योजना की तरह On Demand Examination (ODE) 

August 2021 Exam Result & Migration  : On Demand Examination (ODE) August 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, परिणाम जानने की लिंक आगे दी गई है।



मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा रुक जाना नहीं योजना की तरह केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए ऑन डिमांड एग्जामिनेशन (ODE) का आयोजन किया जाएगा, ODE के लिए mponline के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. MPSOS द्वारा यह परीक्षा 7 जून 2019 से आयोजित की जा रही है. ODE के बारे में पूरी जानकारी के लिए यह पोस्ट अंत तक पढ़िए.

ऑनलाइन आवेदन : ऑन डिमांड एग्जामिनेशन (ODE) के लिए mponline के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
परीक्षा केन्द्र – MP Open School Board द्वारा आयोजित ODE परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र भोपाल, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर तथा उज्जैन रखे गए हैं.



Exam Date : परीक्षा .................. से आयोजित की जाएगी.

परीक्षा शुल्क
विषय संख्या
शुल्क
एक एवं दो विषय हेतु
2760 रूपये
तीन विषय हेतु
4140 रूपये
चार विषय हेतु
5520 रूपये
पांच विषय हेतु
6900 रूपये
नोट :
  • प्रायोगिक शुल्क प्रति विषय 200 रूपये
  • कियोस्क शुल्क इसी में सम्मिलित है.

कौन दे सकता है ODE परीक्षा : ऑन डिमांड एग्जामिनेशन (ODE) के लिए के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) द्वारा वर्ष 2019 में आयोजित Class 10th एवं 12th में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थियों को केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी.

ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज : On Demand Examination (ODE) के लिए परीक्षा हेतु CBSE द्वारा वर्ष 2019 में आयोजित Class 10th एवं 12th में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी  निम्न दस्तावेज के साथ mponline कियोस्क से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है –
  • केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी परीक्षा परिणाम की ई-अंकसूची. (स्वयं के द्वारा सत्यापित)
  • नवीनतम हस्ताक्षर युक्त फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड

पाठ्यक्रम : ऑन डिमांड एग्जामिनेशन (ODE) परीक्षा का पाठ्यक्रम सीबीएसई के पाठ्यक्रम, ब्लू प्रिंट तथा पैटर्न के अनुसार रहेगा.

Subject For Class 10th : कक्षा 10 वी हेतु विषय - हिन्दी (कोर्स ए), अंग्रेजी (Communicative), संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान , कंप्यूटर एप्लीकेशन

Subject For Class 12th : कक्षा 12 वी हेतु विषय - हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत कोर कोर्स, गणित, जीवविज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, एकाउंटेंन्सी, अर्थशास्त्र, व्यावसायिक अध्ययन, भूगोल, राजनीती विज्ञान, इतिहास, सामाजिक विज्ञान, फिजिकल एजुकेशन, इन्फोर्मेतिक प्रेक्टिस, कंप्यूटर साइंस (न्यू)

Admit Card :  CBSE ऑन डिमांड एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड किए जा सकते हैं, Admit Card डाउनलोड करने किए आपको Application No. की आवश्यकता होगी -
CBSE ODE Exam : प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

CBSE On Demand Exam. August 2021 Result

ODE Exam Result : अगस्त 2021 में आयोजित On Demand Examination (ODE) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, परीक्षा की ई-अंकसूची ओपन स्कूल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर उपलब्ध होगी. अंकसूची का वितरण परीक्षा केन्द्र के माध्यम से किया जाएगा. ODE Aug. 2021 का रिजल्ट आप नीचे दी लिंक से डाउनलोड कर सकते है -
Migration Certificate 

ODE Exam Time Table : ऑन डिमांड एग्जामिनेशन (ODE) परीक्षा का Time Table MP Open School द्वारा जारी कर दिया गया है, 
नोट : mpsos द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन किया जा सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.