Header Ads

7th Pay Table : वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 मेट्रिक्स टेबल से जानिए July 2021 वेतनवृद्धि के बाद कितना होगा मूल वेतन

7th Pay Table : वेतन पुनरीक्षण नियम 2017  

अध्यापक संवर्ग से नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति पर मिलेगा 7 वे वेतन का लाभ

New - July 2020 (काल्पनिक) और July 2021 दो वेतन वृद्धि के बाद कितना होगा मूल वेतन जानिए 7th Pay मेट्रिक्स टेबल से  



दिनांक 01.07.2018  से प्रवृत्त मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिकसंवर्ग), सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम,  2018 के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग की नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति की गई है. विभागीय समसंख्यक आदेश द्वारा भर्ती नियम 2018 के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग की स्कूल शिक्षा विभाग में सुसंगत पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया के भर्ती नियम 2018 में निहित प्रावधानों के परिप्रेक्ष्य में अध्यापक संवर्ग की सुसंगत पदों पर नवीन नियुक्त शिक्षक संवर्ग को 7वे वेतन मिलेगा. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.

अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति के सम्बन्ध जारी सेवा शर्तों के सम्बन्ध में मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल के आदेश क्रमांक / एफ 1-14 / 2019 / 20-1 भोपाल, दिनांक 27/07/2019 को जारी किया गया. सेवा शर्तों के बिन्दू क्रमांक 2.1 के अनुसार दिनांक 01.07.2018 की स्थिति में 6वें वेतनमान में प्राप्त हो रहें वेतन के आधार पर सातवें वेतनमान में वेतन निर्धारण की पात्रता होगी। भर्ती नियम , 2018 की धारा 4(1) के अंतर्गत सेवा में नियुक्त व्यक्ति की सेवायें दिनांक 01.07.2018 से प्रारम्भ होगी तदनुसार इस सेवा में नियुक्ति पर दिनांक 01.07.2018 की स्थिति में मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के प्रावधानों के अंतर्गत वेतन निर्धारण किया जायेगा।‘ 7वें वेतनमान में निर्धारित किये गये वेतन का अनुमोदन वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017 के प्रावधान अनुसार किया जाना आवश्यक होगा। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.


मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग द्वारा वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017 आदेश क्रमांक एफ-8-1 / 2016 / नियम / चार भोपाल दिनांक 20 जुलाई, 2017 को जारी किया गया.

July 2020 (काल्पनिक) और July 2021 दो वेतन वृद्धि के बाद कितना होगा मूल वेतन जानिए 7th Pay मेट्रिक्स टेबल से

सर्वप्रथम पे बैंड और 6th पे ग्रेड के अनुसार लेवल (कालम) में अपना वर्तमान मूल वेतन देखें. उसके नीचे दूसरी पंक्ति (एक लाइन छोड़कर) का वेतन आपका जुलाई 2021 का मूल वेतन होगा.

जैसे –

यदि किसी कर्मचारी का जून 2021 का मूल वेतन 48700 (लेवल 9, ग्रेड 3600 में पंक्ति 11) तो उसका जुलाई 2020 में एक वेतन वृद्धि के बाद मूल वेतन 50200 तथा जुलाई 2021 में मूल वेतन 51700 होगा.


वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017 के अंतर्गत पदों के लेवल, संशोधित वेतन संरचना में वेतन का निर्धारण उदहारण, संशोधित वेतन संरचना में अगली वेतनवृद्धि की तिथि, वेतन मेट्रिक्स (टेबल) आदि की विस्तृत जानकारी दी गई है. 

वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017 वेतन मेट्रिक्स – MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए 7th Pay मेट्रिक्स दी जा रही रही है यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. - (यहाँ केवल 7th Pay Metrics दी जा रही है, यदि आप इस टेबल को पीडीएफ में डाउनलोड करना चाहते हैं तो पीडीएफ के कार्नर पर बने एरो के चिन्ह पर क्लिक कीजिए या पुनरीक्षण नियम 2017 देखने के लिए लिंक इस पीडीएफ के नीचे दी गई है) आप टेबल को बिना डाउनलोड लिए Zoom करके भी देख सकते हैं.





ये भी देखिए -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.



कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.