Samagra Portal पर SSSM ID के लिए Online आवेदन कैसे करें?
Online Application for Samagra ID |
Samagra Portal पर SSSM ID के लिए Online
आवेदन की जानकारी.
यदि आपकी समग्र आई डी नहीं बनी है, तो आप समग्र ID के लिए Samagra Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। SSSM ID के लिए Online Apply के लिए लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है। समग्र ID के लिए ऑनलाइन आवेदन के पूर्व
यह जानना जरूरी है कि आवेदन के लिए आपको कौन सी जानकारियां तथा डॉक्युमेंट्स आवश्यक
होंगे? पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए और आवश्यक जानकारी तथा डॉक्युमेंट्स
तैयार कर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाइये।
- Address Related Details (पता सम्बन्धी विवरण)
- Detail of Family Head (परिवार के मुखिया की जानकारी)
- Upload Document (दस्तावेज अपलोड करना)
- ADD FAMILY MEMBERS (परिवार के सदस्यों को जोड़ना)
Address Related Details (पता सम्बन्धी विवरण) -
पता सम्बन्धी डिटेल्स में निम्न जानकारी
सेलेक्ट / दर्ज करना है -
1. District, 2. Local Body, 3. Zone, 4. Village, 5. Colony, 6. House No, 7. Address, 8. Caste, 9. Religion
Detail of Family Head (परिवार के मुखिया की जानकारी) –
- Family Head First Name(First Name English) (परिवार के मुखिया का प्रथम नाम अंग्रेजी में)
- Family Head Last Name(Last Name English) (परिवार के मुखिया का सरनेम अंग्रेजी में)
- Family Head First Name Hindi (First Name Hindi) (परिवार के मुखिया का प्रथम नाम हिन्दी में)
- Family Head Last Name Hindi (Last Name Hindi) (परिवार के मुखिया का सरनेम हिन्दी में)
- Date of Birth (जन्मतिथि)
- Age (आयु - जन्मतिथि के आधार पर अपने आप प्रदर्शित हो जाएगी)
- Gender (लिंग - male / female / other)
- Marital Status (वैवाहिक स्थिति)
- Mobile Number
- Aadhaar Number
- E-mail Id
Upload Document for SSSM ID
इसके अंतर्गत आपको दस्तावेज अपलोड करना है।
Document Type: (नाम सम्बन्धित)
Document : यहाँ ड्राप डाउन लिस्ट
में दिए दस्तावेज 10 वीं कक्षा की अंकसूची, आधार कार्ड, मतदाता
परिचय पत्र, राशन कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग
लाइसेंस, शासकीय परिचय पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई द्वारा जारी, परिचय पत्र, मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निःशक्तता का प्रमाण पत्र में से एक दस्तावेज
सेलेक्ट करना है.
➤अध्यापक संवर्ग 7 वे वेतन की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
➤अध्यापक संवर्ग 7 वे वेतन की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Document Title : - डॉक्यूमेंट का नाम लिखना है।
Document File : ( Document size should be less than 600KB.) यहाँ आपको अपने मोबाइल / कंप्यूटर से वह दस्तावेज Browse कर अपलोड करना है।
Issued By : डॉक्यूमेंट जारी कर्ता
प्राधिकारी का नाम लिखना है।
Issued Date : दस्तावेज जारी होने
की डेट लिखना है।
Family Members Add करने के लिए आपको परिवार (चित्र) आयकन
पर क्लिक करना है, परिवार सदस्य जोड़ने के लिए पेज ओपन हो जाएगा. जहाँ आपको परिवार
के जोड़े जाने वाले सदस्य की जानकारी दर्ज करना है. सदस्य की इंट्री पूर्ण हो जाने
पर Add Member in Family पर क्लिक कर सदस्य को फॅमिली में
जोड़ सकते हैं. अगले सदस्य को एड करने के लिए आपको पुन: Family आयकन पर क्लिक करना है. सभी सदस्य एड हो जाने पर close पर क्लिक करना है.
Application Submit करना - इस प्रकार सभी सदस्यों की इंट्री हो जाने के
बाद दिया केप्त्चा कोड दर्ज कर Register Application पर
क्लिक कर Samagra Portal पर अपना परिवार जोड़ने के लिए
ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं.
SSSM ID हेतु Samagra Portal पर परिवार की जानकारी Register करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
SSSM ID हेतु Samagra Portal पर परिवार की जानकारी Register करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Post a Comment