Header Ads

Shramodaya Vidyalaya Prawesh Pariksha 2024 : श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 की पूरी जानकारी यहाँ देखिए .

Shramodaya Vidyalaya Prawesh Pariksha 2024 : श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं, ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.
Shramodaya Vidyalaya Prawesh Pariksha 2024 : श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 की पूरी जानकारी यहाँ देखिए .
श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 
श्रमोदय विद्यालय प्रवेश - आप जानेंगे श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 के बारे में 

श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024

Shramoday Vidhyalaya Exam Date

Online Application for Shramoday Vidhyalaya

How to apply shramodaya School?

Shramodaya Exam Admit Card.

Shramodaya School Prawesh Jankari

परीक्षा हेतु Mock Test पेपर

APPLICATION FORM FOR ENTRANCE TEST SESSION 2024-25 For PT. DEENDAYAL UPADHYAY SHRAMODAYA (RESIDENTIAL) VIDHAYALAYA (ENGLISH/HINDI MEDIUM)

Shramodaya Vidyalaya Online Application

श्रमोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए  कक्षा 6 वी, 7 वी, 8 वी, 9 वी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी निर्देश  जारी, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी पोस्ट में आगे दी गई है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20-01-2024 है.


श्रमोदय विद्यालय  में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय  में  प्रवेश परीक्षा 2024 की  प्रवेश प्रक्रिया का तथा परीक्षा कार्यक्रम श्रमोदय विद्यालय संचालन समिति द्वारा जारी किया गया है. 

Shramodaya Vidyalay Entrance Exam

मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण  मण्डल द्वारा श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से श्रमोदय आवासीय विद्यालयों की स्थापना कि गई है. इन विद्यालयों का पाठ्यक्रम सीबीएसई अनुसार रखा गया है, शिक्षा का माध्यम हिन्दी/अंग्रेजी होगा. श्रमोदय विद्यालयों में न सिर्फ शिक्षा वरन खेलों तथा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्रों में आगे बढ़ने  हेतु पर्याप्त अवसर तथा संसाधन छात्रों को उपलब्ध कराए जाते हैं. प्रदेश के चार बड़े नगरों भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है. 

इन विद्यालयों में जुलाई, 2018  से शैक्षणिक कार्य प्रारंभ किया गया है. प्रत्येक श्रमोदय विद्यालय में कक्षा 6 टी से 12 वी तक की शिक्षा प्रदान की जाएगी. विद्यालय पुर्णतः आवासीय होगा, जिसमें छात्र-छात्राओं के छात्रावास के लिए शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए आवास की व्यवस्था, बच्चों के शारीरिक विकास के लिए उच्च स्तरीय खेल परिसर, जिसमें खेल मैदान, बास्केट बाल कोर्ट एवं बेडमिन्टन कोर्ट आदि भी होंगे. 

श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश 

श्रमोदय विद्यालय में प्रथम वर्ष में कक्षा 6 टी, 7 वी, 8 वी तथा 9 वी में प्रवेश होगा. प्रत्येक कक्षा के चार सेक्शन होंगें, प्रत्येक सेक्शन में 40 छात्र-छात्राएं होंगे. इस प्रकार प्रथम वर्ष में प्रत्येक विद्यालय में छात्र/छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा. मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण  मण्डल द्वारा लगभग 25 लाख निर्माण श्रमिकों का पंजीयन कर परिचय पत्र जारी किए गए हैं, इन पंजीकृत श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियाँ इन विद्यालयों में प्रवेश ले सकते हैं.

श्रमोदय विद्यालय पोर्टल पर जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय इंदौर, भोपाल, ग्वालियर एवं जबलपुर में  प्रवेश परीक्षा  मेरिट के आधार पर सत्र 2024-25 में कक्षा 6 वी, कक्षा 7वी, 8 वी एवं 9 वी  में  प्रवेश दिया जाएगा. 

सीट संख्या का विवरण - श्रमोदय आवसीय विद्यालय भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में कक्षा 6 टी हेतु प्रत्येक विद्यालय के लिए निर्धारित 160 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा तथा कक्षा 7 वी, 8 वी एवं 9 वी में रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. 

प्रवेश हेतु आयु सीमा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में श्रमोदय विद्यालय में कक्षा 6 वी, कक्षा 7 वी, कक्षा 8 वी एवं कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु Students हेतु आयु सीमा निर्धारित की गई है, आयु सम्बन्धी यह शर्त अनुसूचित जातियों / अनुसूचित जनजातियों सहित सभी वर्गों के अभ्यर्थियों पर समान रूप से लागु होगी. विभिन्न कक्षाओं के लिए आयु  निम्नानुसार होना चाहिए -
क्रमांक Class कक्षा Age आयु
1 6th 10 – 12
2 7th 11 – 13
3 8th 12 - 14
4 9th 13 – 15

कक्षा 6 टी  - जन्मतिथि 01/04/2011 से पूर्व की व 31/03/2013 के बाद की न हो.

कक्षा 7 वी  - जन्मतिथि 01/04/2010 से पूर्व की व 31/03/2011 के बाद की न हो.

कक्षा 8 वी  - जन्मतिथि 01/04/2009 से पूर्व की व 31/03/2010 के बाद की न हो.

कक्षा 9 वी  - जन्मतिथि 01/04/2008 से पूर्व की व 31/03/2009 के बाद की न हो.


पात्रता

1. अभ्यर्थी के माता / पिता म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक हो व उसके पास वैध पंजीयन प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है.

2. अभ्यर्थी जिस श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं, निर्माण श्रमिक का पंजीयन उस श्रमोदय  विद्यालय से सम्बद्ध जिले में हो. 

3. चयन परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी उस जिले, जिससे सम्बन्धित श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश लेना चाहता है/चाहती है की किसी सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों / अन्य मान्यता प्राप्त अथवा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालय अथवा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान से योग्यता प्रमाणपत्र "बी" सहित पूर्ण शिक्षा सत्र 2023-24 के दौरान कक्षा 5 वी, 6 टी, 7 वी, 8 वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।

Shramodaya Vidyalaya RuleBook - shramodaya विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 प्रवेश एवं परीक्षा विवरणिका यहाँ देखिये.

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

श्रमोदय विद्यालय भोपाल 

Shramodaya Vidyalaya Bhopal 
Village - Mugaliyachhap
Tahsil - Huzur
Block - Fanda
(श्रमोदय विद्यालय, भोपाल तहसील Huzur, ब्लॉक  Fanda के अंतर्गत Mugaliyachhap गाँव में स्थित है.)

श्रमोदय विद्यालय भोपाल  में भोपाल संभाग के जिलों (भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़ एवं सीहोर), होशंगाबाद संभाग के जिलों (होशंगाबाद, हरदा एवं  बैतूल), एवं सागर संभाग के जिलों (सागर, छतरपुर, निवाड़ी, दमोह, टीकमगढ़ एवं पन्ना) के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की संतानें प्रवेश हेतु पात्र होगी.

 

श्रमोदय विद्यालय ग्वालियर  
श्रमोदय विद्यालय ग्वालियर  में ग्वालियर संभाग के जिलों (शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर एवं ग्वालियर) एवं चंबल  संभाग के जिलों (श्योपुर, भिण्ड एवं मुरैना) के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की संतानें प्रवेश हेतु पात्र होगी.
 
श्रमोदय विद्यालय इंदौर   
श्रमोदय विद्यालय इंदौर  में इंदौर संभाग के जिलों (इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खण्डवा एवं खरगोन) एवं उज्जैन संभाग के जिलों (उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, देवास एवं आगर मालवा) के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की संतानें प्रवेश हेतु पात्र होगी.
 
श्रमोदय विद्यालय जबलपुर  
श्रमोदय विद्यालय जबलपुर में जबलपुर संभाग के जिलों (जबलपुर, कटनी, छिन्दवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर एवं डिंडोरी), शहडोल संभाग के जिलों (शहडोल, अनुपपुर एवं उमरिया), एवं रीवा संभाग के जिलों (रीवा, सतना, सीधी एवं सिंगरौली) के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की संतानें प्रवेश हेतु पात्र होगी. (श्रमोदय विद्यालय जबलपुर मंगेली में स्थित है.)


श्रमोदय विद्यालय में चयन प्रक्रिया 

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैंश्रमोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन समय सारणी 
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 26-12-2023  
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -   20-01-2024 (रात्रि 12:00)
  • प्रवेश परीक्षा की तिथि एवं समय - 04-02-2024  
(उपरोक्त उल्लेखित तिथियों में परिस्थितिजन्य परिवर्तन किया जा सकता है)

विगत वर्ष की चयन प्रक्रिया- श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाएगा. प्रवेश परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञानं तथा सामाजिक विज्ञान / पर्यावरण अध्ययन विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी. पूर्णांक 100 अंकों का होगा जिसका विषयवार अंक विभाजन इस प्रकार रहेगा

क्र. विषय का नाम प्रश्न संख्या निर्धारित अंक परीक्षा अवधि
1 हिन्दी 15 15



02 घंटे
2 अंग्रेजी 15 15
3 गणित 15 15
4 सामाजिक विज्ञान / पर्यावरण अध्ययन 15 15
5 विज्ञान 15 15
6 एप्टिट्यूड टेस्ट 25 25
7 योग 100 100

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया -

• प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पूर्णत: आनलाईन पद्धति से mponline के पोर्टल पर किये जायेंगे।

• ऑनलाइन फार्म भरने हेतु पंजीकृत (आनलाईन रजिस्टर्ड) निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियाँ ही पात्र होंगे।

• श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदक को स “श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023" पर क्लिक करना होगा। 

• क्लिक करने के उपरांत सर्वप्रथम आवेदक को अपनी मूलभूत जानकारी (पोर्टल कोड, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर) को दर्ज कर पंजीयन करना होगा। पंजीयन हो जाने पर आवेदक को "यूजर आई-डी (User-ID) एवं "पासवर्ड (Password) पोर्टल द्वारा प्रदाय किया जायेगा, जिसका उपयोग कर श्रमोदय आवासीय विद्यालय के पोर्टल पर लॉग-इन (Login) कार श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन किया जा सकेगा।

•ऑनलाइन आवेदन आवेदक द्वारा एक ही बार किया जा सकता है। एक परिवार के एक से अधिक आवेदक (निर्माण श्रमिक के परिवार के एक से अधिक संतान) होने पर उन्हें श्रमोदय आवासीय विद्यालय के पोर्टल पर पृथक-पृथक पंजीयन करना होगा तथा पंजीयन उपरांत आवेदन भरने की प्रक्रिया की जा सकेगी।

• आवेदन किये जाने के उपरांत आवेदक को पोर्टल से ही किये गये आवेदन की फोटोयुक्त रसीद प्राप्त होगी।

• ऑनलाइन आवेदन में समस्त प्रविष्टियाँ ध्यानपूर्वक की जावें। आवेदन ऑनलाइन किये जाने / भरें / जमा (submit) किए जाने के उपरांत उसमें संशोधन नहीं किया जा सकेगा। 

आवेदन पूर्णतः निःशुल्क है।

(विशेष - Online आवेदन से पूर्व आवेदन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश अवश्य पढ़िए)

Shramodaya Vidyalaya Exam Online आवेदन लिंक 

श्रमोदय (आवासीय) विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024-25 की आवेदन फ़ार्म

श्रमोदय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त होने वाली लॉग इन आई डी व पासवर्ड से ऑनलाइन आवेदन हेतु श्रमोदय विद्यालय की वेबसाइट पर जाने के लिए निचे  दी लिंक पर क्लिक कीजिए - (लॉग इन के बाद Register Student पर क्लिक कर आवेदन कर सकेंगे)

Sharamoday Vidyalay Exam Admit Card : प्रवेश पत्र - 08 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र उपलब्ध होने पर लिंक उपलब्ध कराई जाएगी 

MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए थैंक्स, यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया इसे facebook एवं whatsapp के माध्यम से share जरूर कीजिए।

Deep Septa
MP Education Gyan Deep की अपडेट प्राप्त करने के लिए ज्ञानदीप का Telegram Group जॉइन कीजिए -

आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.