Header Ads

9th to 12th Exam 2024-25 : MP Open School Portal पर ऑनलाइन छात्र संख्या सत्यापन कैसे करें?

MP Open School Portal पर कक्षा 9वी से 12वी वर्ष 2024-25 परीक्षाओं हेतु छात्र संख्या का सत्यापन के लिए Direct Link 

9th to 12th Exam 2024-25 : Question Paper हेतु ऑनलाइन छात्र संख्या पुष्टि कैसे करें?

Class 9th से 12th Exam 2024-25 MPSOS Portal पर ऑनलाइन छात्र संख्या सत्यापन कैसे करें?

सभी Govt. HS / HSS के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, सभी शालाओं को यह जानकारी दर्ज करना है, यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि इसी जानकारी के आधार पर म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल कक्षा 9 वी  से 12 वीं स्थानीय वार्षिक परीक्षा सत्र 2024-25  हेतु प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जायेंगे.

म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल (पूर्व म.प्र. राज्य ओपन स्कूल) मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग शिवाजी नगर, भोपाल के आदेश क्रमांक/एस.ओ.एस.ई.बी./परीक्षा-3/4466, भोपाल दिनांक 29/10/2024 के अनुसार शासकीय हाईस्कूल एंव हायर सेकण्ड्री स्कूल के कक्षा 9वी, 10वी, 11 वीं एवं 12वी की कक्षावार विषयवार छात्र संख्या की सत्यापन करने हेतु लिंक उपलब्ध कराई गई है. 

सत्र 2024-25 की परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी संख्या online दर्ज करने म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल आदेश क्रमांक/एस.ओ.एस.ई.बी./परीक्षा-3/4466, भोपाल दिनांक 29/10/2024

आदेश में समस्त जिला शिक्षा अधिकारीयों को लिखा है कि वे अपने जिले के समस्त प्राचार्यों को निर्देशित करें कि वे MPSOSEB के portal पर प्रदर्शित हो रही लिंक पर अपने विद्यालय की छात्र संख्या तथा विषयवार संख्या (कक्षा, 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, की) को सत्यपित करें एवं यदि कुछ संशोधन है तो update के कॉलम में सही छात्र संख्या दर्ज करें एवं तत्पश्चात submit करें। यह कार्य दिनांक 05/11/2024 तक आवश्यक रूप से पूर्ण करायें।

सभी शालाओं को लिंक के माध्यम से अपनी संस्था में  कक्षा 9 वी  से 12 वीं की विषयवार छात्र संख्या की ऑनलाइन पुष्टि करना है. यदि संख्या में कोई परिवर्तन है तो परिवर्तित संख्या दर्ज की जा सकती है.

Class 9th to 12th Exam 2024-25 Question Paper हेतु छात्र संख्या की ऑनलाइन पुष्टि हेतु लिंक आगे दी जा रही है, लिंक पर क्लिक करने पर School Login पेज ओपन होगा. इस पेज पर School को अपने DISE CODE से लॉग इन करना है.

mpsos पोर्टल पर परीक्षा हेतु प्रश्नपत्र संख्या की इंट्री करना MP Education Gyan Deep

Submit करने पर District Name, User Name  (स्कूल डाइस कोड) एवं Center Name  के साथ पेज ओपन होगा. 

mpsos पोर्टल पर परीक्षा हेतु प्रश्नपत्र संख्या की इंट्री करना MP Education Gyan Deep

यहाँ कक्षा 9वी, 10वी, 11वी एवं 12वी के विद्यार्थियों की संख्या दर्ज करने हेतु बॉक्स प्रदर्शित होंगे कक्षा से सम्बन्धित बॉक्स में दर्ज संख्या लिखकर Update पर क्लिक कर सबमिट करना है.

इसके बाद पेज पर नीचे दिए आप्शन के माध्यम से विषयवार विद्यार्थियों की संख्या दर्ज करने के लिए Class एवं Medium का चुनाव कर Submit करें

यदि छात्र संख्या में कोई परिवर्तन (कमी / वृद्धि) हुआ है तो परिवर्तन होने पर सही संख्या दर्ज करे के अंतर्गत सही संख्या दर्ज कर Submit करना है और यदि संख्या में कोई परिवर्तन नहीं है बिना किसी परिवर्तन के जानकारी Save & Submit करना है. आपको कक्षा 9 वी 10वी, 11वी एवं 12वी के विद्यार्थियों की संख्या का सत्यापन करना है. 

>>> Class 9th to 12th Exam 2024-25 Question Paper हेतु छात्र संख्या की ऑनलाइन सत्यापन हेतु mpsos पोर्टल पर यहाँ से जाइये.

    आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

    https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

    Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

    Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

    MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 


    कोई टिप्पणी नहीं

    Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.