Tearcher’s Counselling हेतु Registration Process – प्राथमिक शिक्षक भर्ती Counselling के लिए TRC mponline portal पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत दिनांक 17 नवम्बर 2022 से 'अतिथि शिक्षक श्रेणी के लिए आप्शन चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है, अतिथि शिक्षक आप्शन चयन की अवधि 24 नवम्बर 2022 तक है.
अतिथि शिक्षक श्रेणी के लिए आप्शन चयन के लिए trc mponline पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, trc mponline पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे दी जा रही है.
इस पोस्ट में आगे आप जानेंगे -
Tearcher’s Recruitment and Counselling Portal पर User प्रोफाइल कैसे बनाए?
TRC पोर्टल पर काउंसलिंग के लिए प्रोफाइल कैसे बनाएं?
TRC पोर्टल पर लॉग इन कैसे करें?
TRC mponline पोर्टल पर Document Upload, Choice Filling & Counselling कैसे करें?
माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं अतिरिक्त सूची
शिक्षा विभाग एवं ट्राइबल विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षक दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं अतिरिक्त सूची (Varg 1 & 2 Document Verification List) trc mponline पोर्टल पर अपलोड हो चुकी है,
Tearcher’s Recruitment Counselling Process के सम्बन्ध में mponline द्वारा जारी User Manual के अनुसार प्रक्रिया आवेदकों को TRC पोर्टल पर यूजर प्रोफाइल बनानी होगी, User Profile Create करने तथा चॉइस फिलिंग, डाक्यूमेंट्स अपलोड करने तथा काउंसलिंग की पूरी जानकारी के लिए MP Education Gyan Deep की इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.
User Profile Create कैसे बनाएं ? (trc पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?)
Tearcher’s Recruitment and Counselling Process के लिए सर्वप्रथम आवेदक को trc पोर्टल पर User Profile बनाना (Sign up करना) होगा. इसके लिए पोर्टल पर Candidate Login / Sign up पर क्लिक करना होगा. इसकी लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है.
Tearcher’s
Recruitment and Counselling Portal पर इसी User
Profile के माध्यम से काउंसलिंग के समय View
/ Update Registration, Document Upload, Choice Filling, Re-Choice Filling,
Allotment Letter आदि कार्य भी होगें.
- Roll Number
- Date Of Birth (DOB)
- Registered Mobile Number और
- E-mail id
User Profile बनाने के लिए ओपन होने वाले पेज पर आवेदक को शिक्षक वर्ग याने पद select करना है, उसके बाद Roll Number (पात्रता परीक्षा) तथा जन्मतिथि दर्ज कर OTP के लिए Mobile या Email select करने के बाद दिया केप्त्चा कोड दर्ज कर Send पर क्लिक करना है.
Validate Profile - आपके रजिस्टर्ड मोबाइल / ईमेल पर OTP प्राप्त होगा, प्राप्त OTP Validate Profile के नीचे बने बॉक्स में दर्ज कर Proceed पर क्लिक करना है.
(यदि
आपका Registered Mobile Number तथा Email
ID दोनों बदल गए हैं तो आप जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय से
संपर्क कर मोबाइल नम्बर और ईमेल आई डी अपडेट करा सकते हैं)
Set Profile Password - आपके सामने Set Profile Password पेज open होगा, यहाँ आपको नया पासवर्ड बनाकर दो बार दर कर Create Profile पर क्लिक करना है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. पासवर्ड बनाते समय ध्यान रखें कि आपका पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों का हो साथ ही पासवर्ड में एक केपिटल लेटर्स, एक small लेटर्स और एक स्पेशल केरेक्टर (@$#* आदि) होना आवश्यक है (जैसे Deep*123 ये केवल उदाहरण है, आप अपना पासवर्ड अपने अनुसार बनाइए).
पासवर्ड बन जाने पर स्क्रीन पर Profile has been created successfully मैसेज प्रदर्शित होगा. तथा OK पर क्लिक करने पर User Login पेज open होगा.
TRC mponline पोर्टल पर लॉग इन करना – login करने के लिए आपको पद select करने के बाद अपना Roll Number, Password और शो होने वाला कोड दर्ज कर Login पर क्लिक करना है.
trc mponline पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉग इन बटन के माध्यम से लॉग इन करना है. trc mponline पोर्टल पर लॉग इन के लिए Post सेलेक्ट करने के बाद अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन के समय क्रियेट किये गए पासवर्ड को दर्ज करना है.
सफलता पूर्वक लॉग इन होने पर User Profile पेज ओपन हो जाएगा जिस पर अतिथि श्रेणी में होने की पुष्टि / सत्यापन करते हुये अभ्यर्थी अतिथि श्रेणी के सामने Yes Option पर Click करेंगे। जो अभ्यर्थी इस श्रेणी में नहीं आते हैं उनसे इस चरण में कोई कार्यवाही अपेक्षित नहीं है।
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये भी देखिये -
- शिक्षक भर्ती : BREAKING NEWS - माध्यमिक शिक्षक भर्ती : दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं अतिरिक्त सूची यहाँ देखिये
- Tribal CM RISE School Update : जनजातीय कार्य विभाग सी.एम.राइज स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा 2 के लिए आवेदन की जानकारी यहाँ देखिये
- MP Shikshak Bharti - उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती - दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की अतिरिक्त सूची जारी, चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं अतिरिक्त सूची यहाँ देखिये
- Tribal Department CM RISE School Update : सीएम राइज स्कूल में पदस्थापना पूर्व सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी व विज्ञान विषय के माध्यमिक शिक्षकों का होगा भोपाल में प्रशिक्षण
- MP Education Scholarship Calculater : छात्रवृत्ति केलकुलेटर के मध्यम से जानिए, आपको कितनी स्कालरशिप मिलेगी?
- Tribal Special School Entrance Exam 2023 - जनजातीय कार्य विभाग के MPSARAS अंतर्गत विशिष्ट विद्यालयों Eklavya Vidyalay एवं Kanya Shiksha Parisar प्रवेश परीक्षा की जानकारी यहाँ देखिये
- MP Board ने जारी किये 10th-12th Dummy Admit Card, डमी प्रवेश पत्र Download Link तथा जानकारी यहाँ देखिये.
- उच्च माध्यमिक शिक्षकों को समयमान वेतन सम्बन्धी आदेश स्वीकृत करने के सम्बन्ध में आदेश यहाँ देखिये
Post a Comment