Header Ads

Hamara Ghar Hamara Vidhyalay Champion Form - हमारा घर हमारा विद्यालय के अंतर्गत अच्छा कार्य कर रहे हैं शिक्षकों को राज्य शिक्षा केन्द्र ‘हमारा घर हमारा विद्यालय चैंपियन’ के रूप में सम्मानित करेगा.

HGHV Champion Form Septadeep.blogspot.com
HGHV Champion Form

Hamara Ghar Hamara Vidhyalay Champion Form
#ab padhai nahi rukegi
हमारा घर हमारा विद्यालय के अंतर्गत अच्छा कार्य कर रहे हैं शिक्षकों को  राज्य शिक्षा केन्द्र ‘हमारा घर हमारा विद्यालय चैंपियन’ के रूप में सम्मानित करेगा.
‘हमारा घर हमारा विद्यालय’ कार्यक्रम पर राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2020 को शैक्षिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था. facebook एवं youtube पर Live प्रसारित इस कार्यक्रम में आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश कुमार जाटव द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी दी गई.

‘हमारा घर हमारा विद्यालय चैंपियन’ - हमारा घर हमारा विद्यालय सफलता की कहानी, के रूप में हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों की जानकारी भी share की गई. हमारा घर हमारा विद्यालय के अंतर्गत अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर ‘हमारा घर हमारा विद्यालय चैंपियन’ के रूप में सम्मानित भी किया जा रहा है.

Hamara Ghar Hamara Vidhyalay Champion Hetu Form Kaise Bhare?
हमारा घर हमारा विद्यालय चैंपियन सर्टिफिकेट नामांकन फॉर्म – यदि आप भी HGHV के अंतर्गत अच्छा कार्य कर रहे हैं, तो आप भी राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक के माध्यम से हमारा घर हमारा विद्यालय चैंपियन सर्टिफिकेट नामांकन फॉर्म भरकर स्वयं को नामांकित कर सकते हैं. HGHV चैंपियन सर्टिफिकेट नामांकन फॉर्म की लिंक आगे दी जा रही है.

चैंपियन सर्टिफिकेट नामांकन फॉर्म में दर्ज की जाने वाली जानकारी - हमारा घर हमारा विद्यालय चैंपियन सर्टिफिकेट नामांकन फॉर्म में आपको नाम, यूनिक आई डी, पढ़ाई जाने वाली कक्षा / कक्षाएं, जिला, शाला का नाम और 200 शब्दों से कम शब्दों में यह बताना होगा कि आप हमारा घर हमारा विद्यालय चैंपियन सर्टिफिकेट के क्यों योग्य है?

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.