Header Ads

ट्राइबल विभाग : 7th Pay Order एवं "वचन पत्र का प्रारूप" pdf में : नवीन शिक्षक संवर्ग को 7 वा वेतनमान देने का आदेश जारी।

7th Pay Order
शिक्षा विभाग के बाद ट्राइबल विभाग जारी किया 7th Pay Order : नवीन शिक्षक संवर्ग को 7 वा वेतनमान देने का आदेश जारी।

शिक्षा विभाग - अध्यापक संवर्ग से नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्त शिक्षकों को 7 वा वेतनमान देने का आदेश जारी, 01/10/2019 (अक्टूबर Paid. in नवम्बर 2019) से मिलेगा 7 वा वेतनमान तथा एरियर के सम्बंध में पृथक से जारी किया जाएगा आदेश।

ट्राइबल विभाग (Tribal 7th Pay Order) - Tribal Department द्वारा नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्त शिक्षकों को 7 वा वेतन सम्बन्धी आदेश 22/11/2019 को जारी कर दिया, 01/11/2019 (नवम्बर पेड इन दिसंबर 2019) से मिलेगा 7 वा वेतनमान और एरियर के सम्बंध में अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे।




मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, वल्लभ-भवन, मंत्रालय, भोपाल द्वारा विभाग का समसंख्यक पत्र क्रमांक एफ 1-14/2019/20-1 भोपाल दिनांक 27.07.2019 के संदर्भ में   मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग की स्कूल शिक्षा विभाग में सुसंगत पदों पर नियुक्ति उपरांत सेवा शर्तों के संबंध में आदेश क्र. एफ-1/14/2019/20-1 भोपाल, दिनांक 25.10.2019 जारी किया गया।

7th pay वचन पत्र का प्रारूप - आदेश के साथ एक वचन पत्र भी दिया गया है जिसे सभी नवीन शिक्षको को अनिवार्य रूप से भरना है। आदेश एवं वचन पत्र का प्रारूप पीडीएफ में पोस्ट में आगे दिया गया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

7 th वेतन निर्धारण 01/07/2018 से - आदेश में उल्लेख किया गया है कि भर्ती नियम 2018 की धारा 4(1) के अंतर्गत सेवा में नियुक्त व्यक्ति की सेवाए दिनांक 01.7.2018 से प्रारंभ होगी तथा तदानुसार इस सेवा में नियुक्ति पर दिनांक 01.7.2018 की स्थिति में म.प्र वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 (देखें) के प्रावधानों के अंतर्गत वेतन निर्धारण किया जाएगा।



01/10/2019 से 7 वा वेतन भुगतान, एरियर के सम्बंध ने पृथक से आदेश - उपरोक्त के अनुक्रम में मप्र. राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा, शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 के अंतर्गत दिनांक 01.07.2018 से सुसंगत पदों पर नियुक्त एवं जिला पंचायत से छठवें वेतनमान का वेतन निर्धारण का अनुमोदन प्राप्त लोक सेवकों को सातवां वेतनमान उनसे संलग्न प्रारूप 'अ वचन-पत्र प्राप्त होने पर दिनांक 01.10.2019 से (अक्टूबर Paid. in नवम्बर 2019) प्रदान किया जाए सॉँतवे वेतनमान में नियमानुसार वेतन निर्धारण अनुमोदन के उपरांत नियमानुसार एरियर प्रदाय के संबंध में पृथक से समुचित शासन आदेश जारी किया जाएगा।
आदेश के साथ संलग्न प्रारूप 'अ'  वचन पत्र भी दिया गया है।
वचन पत्र का प्रारूप pdf में 
शिक्षा विभाग 
ट्राइबल विभाग 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.