7th Pay Table : वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 मेट्रिक्स टेबल से जानिए July 2021 वेतनवृद्धि के बाद कितना होगा मूल वेतन
New - July 2020 (काल्पनिक) और July 2021 दो वेतन वृद्धि के बाद कितना होगा मूल वेतन जानिए 7th Pay मेट्रिक्स टेबल से
मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग द्वारा वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017 आदेश क्रमांक एफ-8-1 / 2016 / नियम / चार भोपाल दिनांक 20 जुलाई, 2017 को जारी किया गया.
July 2020 (काल्पनिक) और July 2021 दो वेतन वृद्धि के बाद कितना होगा मूल वेतन जानिए 7th Pay मेट्रिक्स टेबल से |
---|
सर्वप्रथम पे बैंड और 6th पे ग्रेड के अनुसार लेवल (कालम) में अपना वर्तमान मूल वेतन देखें. उसके नीचे दूसरी पंक्ति (एक लाइन छोड़कर) का वेतन आपका जुलाई 2021 का मूल वेतन होगा. जैसे –यदि किसी कर्मचारी का जून 2021 का मूल वेतन 48700 (लेवल 9, ग्रेड 3600 में पंक्ति 11) तो उसका जुलाई 2020 में एक वेतन वृद्धि के बाद मूल वेतन 50200 तथा जुलाई 2021 में मूल वेतन 51700 होगा. |
वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017 के अंतर्गत पदों के लेवल, संशोधित वेतन संरचना में वेतन का निर्धारण उदहारण, संशोधित वेतन संरचना में अगली वेतनवृद्धि की तिथि, वेतन मेट्रिक्स (टेबल) आदि की विस्तृत जानकारी दी गई है.
वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017 वेतन मेट्रिक्स – MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए 7th Pay मेट्रिक्स दी जा रही रही है यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. - (यहाँ केवल 7th Pay Metrics दी जा रही है, यदि आप इस टेबल को पीडीएफ में डाउनलोड करना चाहते हैं तो पीडीएफ के कार्नर पर बने एरो के चिन्ह पर क्लिक कीजिए या पुनरीक्षण नियम 2017 देखने के लिए लिंक इस पीडीएफ के नीचे दी गई है) आप टेबल को बिना डाउनलोड लिए Zoom करके भी देख सकते हैं.
ये भी देखिए -
- Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) दावा प्रक्रिया एवं दावा फॉर्म की जानकारी
- Download GIS Nomination form in PDF - कर्मचारी बीमा सह बचत योजना, 2003 नामांकन प्रपत्र एवं घोषणा पत्र पीडीएफ में डाउनलोड कीजिए.
- Group Insurance cum Saving Scheme (GIS) : जानिए मध्यप्रदेश शासकीय कर्मचारी बीमा सह बचत योजना, 2003 के बारे में
- COVID-19 Yoddha Kalyan Yojana Dava Form - मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना आवेदन फॉर्म / दावा प्रपत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी
- Reset Password By DDO - Education Portal पर DDO द्वारा शिक्षकों / कर्मचारियों का Password कैसे Reset करें?
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment