Header Ads

CM RISE Teachers Selection Test Syllabus : CM RISE शिक्षक चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम

CM RISE School में विभिन्न पदों की जानकारी. (Information about various posts in CM RISE School.) सी.एम. राइज स्कूल आवेदन हेतु पात्रता (Eligibility for CM Rise School) सी.एम.राइज स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा पाठ्यक्रम और प्रश्नपत्र स्वरूप की जानकारी (Information about CM RISE School  Teacher Selection Test Syllabus and Question Paper Format)

Vimarsh Portal MP
विमर्श पोर्टल मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग

New Update : CM RISE Teachers Selection Test Syllabus

जानिए 

CM RISE School Exam प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा Syllabus क्या है?

CM RISE School Exam माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा Syllabus  क्या है?

CM RISE School Exam उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा  Syllabus क्या है?

CM RISE शिक्षक चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम 

CM RISE स्कूलों के लिए शिक्षक चयन परीक्षा दिनांक 07/11/2021 को आयोजित होने जा रही है. अनेक शिक्षकों ने CM RISE शिक्षक चयन परीक्षा पाठ्यक्रम के विषय में जानकारी चाही है. CM RISE Schools के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को किसी भी प्रकार से भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है. CM RISE शिक्षक चयन परीक्षा पाठ्यक्रम के विषय में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विज्ञप्ति दिनांक 25/08/2021 में अलग अलग पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम (Syllabus) का स्पष्ट उल्लेख किया गया है.

1. CM RISE Schools वाइस प्रिंसिपल / प्रधानाध्यापक मावि / प्रधानाध्यापक प्रावि के लिए परीक्षा का पाठ्यक्रम 

उप प्राचार्य / HM MS / HM PS के लिए लिखित परीक्षा में 60 अंकों का प्रश्नपत्र होगा जिसमें इंस्ट्रक्शनल मेनेजमेंट, आर्गेनाइजेशनल मैनजमेंट, पर्सनल लीडरशिप, सोशियल लीडरशिप अदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें अंग्रेजी भाषा की दक्षता का परिक्षण भी सम्मिलित होगा.

2. CM RISE Schools अकादमिक पदों प्राथमिक / माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक 

CM RISE Schools  के लिए प्राथमिक / माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन हेतु लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 80 अंकों का रहेगा, प्रश्न पात्र में 3 भाग होंगे. प्रथम भाग विषय ज्ञान के लिए 60 अंक, दूसरा भाग एप्टीट्यूड एवं साइकोमेट्रिक टेस्ट के 10 अंक और अंग्रेजी ज्ञान के 10 अंक निर्धारित है. विषय ज्ञान से सम्बन्धित पाठ्यक्रम इस प्रकार है - 

a) प्राथमिक / सहायक शिक्षक के लिए परीक्षा का पाठ्यक्रम 

प्राथमिक / सहायक शिक्षक के लिए 2 स्ट्रीम के अनुसार (पर्यावरण एवं गणित) प्राथमिक कक्षाओं के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. (विषय  ज्ञान सम्बन्धी प्रश्न पत्र के लिए कक्षा 1 से 5 की पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन कीजिए.) 

b) माध्यमिक शिक्षक / उच्च श्रेणी शिक्षक चयन परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम 

माध्यमिक शिक्षक / उच्च श्रेणी शिक्षक चयन परीक्षा के लिए आवेदक के नियुक्ति आदेश अनुसार विषय के के कक्षा 6 से 10 के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. (विषय  ज्ञान सम्बन्धी प्रश्न पत्र के लिए  कक्षा 6 से 10 की अपने विषय से सम्बन्धित पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन कीजिए.) 

c) उच्च माध्यमिक शिक्षक / व्याख्याता चयन परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम 

उच्च माध्यमिक शिक्षक / व्याख्याता चयन परीक्षा के लिए आवेदक के नियुक्ति आदेश अनुसार विषय के कक्षा 11 से 12 के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. (विषय  ज्ञान सम्बन्धी प्रश्न पत्र के लिए  कक्षा 11 एवं 12 की अपने विषय से सम्बन्धित पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन कीजिए.) 

Admit Card - CM RISE School Teacher's Selection Exam 2021 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


CM RISE School Teachers Selection Test -  DPI द्वारा सी.एम. राइज़ विद्यालयों में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में  विज्ञापन 

MP Education Gyan Deep पर आपका स्वागत है, मध्यप्रदेश में सर्व संसाधन सम्पन्न CM RISE School के लिए प्रशासकीय, अकादमिक और सह अकादमिक पदों पर चयन की प्रक्रिया Education Department MP द्वारा प्रारंभ कर दी गई है. CM RISE School के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए Vimarsh Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2021 निर्धारित की गई है. इन विद्यालयों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत शिक्षक संवर्ग आवेदन कर सकते हैं. 

इस पोस्ट में आप जानेंगे -

  • CM RISE School में विभिन्न पदों की जानकारी. (Information about various posts in CM RISE School.)
  • सी.एम. राइज स्कूल आवेदन हेतु पात्रता (Eligibility for CM Rise School)
  • सी.एम.राइज स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा पाठ्यक्रम और प्रश्नपत्र स्वरूप की जानकारी (Information about CM RISE School  Teacher Selection Test Syllabus and Question Paper Format)


सर्व संसाधन सम्पन्न - सी.एम. राइज़ विद्यालयों में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया
म.प्र. शासन की महत्वाकांक्षी योजना सी. एम. राइज़ विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021-22 से प्रारंभ की जा रही हैं। इस योजना के अन्तर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के 255 सर्वसुविधायुक्त विद्यालयों में ऊर्जावान तथा इनोवेटिव उपप्राचार्य, प्रधानाध्यापक तथा प्रत्येक स्तर (पूर्व प्राथमिक / प्राथमिक, माध्यमिक, हाई / हायर सेकेण्डरी) के अध्यापन के लिये शासकीय शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। 
CM RISE School List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

सी. एम. राइज विद्यालयों के लिए आवश्यक स्टाफ
प्रशासकीय 1. उप प्राचार्य 2. प्रधानअध्यापक (माध्यमिक सेक्शन) 3. प्रधान अध्यापक (प्राथमिक सेक्शन)
अकादमिक
1. प्री प्राइमरी शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक
2. कक्षा 6 से 12 के लिए विषयमान से शिक्षक
सह अकादमिक                                                 1. लाइब्रेरियन 2. कंप्यूटर शिक्षक 3. शारीरिक शिक्षक 4. प्रयोगशाला सहायक 5. संगीत शिक्षक (गायन), संगीत शिक्षक (वादन), संगीत शिक्षक (नृत्य) 6. फाईन आर्ट, 7. मनोवैज्ञानिक, 8. करियर काउंसलर 9. स्पेशल एजूकेटर

वर्तमान कार्यरत स्टाफ को भी देनी होगी
परीक्षा चयनित स्कूलों में शतप्रतिशत रिक्तियाँ मानकर कार्यवाही की जाएगी अर्थात इन शालाओं में पूर्व से कार्यरत शिक्षक एवं स्टाफ को भी चयन प्रक्रिया के माध्यम से ही आना होगा।

CM RISE School प्रशासकीय पदों हेतु आयु सीमा - दिनांक 1.09.2021 की स्थिति में आयु 57 वर्ष से अधिक न हो।

न्यूनतम 5 वर्ष रहेगा कार्यकाल चयनित अमले का कार्यकाल न्यूनतम 5 वर्ष रहेगा 5 वर्ष उपरांत संबंधित के कार्य के मूल्यांकन के आधार पर अवधि में वृद्धि की जा सकेगी अपरिहार्य परिस्थितियों कार्य में अक्षमता की स्थिति में ही न्यूनतम अवधि के पूर्व भी स्थानांतरण किया जा सकेगा।

प्राथमिकता क्रम आवेदक वर्तमान में विकासखण्ड का प्राथमिकता क्रम चुन सकेंगे। न्यूनतम 01 विकासखण्ड की प्राथमिकता क्रम में चयनित किया जा सकेगा। चयन उपरांत पदस्थापना हेतु शालाओं का प्राथमिकता क्रम (Choice filling) की सुविधा दी जाएगी।

सी एम. राइज विद्यालयों में पदस्थापना नियमित शिक्षकों से की जा रही है। इन विद्यालयों में किसी प्रकार की नवीन नियुक्ति नहीं की जा रही है, इसलिए आरक्षण की आवश्यकता नहीं है।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - ऑनलाईन आवेदन विमर्श पोर्टल www.vimarsh.mp.gov.in पर दिनाँक 10 सितंबर 2021 तक किए जा सकेंगे।

प्रशासकीय पद - उपप्राचार्य, प्रधानअध्यापक (प्राथमिक) एवं प्रधानअध्यापक (माध्यमिक) के चयन प्रक्रिया
1. उप प्राचार्य - पद उप प्राचार्य आवेदन हेतु पात्रता
स्कूल शिक्षा अथवा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत व्याख्याता अथवा वर्ष 1998 एवं 1999 में नियुक्त शिक्षाकर्मी वर्ग 1 जो कि वर्तमान में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हों।

2. प्रधानअध्यापक माध्यमिक शाला - पद उप प्राचार्य आवेदन हेतु पात्रता
स्कूल शिक्षा अथवा आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत प्रधानअध्यापक माध्यमिक शाला

3. प्रधानअध्यापक प्राथमिक शाला - पद उप प्राचार्य आवेदन हेतु पात्रता
स्कूल शिक्षा अथवा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत शाला प्रधानअध्यापक प्राथमिक शाला

स्कूल शिक्षा अथवा जनजातीय कार्य विभाग के विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। जनजातीय कार्य विभाग के अभ्यर्थी को विभाग का एन.ओ.सी प्रदान करना होगा।

आयु सीमा दिनांक 1.09.2021 की स्थिति में 57 वर्ष से अधिक न हो ।
प्रशासकीय पद हेतु पात्रता
विगत 3 वर्षों ( 2017-18 2018-19, 2019-20) में से कम से कम 2 वर्ष का शाला / विषय का परीक्षा परिणाम दर्ज संख्या के विरुद्ध 50 प्रतिशत से कम न हो।

प्रशासकीय पद हेतु चयन परीक्षा का स्वरुप
लिखित परीक्षा 60 अंको का प्रश्नपत्र होगा जिसमें निम्नानुसार बिंदुओं से संबंधित प्रश्न होंगे –

1. इंस्ट्रक्शनल मैनेजमेंट, ऑर्गेनाइजेशनल मेनेजमेंट, पर्सनल लीडरशिप सोशियल लीडरशिप- 60 अंक

2. एम.एड. - 5 अंक

3. प्रमाण पत्र जिला स्तरीय - 2 अंक, राज्य स्तरीय - 3 अंक, राष्ट्रीय स्तर - 5 अंक

(यदि आवेदक के पास एक से अधिक स्तर के प्रमाण पत्र है उस स्थिति में अधिकतम अंक वाले प्रमाण पत्र के अंक मान्य किये जाएंगे। 15 अगस्त 2021 तक जारी प्रमाणपत्र ही मान्य होंगे।)

4. लिखित परीक्षा ऑफलाईन मोड में ओ.एम.आर शीट पर होगी प्रश्न बहुविकल्प वाले होंगें।

5. लिखित परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही पात्र माना जाएगा तथा उनकी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।


अकादमिक स्टाफ की चयन प्रक्रिया
स्कूल शिक्षा अथवा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत नियमित शिक्षक संवर्ग वाले शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आवेदन हेतु निर्धारित योग्यता स्कूल शिक्षा विभाग के भर्ती नियमों के अनुरूप निर्धारित शैक्षणिक योग्यता धारी हो संबंधित पद के लिए विहित निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने वाले विषय को पढ़ाने का न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव हो । आयु सीमा दिनांक 1.09.2021 की स्थिति में 57 वर्ष से अधिक न हो ।

अकादमिक स्टाफ हेतु चयन परीक्षा का स्वरुप

1. लिखित परीक्षा 80 अंको का प्रश्नपत्र होगा जिसके 3 भाग होंगें

विषय ज्ञान 60 अंक
एप्टीट्यूड एवं साइकोमेट्रिक टेस्ट 10 अंक
अंग्रेजी ज्ञान 10 अंक

(सभी विषयों के शिक्षकों के लिए सिर्फ अंग्रेजी विषय के शिक्षकों को छोड़कर) हिन्दी भाषा का ज्ञान- अंग्रेजी विषय के शिक्षकों के लिए। लिखित परीक्षा में प्रत्येक भाग में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। लिखित परीक्षा प्रश्नपत्र स्तरवार एवं विषयवार होंगे, जिसका विवरण निम्नानुसार हैं:

क्र. स्तर आवेदन हेतु पात्रता
1 प्राथमिक कक्षाओं के पाठ्यक्रम के आधार पर 2 स्ट्रीम के अनुसार अर्थात कला एवं विज्ञान संकाय (गणित)
2 कक्षा 6 से 10 के पाठ्यक्रम के आधार पर स्कूल शिक्षा अथवा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत उच्च श्रेणी शिक्षक अथवा माध्यमिक शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। आवेदित शिक्षक की 6 विषयों में से जिस विषय में नियुक्ति हुई हो, उसी विषय का प्रश्नपत्र देना होगा (हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामा विज्ञान)
3 कक्षा 11 से 12 के पाठ्यक्रम के आधार पर                                                                                                             स्कूल शिक्षा अथवा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत व्याख्याता अथवा उच्च माध्यमिक शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। आवेदित शिक्षक की 13 विषयों में से जिस विषय में नियुक्ति हुई हो, उसी विषय का प्रश्नपत्र देना होगा (हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, जीवविज्ञान, भौतिक, रसायन, इतिहास, राज शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, वाणिज्य)

लिखित परीक्षा परिणाम लिखित परीक्षा में प्रत्येक घटक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही पात्र माना जाएगा तथा उनकी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

कक्षा 1 से 12 के शिक्षकों के लिए शैक्षणिक योग्यता नियमों में उल्लेखित है। प्री प्राइमरी के लिए पृथक से योग्यता का उल्लेख नहीं है अत: "ऐसे प्राथमिक शिक्षक जिन्होंने प्री प्राइमरी एजुकेशन में डिप्लोमा किया हो या मान्यता प्राप्त संस्था से सर्टिफिकेट कोर्स किया हो को प्राथमिकता दी जाएगी।

प्राथमिक शिक्षकों में कला एवं विज्ञान संकाय के शिक्षकों को समान अनुपात में रखा जाएगा ताकि विद्यार्थी प्रारंभ से ही गणित एवं अंग्रेजी में भी दक्ष हो सकें। प्राथमिक विंग में शिक्षकों के चयन में उनके हायर सेकेण्डरी परीक्षा में लिये गये विषय गणित अथवा अंग्रेजी को ध्यान में रखा जायेगा।

NEW - CM Rise School list MP - cm rise school list mp pdf देखने / download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


सह-अकादमिक स्टाफ की पदस्थापना हेतु चयन प्रक्रिया
सह अकादमिक पद स्कूल शिक्षा अथवा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत वाले शिक्षकों से निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं.

सह-अकादमिक स्टाफ हेतु शैक्षणिक योग्यता

क्र. पदनाम शैक्षणिक योग्यता
1 पुस्तकालयाध्यक्ष लाइब्रेरियन                    न्यूनतम 50% अंक के साथ बी. लिंब / एम. लिब
2 खेलकूद शिक्षक शारीरिक शिक्षक                                                                                                    बी.पी.एड. / शारीरिक शिक्षा में स्नातक (BPE) / स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा में - बीएससी/ बी.पी.एड. एकीकृत चार वर्षीय डिग्री न्यूनतम 50% अंक के साथ अथवा शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय शिवपुरी से डी.पी.एड. अथवा सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
3 प्रयोगशाला सहायक विज्ञान विषय के साथ कम से कम 50% अंक के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण
4 संगीत शिक्षक गायन, कम से कम 50% अंकों के साथ बी म्यूज – गायन/ एम. म्यूज - गायन / विद / कोविद / रत्न या बी म्यूज के समकक्ष
5 संगीत शिक्षक वादन कम से कम 50% अंकों के साथ बी. म्यूज-वादन / एम. म्यूज-वादन / विद/ कोविंद / रत्न या बी म्यूज के समकक्ष
6 संगीत शिक्षक नृत्य कम से कम 50% अंकों के साथ बी म्यूज नृत्य / एम. म्यूज नृत्य / विद् कोविद् / रत्न या बी.म्यूज के समकक्ष
7 फाईन आर्ट स्नातक इन फाईन आर्ट
8 मनोवैज्ञानिक मनोविज्ञान में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर
9 आई.टी. शिक्षक बी.सी.ए. इन कंप्यूटर साइंस / एम. सी. ए. इन कंप्यूटर साइंस अथवा समकक्ष
10 करियर काउंसलर      स्नातक के साथ करियर काउंसलिंग में डिप्लोमा / डिग्री

आयु सीमा दिनांक 1.09.2021 की स्थिति में 57 वर्ष से अधिक न हो । 

चयन प्रक्रिया -

1. सह अकादमिक पदों के लिए केवल इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा। 

2 आवेदक द्वारा प्रस्तुत पोर्टफोलियो के लिए 10 अंक निर्धारित हैं। 

3. इंटरव्यू 40 अंक का होगा इंटरव्यू दिनांक पृथक से सूचित की जाएगी। 

4. चयन उपरांत शालावार Choice filling करवाई जाएगी।

CM RISE School के शिक्षक चयन के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश (PDF) देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 


आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए.   

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो सके तो कृपया Gyan Deep Info Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.