Header Ads

CTET - CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST December - 2021 : केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)- दिसम्बर 2021

CTET - Central Teacher Eligibility Test (CTET)

CTET Exam - December 2021 CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST 

CTET - Central Teacher Eligibility Test (CTET) December 2021 

Kendriya Shikshak Patrata Pariksha Dec. 2021

New - ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में वृद्धि, संशोधित अंतिम तिथि 25/10/2021

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), दिल्ली द्वारा केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST (CTET) की आवेदन प्रक्रिया एवं परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. कक्षा I से कक्षा VIII तक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए पत्र अभ्यर्थियों हेतु केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. CTET EXAM – 2021 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को CTET Website Online आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन एवं परीक्षा के बारे में संक्षिप्त जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है, आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

CTET December 2021 ऑनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण तिथियाँ

विवरण दिनांक
CTET website www.ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना 20-09-2021 से 25-10-2021
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25-10-2021 23:59 तक
आवेदक द्वारा E-challan या Debit/Credit Card के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 26/10/2021 (03:30 PM से पूर्व)
आवेदन विवरण में ऑनलाइन त्रुटि सुधार हेतु अवधि 22/10/2021 से 28/10/2021 तक

CTET December 2021

ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना - दिनांक 20-09-2021 से 25-10-2021 23:59 तक 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - दिनांक 25-10-2021 23:59 तक 

डेबिट/क्रेडिट कार्ड अथवा ई-चालान के माध्यम से शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि – दिनांक 26/10/2021 (03:30 PM से पूर्व) 

Date of Examination - 16/12/2021 to 13/01/2021 

विवरण में ऑनलाइन त्रुटि सुधार हेतु अवधि (इस तिथि के पश्चात् किसी भी परिस्थिति में ब्यौरे में सुधार नहीं किया जाएगा) – दिनांक 22/10/2021 से 28/10/2021 तक

CTET December 2021 Online Application

Candidates can apply for CTET - December 2021 ‘ON-LINE’ through CTET website 

CTET December 2021 ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने का तरीका 

STEP 1: सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर लॉग ऑन करें। 

STEP 2: "Apply Online" लिंक पर जाएं और इसे खोलें। 

STEP 3: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और पंजीकरण संख्या / आवेदन संख्या (Registration No./Application No.) को नोट करें 

STEP 4: नवीनतम फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई Image अपलोड करें 

STEP 5: ई-चालान या डेबिट / क्रेडिट कार्ड द्वारा परीक्षा शुल्क का भुगतान करें 

STEP 6: रिकॉर्ड और भविष्य के संदर्भ के लिए Confirmation page का प्रिंट ले.

Online Uploading of Scanned Images:

  • स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है। 
  • स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर JPG/JPEG format में होना चाहिए. 
  • Scanned Photograph का साइज़ 3.5 cm (width) x 4.5 cm (height) (10 से 100 KB के बीच) 
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर का आकार 3.5 सेमी (लंबाई) x 1.5 सेमी (ऊंचाई) (3 से 30 KB के बीच) होना चाहिए।
Fee Details for CTET - December 2021 (परीक्षा शुल्क का विवरण)
CATEGORY Only Paper – I or II Both Paper – I & II
General/OBC Rs.1000/- Rs.1200/-
SC/ST/Diff. Abled Person Rs.500/- Rs.600/-

GST as applicable will be charged extra by the Bank
Admit Card : CTET प्रवेश पत्र
CTET दिसंबर 2021 के एडमिट कार्ड First week of December 2021

CTET Exam Time Schedule (परीक्षा समय सारिणी)
CTET Exam Paper I Time Schedule
विवरण Time
परीक्षा कक्षा में प्रवेश 07:30 AM
प्रवेश पत्रों की जाँच 09:00 AM TO 09:15 AM
Checking of Computer 09:15 AM
Last Entry in the Examination Centre 09:30 AM
Test प्रारम्भ 09:30 AM
टेस्ट की समाप्ति 12:00 NOON

CTET Exam Paper II Time Schedule
विवरण Time
परीक्षा कक्षा में प्रवेश 12:30 PM
प्रवेश पत्रों की जाँच 02:00 PM TO 02:15 PM
Checking of Computer 02:15 PM
Last Entry in the Examination Centre 02:30 PM
Test प्रारम्भ 02:30 PM
टेस्ट की समाप्ति 05:00 PM

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) – दिसम्बर 2021 के लिए निर्धारित परीक्षा शहरों की सूची 

LIST OF STATE/CITIES WHERE CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST – December 2021 WILL BE CONDUCTED 

Eligibility - परीक्षा के लिए निर्धारित पात्रता (योग्यता) 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के सम्बन्ध में अन्य जानकारी -
Fees, Syllabus, Structure and Content of CTET, Qualifying Marks And Award Of CTET Certificate, Applicability, Validity Period of CTET Certificate आदि की जानकारी के लिए केंद्रीय नाध्यमिक शिक्षा बोर्ड की website देखिए ।

ऑनलाइन आवेदन : CTET December 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
➤B.Ed. / D.El.Ed. From MP Bhoj Open University

मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय से बी.एड. एवं डी.एल.एड. दो वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2019-20 के लिए आवेदन प्रारम्भ.

MP Bhoj Open University से B.Ed. / D.El.Ed. की जानकारी के लिए <<यहाँ क्लिक>> कीजिए.

यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए ।

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.