Header Ads

Middle and Primary School Teacher Eligibility Test - 2023 Result - माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का रिजल्ट यहाँ देखिये

Middle and Primary School Teacher Eligibility Test Result - माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट यहाँ देखिये

Middle and Primary School Teacher Eligibility Test - 2023 Result 

माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित - मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MP ESB) द्वारा 'माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है, आ नीचे दी जा रही लिंक से Application No., या Roll No., Date of Birth और प्रवेश पत्र पर अंकित TAC Code दर्ज कर अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं.

Link -  Middle and Primary School Teacher Eligibility Test - 2023 Result 

Result - Middle School Teachers Eligibility Test 2018

MPTET : High School Teacher Eligibility Test Hindi Subject Revised Result
New - PEB द्वारा हिन्दी विषय की उच्च माध्यमिक शिक्षक (High School Teacher) पात्रता परीक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम दिनांक 28 दिसम्बर 2019 को जारी किया है,  संशोधित परीक्षा परिणाम देखने की लिंक आगे पोस्ट में दी गई है।

PEB द्वारा मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 का परीक्षा परिणाम दिनांक 26/10/2019 को घोषित कर दिया गया है, result देखने की जानकारी व लिंक आगे पोस्ट में दी जा रही है।
(Peb द्वारा परीक्षा में सम्मिलित सभी 07 विषय का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है)

ऑनलाईन परीक्षा तिथि - 16/02/2019 से 10/03/2019
परीक्षा परिणाम तिथि - 26 अक्टूबर, 2019

PEB द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार - प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा दिनांक 16.02.2019] से 10.03.2019 को मध्यप्रदेश के 17 परीक्षा शहरों में मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 (ऑनलाईन परीक्षा) का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की जानकारी एवं परीक्षा परिणाम के प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार है -

1. परीक्षा उपरांत बोर्ड द्वारा दिनांक 16.03 2019, 23.03 2019 एवं 25.06.2019 (संशोधित) को आदर्श उत्तर वेबसाईट पर अपलोड किए जाकर अभ्यर्थियों से अभ्यावेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसमें प्राप्त अभ्यावेदनों पर अतिम उत्तर समिति के विषय विशेषज्ञों द्वारा समग्र रूप से विचार/अध्ययन कर अंतिम उत्तरों को अंतिम रूप दिया गया. जिसके आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।
2. इस परीक्षा में सम्मिलित सभी 07 विषयों गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मुख्य भाषा हिन्दी, मुख्य भाषा अंग्रेजी. मुख्य भाषा संस्कृत एवं मुख्य भाषा उर्दू का विषयवार एवं श्रेणीवार एकजाई (कन्सोलिडेटेड) परीक्षा परिणाम नियमपुस्तिका में दिए गए प्रावधान अनुसार तैयार किया गया है।

3. इस परीक्षा में न्यायालयीन प्रकरण से संबंधित अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम वर्तमान में घोषित नहीं किए गए हैं।

4. माह परीक्षा परिणाम अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन-पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन-पत्र में दी गई समस्त जानकारियों तथा अभ्यर्थियों के समस्त मूल दस्तावेजों का सत्यापन/परीक्षण नियुक्तिकर्ता विभाग द्वारा किया जायेगा।

नियमपुस्तिका अनुसार "अंतिम उत्तर" तथा परीक्षा परिपाम पी.ई.बी. की वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर प्रदर्शित किए गए हैं। इस वेबसाइट से अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड/मुद्रित कर सकते हैं।
Middle School Teachers Eligibility Test 2018 जा परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी बोर्ड की वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए 'माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा' 2018 का Result देखने की लिंक आगे दी जा रही है, जिससे आप अपना रिजल्ट जान सकते हैं. किन्तु अभी peb की वेबसाइट पर अत्यधिक लोड होने से रिजल्ट देखने में समस्या आ रही है, आशा है शीघ्र समस्या दूर होगी और आप रिजल्ट देख सकेंगे.

Result - आप आगे नीचे दी गई लिंक से अपना result जान सकते है - (एक साथ बड़ी संख्या में लोगों द्वारा रिजल्ट देखने के कारण सर्वर समस्या आ रही हो तो कृपया कुछ समय बाद प्रयास कीजिए)
◆High School Teacher Eligibility Test Result
उच्च माध्यमिक शिक्षक हिन्दी विषय का संशोधित परीक्षा परिणाम - Hindi विषय का Revised Result देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.