Header Ads

Rapid Assessment - ऑनलाइन शिक्षण अधिगम पर NCERT द्वारा सर्वे, कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों से Google Form के माध्यम से लिया जाएगा feedback


Rapid Assessment - ऑनलाइन शिक्षण अधिगम पर NCERT द्वारा सर्वे, विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों से Google Form के माध्यम से लिया जाएगा feedback  

राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्य प्रदेश द्वारा जारी पत्र क्रमांक / राशिके / पापु / 2021 / 473 भोपाल दिनांक 08/03/2021 के अनुसार राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् (NCERT), नई दिल्ली द्वारा COVID-19 पेंडेमिक  के दौरान हुए ऑनलाइन शिक्षण अधिगम की स्थिति जानने के लिए Class 6th से 12th के Students, पालकों तथा शिक्षकों से Google Form के माध्यम से जानकारी एकत्र की जा रही है. 

Google Form के माध्यम से किये जा रहे इस सर्वे में कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को ऑनलाइन शिक्षण अधिगम के बारे में प्रश्न पूछे गए हैं, NCERT द्वारा सर्वे के माध्यम से एकत्र डेटा का उपयोग अनुसन्धान और कार्य प्रणालियों में सुधार के लिए किया जाएगा.

विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों के लिए अलग अलग Google Form Create किये गए हैं, आपकी सुविधा के लिए Google Forms की लिंक निचे दी जा रही है, जिस पर क्लिक कर सर्वे में हिस्सा ले सकते हैं.

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् (NCERT), नई दिल्ली द्वारा Google Form के माध्यम से सर्वे की लिंक -

Questionnaire for Students - Class 6-12 छात्रों के लिए प्रश्नावली Google Form के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Questionnaire for Teachers - शिक्षकों के लिए प्रश्नावली Google Form के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Questionnaire for Parents - माता-पिता के लिए प्रश्नावली के Google Form लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.