Header Ads

DPI Order - कक्षा 10वीं पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रतिमाह होगा, प्रशिक्षण समय सारणी यहाँ देखिये

कक्षा 10वीं  पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रतिमाह होगा 

कक्षा 10वीं  पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रतिमाह होगा
(Monthly Training for Classe 10th Teachers)

MP Education : Teachers Training Program 

समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी ऐज्यूकेशन)अंतर्गत जिला अंतर्गत हाईस्कूल एव हायरसेकेण्ड्री स्कूलों में कक्षा 10वी पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रतिमाह (आगामी 06 माह तक) एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय (Email: btrainingdpi@gmail.com) का आदेश क्रमांक / समग्र / प्रशि/2025/2482, भोपाल, दिनाकः 19 जुलाई 2025 इस प्रकार है -

जिला अंतर्गत हाईस्कूल एव हायरसेकेण्ड्री स्कूलों में कक्षा 10वी पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रतिमाह (आगामी 06 माह तक) एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किये जाने विषयक ।

हर माह होगा एक दिवसीय प्रशिक्षण 

विषयान्तर्गत यह विदित ही है कि इस वर्ष बेस्ट फाइव पद्धति समाप्त हो गयी है तथा अब विद्यार्थियों को सभी विषयों में पास होना आवश्यक होगा। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. अतः शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा परीक्षा परिणामों में सुधार लाने की दृष्टि से जिले के हाईस्कूल एवं हाथरसेकेण्ड्री स्कूलों में कक्षा 10वी पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रतिमाह (आगामी 06 माह तक) एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है.

शिक्षण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं अध्यापन में समागत रागरयाओं का निराकरण करने के उद्देश्य से गत वर्ष की भाति इस वर्ष भी प्रत्येक माह एक दिवसीय विषयवार प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। यह प्रशिक्षण निरन्तर 06 माह तक संचालित होगा। जिसकी समयसारिणी इसप्रकार है -

(नोट जिले में शिक्षकों की संख्या अधिक होने पर यह प्रशिक्षण 02 दिवस में भी आयोजित किया जा सकता है। यह निर्णय जिला शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से ले सकेंगे।)

अवधि: जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रतिगाह 01 दिवसीय आयोजित होगा।

सहभागीः इस प्रशिक्षण में जिले के समस्त हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्ड्री स्कूलों के ऐसे शिक्षक जो कक्षा 10वी में अध्यापन कार्य करते हो केवल वे ही सहभागिता करेंगे। इस प्रशिक्षण में जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में पदस्थ शिक्षक भी सहभागिता करेंगे।

प्रशिक्षण का समयः प्रातः 9.30 से 5.30 प्रतिदिन

प्रशिक्षण तिथि - उपर्युक्त तालिका में दी गयी तिथियों के अनुसार। जिसकी समयसारिणी इसप्रकार है -

माह - जुलाई 2025 प्रशिक्षण समय सारणी

स.क्र. तिथि दिवस विषय
1 25.07.2025 शुक्रवार अंग्रेजी, विज्ञान
2 26.07.2025 शनिवार गणित, हिन्दी
3 27.07.2025 रविवार सा.विज्ञान, संस्कृत

माह - अगस्त 2025 प्रशिक्षण समय सारणी
स.क्र. तिथि दिवस विषय
1 22.08.2025 शुक्रवार अंग्रेजी, विज्ञान
2 23.08.2025 शनिवार गणित, हिन्दी
3 24.08.2025 रविवार सा.विज्ञान, संस्कृत

माह - सितम्बर 2025 प्रशिक्षण समय सारणी
स.क्र. तिथि दिवस विषय
1 19.09.2025 शुक्रवार अंग्रेजी, विज्ञान
2 20.09.2025 शनिवार गणित, हिन्दी
3 21.09.2025 रविवार सा.विज्ञान, संस्कृत

माह - अक्टूबर 2025 प्रशिक्षण समय सारणी
स.क्र. तिथि दिवस विषय
1 17.10.2025 शुक्रवार अंग्रेजी, विज्ञान
2 18.10.2025 शनिवार गणित, हिन्दी
3 19.10.2025 रविवार सा.विज्ञान, संस्कृत

माह - नवम्बर 2025 प्रशिक्षण समय सारणी
स.क्र. तिथि दिवस विषय
1 21.11.2025 शुक्रवार अंग्रेजी, विज्ञान
2 22.11.2025 शनिवार गणित, हिन्दी
3 23.11.2025 रविवार सा.विज्ञान, संस्कृत

माह - दिसंबर 2025 प्रशिक्षण समय सारणी
स.क्र. तिथि दिवस विषय
1 19.12.2025 शुक्रवार अंग्रेजी, विज्ञान
2 20.12.2025 शनिवार गणित, हिन्दी
3 21.12.2025 रविवार सा.विज्ञान, संस्कृत

प्रशिक्षण स्थल - प्रशिक्षण स्थल का चयन संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय स्थित किसी उमावि. अथवा अन्य उपयुक्त स्थानों को निर्धारित किया जा सकेगा। प्रशिक्षण स्थल का चयन करते समय यह सुनिश्चित किया जाये कि संबंधित विद्यालय में प्रशिक्षण के कारण नियमित शिक्षण व्यवस्था प्रभावित नहीं होना चाहिए। प्रशिक्षण अधिकतम 02 कक्षों में संचालित किया जाये। प्रशिक्षण गैर-आवासीय होगा। प्रशिक्षणार्थियों के लिए चाय, वर्किंग लंच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। विकासखण्ड से जिला मुख्यालय की दूरी अधिक होने पर जिले के 2 या 3 विकासखण्डों को जोड़कर उनका एक स्थान पर प्रशिक्षण कराया जा सकता है।

प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर "हमारे शिक्षक" एप में शिक्षकों द्वारा दर्ज करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति यही अन्य कार्यों हेतु मान्य होगी। प्रशिक्षणार्थियों के रजिस्ट्रेशन एवं प्रतिदिन की उपस्थिति हेतु MP RMSA ग्रुप पर विस्तृत निर्देश एवं Power Point Share किया जा चुका है तदनुसार रागी की Online उपस्थिति सुनिश्चित करें।

प्री टेस्ट -पोस्ट टेस्ट की व्यवस्था : प्रशिक्षण प्रारंभ होने के पूर्व समस्त प्रशिक्षणार्थियों का प्री टेस्ट तथा पोस्ट टेस्ट अनिवार्य रूप से लिया जाये और दोनों टेस्ट का विश्लेषण करके एतद् संबंधी डाटा जिला स्तर पर सुरक्षित रखा जाये। टेस्ट की अवधि अधिकतम 15 मिनिट की होगी। इसके प्रश्न संबंधित माह में अध्यापन किये जाने वाले विषय तथा उरारो संबंधित पूर्वज्ञान पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र का निर्माण मास्टर ट्रेनर के द्वारा किया जायेगा।

नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी इस प्रशिक्षण के लिए एक अधिकारी/प्राचार्य को नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे।

प्रशिक्षण हेतु वित्तीय व्यवस्था: एक दिवसीय प्रशिक्षण हेतु प्रति व्यक्ति प्रति दिवस रुपये 300/- का प्रावधान है। इस प्रशिक्षण में सभी प्रकार के व्यय जैसे वर्किंग लंच, चाय, हेड्सआउट की प्रिंटिंग / फोटो कॉपी, बिजली, पानी व्यय, आवश्यक उपकरणों के किराया भुगतान आदि का व्यय. समस्त प्रकार की स्टेशनरी तथा दस्तावेजीकरण पर व्यय मास्टर ट्रेनर्स का व्यय 400/- (प्रत्येक सत्र 1.30 घंटा के मान से) वास्तविक यात्रा व्यय / आने-जाने का किराया आदि सम्मिलित हैं। इसमें किसी मद/कार्य हेतु कोई दर निर्धारित नहीं है, तथापि संपूर्ण व्यय व्यावहारिक रूप से किया जाये, अनावश्यक व्यय न किये जायें। यह समस्त व्यय समग्र शिक्षा सेकेण्ड्री एजुकेशन के In-Service Training -Secondary Teachers मद से देय होगा।

प्रशिक्षण हेतु विषयवस्तु - प्रशिक्षण में विशेष रूप से निम्नलिखित बिन्दुओं को सम्मिलित करें -

  • प्रशिक्षण में विगत माह अध्यापन कराये गये अध्याय पर पढ़ाने में आयी कठिनाइयों/ समस्याओं का निराकरण।
  • इस माह अध्यापन कराये जाने वाले अध्यायों पर विशेष रूप से कठिन अवधारणाओं का विन्हांकन कर उन्हें सरल रूप में गतिविधियों के द्वारा कैसे प्रस्तुत किया जा सकता है। इसे जदाहरण सहित प्रस्तुत कर प्रशिक्षण प्रदान करना।
  • ब्लूप्रिंट के आधार पर विद्यार्थियों की तैयारी की समीक्षा करके छूटे गये या अस्पष्ट विषय को स्पष्ट करना।
  • विषय को पढ़ाने के लिए यदि किसी शिक्षक ने अपने स्कूल में कोई अच्छा प्रयोग किया हो तो उससे सभी शिक्षकों को अवगत कराके सभी स्कूलों में अनुकरण कराना।

प्रशिक्षण आयोजन के एक दिवस पूर्व दोनों विषय के मास्टर ट्रेनर की ऑनलाइन / ऑफलाइन एक घण्टे की गीटिंग रखी जाये जिसमें सभी मास्टर ट्रेनर आगामी दिवस के प्रशिक्षण की रणनीति तय कर राकें। जो भी हेण्ड्आउट / प्रश्नपत्र प्रशिक्षण में वितरित किये जाना हों उन्हें एक दिवस पूर्व ही एडीपीसी को उपलब्ध करा दें ताकि समयसीमा में फोटोकॉपी की जा सके।

प्रशिक्षण केन्द्र पर उपस्थित कराने का उत्तरदायित्त्व संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी का होगा।

प्रशिक्षण संबंधी अन्य कोई जानकारी अपेक्षित होने पर डॉ महेश जैन, उपसंचालक लोकशिक्षण से उनके मोबाइल नंबर 9406527501 पर संपर्क किया जा सकता है।

>>> कक्षा 10वीं शिक्षकों का प्रशिक्षण आदेश  | Samagra Shiksha Abhiyan Training 2025

MP Education Gyan Deep

>>> MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक <<< 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.