Tribal डिपार्टमेंट उच्च माध्यमिक Shikshak Bharti - Teachers Recruitment & Counselling संशोधित समय सारणी जारी
Tribal डिपार्टमेंट Teachers Recruitment &
Counselling संशोधित समय सारणी जारी, जानिए प्रावधिक चयन एवं
प्रतीक्षा सूची के बारे में.
COVID-19 (कोरोना) संक्रमण को
रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी Lock Down के कारण Education के साथ Tribal विभाग
द्वारा भी Teachers भर्ती तथा Counselling प्रक्रिया को लॉक डाउन
समाप्ति तक स्थगित कर दिया था, ट्राइबल विभाग
द्वारा शिक्षक भर्ती एवं काउंसलिंग प्रक्रिया की संशोधित समय सारणी जारी कर दी है. यह जानकारी आप Septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. पूर्व में जारी निर्देश में दो चरणों में प्रथम चरण में केवल विशिष्ट विद्यालयों के लिए तथा द्वितीय चरण में शेष विद्यालयों के लिए काउंसलिंग होनी थी, नए निर्देश दिनांक 24-03-2021 के अनुसार “एक ही चरण में समस्त विद्यालयों के रिक्त पदों की काउंसलिंग की जाएगी”
Tribal विभाग के अंतर्गत Teachers
Recruitment
& Counselling प्रक्रिया 10 जून 2020 को प्रावधिक चयन /
प्रतीक्षा सूची अपलोड करने के साथ शुरू होगी. यह जानकारी आप
septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. www.trc.mponline.gov.in पोर्टल पर प्रावधिक चयन /
प्रतीक्षा सूची की जानकारी इस पोस्ट में आगे दी गई है. Counselling प्रक्रिया की संशोधित
समय सारणी इस प्रकार है –
Tribal Department Teachers Recruitment & Counselling Time Table | ||
---|---|---|
क्र. | विवरण | तिथि (अवधि) |
1 | रिक्तियों के आधार पर प्रावधिक चयन / प्रतीक्षा सूची mponline पोर्टल पर अपलोड करना | सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. |
2 | प्रावधिक चयनित / प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेजों को अपलोड करना तथा शालाओं का विकल्प चयन करना. | 26 Mar 2021 - 15 Jun 2021 (प्रक्रिया की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए) |
3 | जिला स्तर पर अभिलेखों का सत्यापन | 29 Jun 2021 - 09 Jul 2021 |
4 | सत्यापन उपरांत अंतिम चयन सूची / प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन | Coming Soon |
Tribal Teachers Bharti
Tribal Provisional Selection / Waiting List
आदिम जाति कल्याण विभाग उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रावधिक चयन सूची एवं प्रावधिक प्रतीक्षा सूची 10 जून 2020 को जारी की जा चुकी है, आप प्रावधिक चयन सूचि एवं प्रावधिक प्रतीक्षा सूची नीचे दी लिंक से देख सकते हैं -
आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके
लिए उपयोगी सिद्ध होगी, यदि यह जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया दिए गए Whatsapp
Share बटन पर क्लिक कर इसे अपने मित्रों को share जरुर कीजिए.
Post a Comment