Header Ads

Praveshotsav 2025: Education Portal 3.0 in Madhya Pradesh - प्रवेशोत्सव 2025: मध्य प्रदेश में एजुकेशन पोर्टल 3.0 के माध्यम से छात्र प्रवेश और प्रमोशन की पूरी गाइड

प्रवेशोत्सव 2025: मध्य प्रदेश में एजुकेशन पोर्टल 3.0 के माध्यम से छात्र प्रवेश और प्रमोशन की पूरी गाइड

प्रवेशोत्सव 2025: मध्य प्रदेश में एजुकेशन पोर्टल 3.0 के माध्यम से छात्र प्रवेश और प्रमोशन की पूरी गाइड

Praveshotsav 2025: Education Portal 3.0 in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में 1 अप्रैल से शुरू होगा प्रवेशोत्सव 2025 एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर नए प्रवेश, ऑटो प्रमोशन और प्रशिक्षण की जानकारी यहाँ पढ़ें।

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा "प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2025" की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत 1 अप्रैल 2025 से नए शैक्षणिक सत्र में सभी शासकीय, अशासकीय, मदरसा, नवोदय और केन्द्रीय विद्यालयों में छात्रों का प्रवेश और प्रमोशन एजुकेशन पोर्टल 3.0 के माध्यम से किया जाएगा। यह प्रक्रिया पारदर्शी, डिजिटल और समयबद्ध है। आइए जानते हैं कैसे करें इस पोर्टल का उपयोग।

प्रवेशोत्सव 2025: मुख्य चरण

1. नव प्रवेश प्रक्रिया (कक्षा 1 और प्री-प्राइमरी)

• पूल लिस्ट: पोर्टल पर प्रत्येक स्कूल को उसके क्षेत्र के 6 वर्ष पूरे कर चुके बच्चों की सूची (1 अप्रैल - 30 सितंबर 2025 के बीच जन्म) स्वतः दिखेगी।

• दस्तावेजों की छूट: किसी भी बच्चे को दस्तावेज न होने पर प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा।

• समग्र पोर्टल से डेटा: बच्चे का नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारी समग्र पोर्टल से ली जाएगी। स्पेलिंग त्रुटि होने पर एडिट कर सकेंगे।

• प्री-प्राइमरी प्रवेश: जिन स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएँ हैं, वहाँ भी प्रवेश अनिवार्य है।

2. कक्षोन्नति (प्रमोशन) प्रक्रिया

• कक्षा 1-8 (ऑटो प्रमोशन):

o पिछले सत्र (2024-25) के सभी छात्रों को "Yes" चिह्नित कर अगली कक्षा में स्वतः प्रवेश दिया जाएगा।

o केवल परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों को "No" चिह्नित करें।

• कक्षा 9-12 (% आधारित):

o छात्रों का रिजल्ट पास/फेल और प्रतिशत दर्ज करने पर अगली कक्षा में प्रवेश मिलेगा।

3. एकल शालाओं के लिए विशेष प्रावधान

• जिन प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं में कक्षा 6, 9 या 11 नहीं है, वहाँ के छात्रों को समीपस्थ शाला में प्रवेश दिया जाएगा।

• पूल लिस्ट: ऐसे छात्रों की सूची नजदीकी स्कूलों के पोर्टल लॉगिन में दिखेगी। प्राचार्य उन्हें क्लिक करके अपने स्कूल में दर्ज कर सकेंगे।

4. अशासकीय विद्यालयों की भूमिका

• प्राइवेट एडेड/अनएडेड, मदरसा, नवोदय और केन्द्रीय विद्यालय अपने UDISE कोड से लॉग इन कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ और प्रशिक्षण

• प्रशिक्षण:

o 28 मार्च 2025 (11 बजे): NIC के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रशिक्षण।

o 29 मार्च 2025: जिला स्तर पर सभी शालाओं को प्रैक्टिकल प्रशिक्षण।

• अनिवार्य उपस्थिति: जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वयक, BEO, और आईटी समन्वयक।

एजुकेशन पोर्टल 3.0 का उपयोग कैसे करें?

1. लॉग इन: https://sederp.educationportal3.in/ पर स्कूल का UDISE कोड और पासवर्ड डालें।

2. नया पासवर्ड सेट करें: पहली बार लॉग इन पर पासवर्ड बदलें।

3. प्रवेश/प्रमोशन: "Student Directory" सेक्शन में संबंधित विकल्प चुनें।

>> एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर लॉग इन कर विद्यार्थियों की जानकारी अपडेट करने की स्टेप by स्टेप पूरी प्रक्रिया यहाँ से देख सकते हैं.

प्रवेशोत्सव 2025, मध्य प्रदेश में शिक्षा के डिजिटलीकरण और सभी बच्चों को स्कूल तक पहुँच सुनिश्चित करने की एक महत्वपूर्ण पहल है। सभी शालाओं को निर्देशानुसार एजुकेशन पोर्टल 3.0 का उपयोग कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए लोक शिक्षण संचालनालय की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

Praveshotsav 2025 DPI Order >> प्रवेशोत्सव 2025: मध्य प्रदेश में एजुकेशन पोर्टल 3.0 के माध्यम से छात्र प्रवेश और प्रमोशन के सम्बन्ध में DPI Order यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.