Pradhan Mantri KIsan Samman Nidhi - अपने मोबाइल पर (PM-KISAN) के अंतर्गत जमा राशि का स्टेटस चेक चेक कीजिए.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN)
प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के अंतर्गत जमा राशि का स्टेटस चेक करने की
जानकारी.
प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र
सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है, किसान सम्मान योजना का उद्देश्य लघु एवं सीमांत किसानों को कृषि एवं उनकी
सामान्य पारिवारिक जरूरतों के लिए आर्थिक मदद करना है, यह
योजना 01.12.2018 से प्रभावशील हुई है.
PM-KISAN सम्मान निधि चेक करना - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के लाभ - PM-KISAN योजना अंतर्गत 2 हेक्टेयर तक कृषि भूमि धारक किसानों को प्रतिवर्ष 6000/- रूपये आर्थिक सहायता दी जाती है, यह आर्थिक सहायता 2000 रूपये की तीन किश्तों में दी जा रही है. योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड किसानों के Bank Account में किसान सम्मान निधि की दो किश्त जमा हो चुकी है. किसान PM-Kisan Samman Nidhi Portal से ऑनलाइन अपनी जमा राशि का स्टेटस जान सकते हैं.
PM-KISAN सम्मान निधि की जानकारी मोबाइल पर कैसे देखें - PM Kisan Portal - अपनी सम्मान निधि की जानकारी (Know Beneficiary Status) - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के अंतर्गत पजीकृत किसान योजना के अंतर्गत प्राप्त होने सम्मान निधि की किश्त Bank Account जमा होने की स्थिति ऑनलाइन अपने मोबाइल से जान सकते हैं. इसके लिए डायरेक्ट लिंक हम आगे दे रहे हैं, जिस पर क्लिक करने पर आप PM-Kisan Samman Nidhi Portal के Know Beneficiary Status पेज पर पहुँच जायेंगे. जहाँ आप अपना Aadhar Number / Account Number / Mobile Number दर्ज कर अपनी किसान सम्मान निधि जमा होने का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
PM Kisan Samman Nidhi
Link
ये जानकारी भी देखिए -
SSSM ID - नाम या मोबाइल नम्बर से अपनी समग्र आई डी जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
निवेदन – यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया इसे whatsapp पर share जरुर कीजिए, whatsapp पर share करने के लिए नीचे दिए whatsapp बटन पर क्लिक कीजिए.
Post a Comment