Header Ads

Download GIS Nomination form in PDF - कर्मचारी बीमा सह बचत योजना, 2003 नामांकन प्रपत्र एवं घोषणा पत्र पीडीएफ में डाउनलोड कीजिए.

https://septadeep.blogspot.com/2021/05/download-gis-nomination-form-in-pdf-2003.html

Download GIS Nomination form in PDF  - कर्मचारी बीमा सह बचत योजना, 2003 नामांकन प्रपत्र एवं घोषणा पत्र पीडीएफ में डाउनलोड कीजिए.

GIS - Group Insurance cum Saving Scheme - लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा नवीन शिक्षक संवर्ग को समूह बीमा योजना का लाभ देने के निर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों को दिए गए हैं. मध्य प्रदेश राज्य स्कूल सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 के अनुसार 01/07/2018 से अध्यापक संवर्ग से नवीन शैक्षणिक संवर्ग में नियुक्त प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक संवर्ग को समूह बीमा योजना में शामिल किया गया है.

Insurance cum Saving Scheme for Govt. Employees - मध्यप्रदेश शासकीय कर्मचारी बीमा सह बचत योजना के अंतर्गत कर्मचारी के वेतन से एक निश्चित राशि का कटोत्रा होता है. जो कि श्रेणीवार अलग – अलग निर्धारित है (यदि आप GIS - Group Insurance cum Saving Scheme के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कीजिए). यदि आपके वेतन से भी GIS कटोत्रा प्रारंभ हो गया है, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है. 

क्या आपने समूह बीमा योजना के लिए GIS Nomination form  और Declaration Form भरा है?

मध्यप्रदेश शासकीय कर्मचारी बीमा सह बचत योजना, 2003 नामांकन प्रपत्र एवं घोषणा पत्र

मध्यप्रदेश शासकीय कर्मचारी बीमा सह बचत योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको दो प्रपत्र भरने होंगे, यदि आपने अभी तक ये प्रपत्र भरकर अपने संकुल प्राचार्य को जमा नहीं किये हैं तो बिना देरी किये आपको ये प्रपत्र जमा करना आवश्यक है. यह जानकारी और प्रपत्र श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" जी द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं.ये दो प्रपत्र इस प्रकार है –

  1. योजना के अंतर्गत नामांकन के लिए शासकीय कर्मचारी को नामांकन प्रपत्र, परिशिष्ट – 1 (फॉर्म क्रमांक 8) और 
  2. घोषणा पत्र – शासकीय कर्मचारी बीमा सह बचत योजना, 2003 के लिए कर्मचारी का घोषणा पत्र (परिशिष्ट 2)

MP Education Gyan Deep द्वारा उक्त दोनों प्रपत्र PDF में आगे दिए जा रहें है, जिन्हें भरकर आप अपने संकुल प्राचार्य कार्यालय में जमा कर सकते हैं. (यदि आपने पूर्व में GIS नामांकन फॉर्म / घोषणा पत्र भर दिया है तो पुनः भरने की आवश्यकता नहीं है।)

GIS Nomination form - मध्यप्रदेश शासकीय कर्मचारी बीमा सह बचत योजना, 2003 नामांकन प्रपत्र, परिशिष्ट – 1 (फॉर्म क्रमांक 8) डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

GIS Declaration Form - घोषणा पत्र – शासकीय कर्मचारी बीमा सह बचत योजना, 2003 के लिए कर्मचारी का घोषणा पत्र (परिशिष्ट 2) डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

यदि आप MP Education Gyan Deep से Whatsapp पर जुड़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कीजिए।

ये जानकारियां भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.