Header Ads

कक्षा 5 वी - 8 वी पुनः परीक्षा का रिजल्ट घोषित : RSK MP Portal से Class 5th - 8th पुनः परीक्षा की Provisional Marksheet कैसे Download करें?

RSK MP Portal से Class 5th - 8th पुनः परीक्षा की Provisional Marksheet कैसे Download करें?

MP Education : Class 5th-8th Re-Exam Result

कक्षा 5वी / 8वी पुनः परीक्षा का परिणाम घोषित 

RSK MP Portal से Class 5th / Class 8th की Provisional Marksheet (अनंतिमअंकसूची) कैसे Download करें?

Class 5th / 8th Provisional Report Card के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 17/06/2022 को जारी आदेश अनुसार स्कूल द्वारा Provisional Report Card डाउनलोड करके प्रधान अध्यापक हस्ताक्षर कर विद्यार्थियों को वितरित करना है.

Provisional Report Card को सभी शासकीय कार्यों (जैसे प्रवेश, छात्रवृत्ति आदि) हेतु वैध माना जाएगा.

Class 5th - 8th Provisional Marksheet

MP Education Gyan Deep पर आपका स्वागत है. राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा rskmp.in Portal पर कक्षा 5 वी एवं कक्षा 8 वी की Provisional Marksheet अपलोड कर दी गई है, शिक्षक rskmp.in Portal पर Login कर अपनी शाला के कक्षा 5 वी / कक्षा 8 वी के विद्यार्थियों की प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. Class 5th / Class 8th Provisional Marksheet Download करने की जानकारी एवं Link आगे दी जा रही है.

Class 5th - 8th Result 2022

Class 5th Marksheet Online Download Link

Class 8th Marksheet Online Download Link

Step 1 – सर्वप्रथम शिक्षक को अपनी Unique ID और जन्मतिथि दर्ज कर rskmp.in Portal पर Login करना है.

Step 2 - rskmp.in Portal पर Login के बाद नीचे दिए चित्र अनुसार Menubar में 5-8 Final Result पर क्लिक करने के बाद आप्शन Provisional Marksheet पर क्लिक करना है.

MP Education : Class 5th-8th Re-Exam Result

Step 3 - rskmp.in Portal पर Provisional Marksheet पेज प्रदर्शित होगा, यहाँ शाला के डाइस कोड के साथ Class Select के आप्शन से कक्षा Class 5th / Class 8th सेलेक्ट कर Show पर क्लिक करना है. कृपया अपने मोबाइल ब्राउज़र में Desktop मोड इनेबल जरुर कीजिये, इससे आसानी रहेगी.

RSK MP Portal से Class 5th / Class 8th की Provisional Marksheet कैसे Download करें?

Step 4 – नीचे दिए चित्र अनुसार अनंतिम अंकसूची (Provisional Marksheet) प्रदर्शित होगी, पेज पर Save के आयकन पर क्लिक करने पर PDF आप्शन दिखाई देगा. PDF पर क्लिक करने पर शाला के सभी विद्यार्थियों की Provisional Marksheet PDF में Download हो जाएगी.

RSK MP Portal से Class 5th / Class 8th की Provisional Marksheet कैसे Download करें?

इस प्रकार आप आसानी से अपनी शाला के विद्यार्थियों की Provisional Marksheet Download कर सकते हैं.

Class 5th-8th Provisional Marksheet डाउनलोड करने के लिए rskmp.in Portal पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए थैंक्स. 

Mobile के माध्यम से Shiksha Portal पर Students Profile Update कैसे अपडेट करें ? जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए। 

Super 100 Yojana वर्ष 2022 : सुपर 100 योजना अंतर्गत वर्ष 2022 के लिए आवेदन एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी यहाँ देखिये

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

ये भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.