Header Ads

Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) दावा प्रक्रिया एवं दावा फॉर्म की जानकारी

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

https://septadeep.blogspot.com/2021/05/pradhan-mantri-jivan-jyoti-bima-yojana.html
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

Pradhanmantri Jivan Jyoti Bima Yojana 

यदि किसी करीबी, रिश्तेदार, या परिचित के परिवार में हाल ही में कोई मृत्यु हुई हो। चाहे वह  किसी भी कारण,  बीमारी या कोविड -19 से हो गई हो, तो उनसे बैंक के खाता का विवरण देखने को कहें। यदि उनके पासबुक की प्रविष्टि में 01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच बैंक ने रु 330/- काटा हो तो इसे चिह्नित करें और मृतक के परिजनों से कहें कि बैंक में जाकर दो लाख रुपए के लिए बीमा राशि का दावा प्रस्तुत करें! यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे है.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की संक्षेप जानकारी तथा योजना के अंतर्गत बीमित खाताधारक की मृत्यु के बाद उसके नॉमिनी द्वारा बीमा राशि 2 लाख रूपये प्राप्त करने हेतु दावा करने की पूरी प्रक्रिया तथा दावा फॉर्म के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

बीमा योजना का नाम - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

वार्षिक प्रीमियम - सिर्फ 330 रूपये

बीमा राशि – 2 लाख रुपये

पात्रता – समस्त बचत बैंक खाताधारक जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष है. [55 साल की उम्र (निकटतम जन्मदिन) पर बशर्ते उस तिथि तक वार्षिक नवीनीकरण हो, प्रवेश हालांकि, 50 वर्ष की आयु से परे संभव नहीं होगा] इस सम्बन्ध में बैंक से जानकारी प्राप्त कीजिए, आपके (बीमित व्यक्ति) के बाद आपके परिवार को मिलेगी बीमा राशि.

बीमा अवधि - वार्षिक : 1 जून – 31 मई


प्रीमियम की राशि खाताधारक के बचत खाते से बैंक द्वारा ‘ऑटो डेबिट’ सुविधा के माध्यम से प्रतिवर्ष काटी जाती है.

कोई भी व्यक्ति केवल एक बचत खाता द्वारा ही इस योजना के लिए पात्र होगा.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जोखिम कवर – PMJJBY अंतर्गत बीमित व्यक्ति को जोखिम कवर वार्षिक नवीकरण तिथि पर उसकी आयु 18 वर्ष (पूर्ण) से 55 वर्ष की आयु पुरा करने तक होता है. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे है.सदस्य के जीवन का बीमा निम्नलिखित घटनाओं में से किसी भी एक घटना घटना घटने पर समाप्त होगा –

1. 55 साल किआयु (निकटतम जन्मदिन) होने बशर्ते यह कि उस तिथि तक वार्षिक नवीनीकरण हो. 

2. बैंक के साथ खाता बंद होने पर या बीमा कवर चालू रखने हेतु पर्याप्त राशि न होने पर.

3. यदि सदस्य LIC / अन्य कम्पनी के साथ एक से अधिक खाते के माध्यम से कवर किया गया है और LIC / अन्य कम्पनी द्वारा अनजाने में प्रीमियम प्राप्त किया जाता है तो उस स्थिति में बीमा कवर 2 लाख रुपये तक सिमित होगा.


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना दावा प्रक्रिया

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत बीमाधारक की मृत्यु होने पर उनके नामित द्वारा दावा मृत्यु के 30 दिनों के अन्दर विनिर्धारित दावा फॉर्म में उस बैंक शाखा में प्रस्तुत किया जाना चाहिए जहाँ बीमाधारक का खाता हो. यह जानकारी आप Septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. PMJJBY के अंतर्गत किसी भी कारण से मृत्यु को कवर किया गया है.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बीमा राशि दावा प्रक्रिया - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत बीमित खाताधारक की मृत्यु पर उसके नॉमिनी को को 2,00,000/- रूपये की राशि देय होती है. नामिनी द्वारा सदस्य की मृत्यु के 30 दिन के अन्दर बैंक में दावा प्रस्तुत करना होता है, दावे की प्रक्रिया इस प्रकार निर्धारित है –

1. नामिनी, सदस्य के म्रत्यु प्रमाण-पत्र के साथ उस बैंक में जिसमें सदस्य का ‘बचत बैंक खाता’ था, से संपर्क करेगा.

2. नामिनी बैंक, बीमा कम्पनी अथवा निर्धारित वेबसाइट से दावा फॉर्म प्राप्त करेगा. आपकी सुविधा के लिए Septadeep.blogspot.com द्वारा प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु प्रस्तुत किये जाने वाले दावा फॉर्म और अदायगी रसीद फॉर्म पीडीएफ में डाउनलोड की लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है.

नामिनी को विधिवत भरे हुए दावा फॉर्म, अदायगी रसीद, मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ नॉमिनी के बैंक खाते का निरस्त चेक (यदि उपलब्ध हो) के साथ बैंक शाखा में अपना दावा प्रस्तुत करना होगा.

नॉमिनी द्वारा दावा करते समय बैंक को प्रस्तुत किये जाने वाले दस्तावेज 

1. विधिवत रूप से भरा हुआ दावा फॉर्म

2. मृत्यु प्रमाण पत्र 

3. अदायगी रसीद 

4. नामिनी के निरस्त चेक (यदि उलब्ध हो) की फोटोप्रति.

आप सभी से विनम्र आग्रह है कि यदि आपके आसपास ऐसी घटना हुई हो तो तुरंत पीड़ित परिवार अथवा उनके परिजनों को अवश्य सूचित करें यह बीमा दावा 30 दिनो के अन्दर करे और हो सके तो इस काम में उनका सहयोग भी कर दें, हो सकता है कि आपके इस पुनीत प्रयास से किसी दुःखी परिवार को "दो लाख" रुपयों की आर्थिक मदद मिल जाए।

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम फॉर्म - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा ज्योति योजना दावा फॉर्म एवं अदायगी रसीद फॉर्म पीडीएफ में डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

प्रधानंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना टोल फ्री नम्बर

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर - 1800-180-1111 / 1800-110-001

प्रधानंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना राज्यवार टोल फ्री नम्बर देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

यदि आप MP Education Gyan Deep से Whatsapp पर जुड़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.