MP Board Class 10th & 12th Application Number - MP Board 10th-12th Application Number जानने के लिए बोर्ड परीक्षा 2023 के प्रवेश यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
MP Board 10th/12th Application Number Kaise Pata Kare?
High School & Higher Secondary Admit Card - MP Board कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी बोर्ड परीक्षा 2023 के प्रवेश पत्र डाउनलोड कीजिए.
Admit Card - MP Board Class 10th & 12th
MP Board Admit Card 2023 Download Link
Application Number कैसे पता करें?
MP Board 10th / 12th Result देखने के लिए आपको Roll Number के साथ Application Number की भी आवश्यकता होगी, Application Number (फार्म का स. क्र.) प्रवेश पत्र में मिल जाएगा. यदि आपके पास रोल नम्बर है किन्तु एप्लीकेशन नम्बर (फॉर्म का स.क्र.) नहीं है तो आप mpbse की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसमें अपना एप्लीकेशन नंबर देख सकते हैं.
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश (MPBSE) द्वारा Board Exam 2023 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. MPBSE द्वारा प्रति वर्ष प्रवेश पत्र प्रिंट कराकर जिले की समन्वयक संस्था के माध्यम से प्रेषित किये जाते हैं. इस वर्ष MP Board द्वारा प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किये गए हैं. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10 वी एवं 12 वी बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर अपलोड किये गए हैं.
MP Board 10th Admit Card 2023 / MPBSE Admit Card 2023MP Board Class 10th / 12th Admit Card कैसे डाउनलोड करें?
MPBSE Board Exam 2023 के प्रवेश पत्र किस वेबसाइट से डाउनलोड होंगे?
MP Board HS / HSS Admit Card कैसे Download करें? |
---|
MP Board मुख्य परीक्षा - प्रवेश पत्र 2023 : MP Board कक्षा 10 वी एवं 12 वी मुख्य परीक्षा 2023 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की लिंक आगे दी जा रही है. 10th / 12th Admit Card Download करने के लिए आपको Student का बोर्ड परीक्षा आवेदन क्रमांक (Board Exam Application Number / Roll Number) दर्ज करना होगा. कक्षा 10 वी / 12 वी के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए –
MP Board Admit Card 2023 Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
परीक्षा आवेदन क्रमांक मालूम नहीं होने पर प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें? |
---|
यदि आपको परीक्षा आवेदन क्रमांक पता नहीं है तो चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है. आप अपने स्कूल से आवेदन क्रमांक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. स्कूल द्वारा Exam Form के प्रिंट आउट अथवा स्कूल द्वारा mponline वेबसाइट पर लॉग इन कर MPBSE NOMINAL CHECKLIST डाउनलोड कर आपको Application Number की जानकारी दी जाएगी.
Declaration Form अपलोड नहीं करने वाली संस्थाओं के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होंगे - MPBSE प्रवेश नीति 2022-23 के अनुसार इस वर्ष सभी संस्थाओं को ऑनलाइन नामांकन / परीक्षा आवेदन में त्रुटि पूर्ति सम्बन्धी घोषणा पत्र (Declaration Form) मण्डल की वेबसाइट mpbse.mponline पर अपलोड किया जाना अनिवार्य किया गया है. माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 01/02/2023 के अनुसार जिन संस्थाओं द्वारा त्रुटिपूर्ति सम्बन्धी घोषणा पत्र ऑनलाइन सबमिट नहीं किया गया है, उन संस्थाओं के प्रवेश पत्र घोषणा पत्र ओंलोने जमा करने पर ही जारी हो सकेंगे.
Principal Declaration Form की जानकारी तथा Declaration Form के प्रारूप के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
MP Board कक्षा 10 वी / 12 वी के प्रवेश पत्र एक साथ (Bulk) कैसे डाउनलोड करें? |
---|
MP Board Class 10th / 12th Admit Card (Bulk) Download Link
यदि आप अपनी शाला की कक्षा 10 वी / कक्षा 12 वी के सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र एक साथ डाउनलोड करना चाहते हैं तो अब यह सुविधा MPBSE द्वारा उपलब्ध होने पर आप एक साथ प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. यह सुविधा केवल School Login पर ही उपलब्ध होगी. MPBSE द्वारा सुविधा उपलब्ध होने पर शाला के Students के Admit Card थोक (Bulk) में Download करने की लिंक आगे दी जा रही लिंक से थोक एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेंगे. दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपने School Code mpbse द्वारा प्रदत्त पासवर्ड से लॉग इन करना है.
स्कूल लॉग इन के बाद आपको डेशबोर्ड पर ‘मुख्य परीक्षा - प्रवेश पत्र 2023 (थोक प्रिंट)’ आप्शन दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करने के बाद कक्षा (10 वी / 12 वी / 12 वी व्यावसायिक) तथा Regular / Private सेलेक्ट कर Submit बटन पर क्लिक करना है. इस प्रकार कक्षा के सभी Students के प्रवेश पत्र शो होंगे, जिन्हें आप Print बटन पर क्लिक कर प्रिंट ले सकते है या पीडीएफ में save कर सकते हैं.
(नोट - MPBSE द्वारा Bulk Admit Card Download Link उपलब्ध होने पर एक साथ प्रवेश पत्र डाउनलोड हो सकेंगे MPBSE द्वारा इस वर्ष 2023 बल्क admit कार्ड डाउनलोड की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है, )
MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए थैंक्स, यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे शेयर जरुर कीजिए.
Telegram पर MP BOARD EXAM की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये जानकारियां भी देखिये -
- MP Board Class 9th New Question Bank in PDF - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा कक्षा 9 वी के लिए जारी नए प्रश्न बैंक PDF में
- DPI द्वारा जारी MP Board Class 10th Question Bank
- MP Board HS & HSS Practical Exam Date – MPBSE द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी प्रेक्टिकल परीक्षा की तिथियाँ घोषित
- MP Board Class 12th Question Bank By DPI - कक्षा 12 वी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रश्न बैंक PDF में डाउनलोड कीजिए.
Post a Comment