Tribal MS Teacher School Wise Vacancies
आदिम जाति कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक विषयवार – शालावार रिक्त पदों की सूची.
Tribal Department माध्यमिक शिक्षक रिक्तियां - जनजातीय कार्य विभाग द्वारा ट्राइबल विभाग अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक पद की संभागवार / विषय वार रिक्तियां जारी कर दी है. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. ट्राइबल विभाग अंतर्गत माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी इस प्रकार है -
Tribal Department में माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत माह अप्रैल में प्रावधिक चयन सूची (Provisional Selection List) एवं प्रावधिक प्रतीक्षा सूची (Provisional Waiting List) trc.mponline पोर्टल पर प्रदर्शित की गई थी. बाद में COVID-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण Tribal Department शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को स्थगित किया गया था. |
TRC MPONLINE PORTAL पर प्रदर्शित संशोधित समय सारणी के अनुसार माध्यमिक शिक्षक भर्ती हेतु प्रावधिक चयन सूची (Provisional Selection List) एवं प्रावधिक प्रतीक्षा सूची (Provisional Waiting List) में सम्मिलित अभ्यर्थियों द्वारा trc.mponline Portal पर दस्तावेज अपलोड करना एवं शालाओं का विकल्प चयन (Document Upload & School Choice Filling) दिनांक 15 जून 2021 से 30 जून 2021 किया जाना है. इसके बाद जिला स्तर पर अभिलेखों का सत्यापन (Document Verification) दिनांक 15 जुलाई 2021 से 30 जुलाई 2021 तक किया जाएगा. |
ट्राइबल माध्यमिक शिक्षक रिक्त पदों की सूची (Tribal MS Teachers Vacancy) |
आदिम जाति कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश (Tribal) माध्यमिक शिक्षक भर्ती एवं काउंसलिंग (Teachers Recruitment Counselling) के लिए trc.mponline पोर्टल पर शालावार / विषयवार माध्यमिक शिक्षक भर्ती हेतु रिक्त पदों की सूची अपलोड की गई है. MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए विषयवार रिक्त पदों की सूची (PDF) में आगे दी जा रही है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी. |
नोट - उपरोक्त रिक्तियों की संख्यां में परिवर्तन हो सकता है, कृपया जानकारी को Tribal विभाग / trc mponline Portal से मिलान कर लेवे. आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक कर WhatsApp Group Join कीजिए.
ये जानकारियां भी देखिये -
Post a Comment