Guest Teacher Online Counseling - अतिथि शिक्षक स्कूल चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि में वृद्धि, नए रजिस्टर्ड आवेदक भी कर सकेंगे स्कूल चॉइस फिलिंग, पूरी जानकारी यहाँ देखिये.
अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 ऑनलाइन आवेदन शुरू, नए रजिस्टर्ड आवेदक भी कर सकेंगे चॉइस फिलिंग
Online School Choice Filling की संशोधित अंतिम तिथि 12/09/2024
अतिथि शिक्षक ऑनलाइन काउंसलिंग प्रारंभ, 12 सितम्बर तक करना है स्कूल चॉइस फिलिंग
Guest teacher online counseling starts, school choice filling to be done by 09 September
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शासकीय विद्यालयों मे रिक्त पदो के विरूद्ध आवेदकों हेतु शाला विकल्प चयन के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश का आदेश आदेश क्रमांक/अति. शि./2024-25/172, भोपाल, दिनांक 04/09/2024
म.प्र. स्कूल शिक्षा विभाग में शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक व्यवस्था की जाती है। सत्र 2024-25 मे शासकीय विद्यालयों मे रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक व्यवस्था हेतु GFMS पोर्टल पर जिन आवेदको के पास सत्यापित स्कोर कार्ड एवं ई-केवाईसी की गई है, वह स्वयं के लॉगिन आईडी का प्रयोग कर GFMS पोर्टल पर ऑनलाईन शाला विकल्प चयन की कार्यवाही कर सकेगें। अतः अतिथि शिक्षक के रूप मे कार्य करने हेतु इच्छुक आवेदक अतिथि शिक्षक पोर्टल पर शाला चयन हेतु निम्नानुसार कार्यवाही करें-
1- आवेदक द्वारा GFMS पोर्टल पर शाला विकल्प चयन हेतु की जाने वाली कार्यवाहीः-
• आवेदक जिनके पास सत्यापित स्कोर कार्ड उपलब्ध है एवं आधार ई-केवाईसी है, वह लिंक https://gfms.mp.gov.in का प्रयोग कर लॉगिन करें।
GFMS Portal पर Login के बाद Guest Faculty Counseling Option पर क्लिक करने पर 4 आप्शन 1. Upload Profile Photo, 2. Check My Vavancies, 3. Register Choice for Counseling एवं Print Choice Filled Details प्रदर्शित होंगे इनमे से सबसे पहले Upload Profile Photo पर क्लिक कर अपनी फोटो अपलोड करना है, फोटो का साइज़ 300 kb से अधिक नहीं होना चाहिए.
• आवेदक को सर्वप्रथम अपनी प्रोफाइल प्रदर्शित होगी जिसमें वह अपनी फोटो अपलोड करेगे। अपलोड फोटो का साईज 300 KB से अधिक नहीं हों।
• आवेदक Guest Faculty Counseling ऑप्शन का चयन कर View My Vacancy ऑप्शन के माध्यम से आवेदक के स्कोर कार्ड में उपलब्ध पेनल के आधार पर रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकेगें।
• अतिथि शिक्षक हेतु संम्भावित रिक्तियां GFMS पोर्टल पर आवेदक के लॉगिन पर जिलेवार, ब्लॉकवार, पैनलवार प्रदर्शित होगी, जिसमे अतिथि शिक्षक रिक्ति कोड एवं रिक्तियों की संख्या भी प्रदर्शित होगी।
• आवेदक शाला विकल्प चयन करने हेतु अतिथि शिक्षक रिक्ति कोड को दर्ज करें। रिक्ति कोड की जानकारी दर्ज करने के उपरांत विद्यालय एवं संबंधित रिक्ति के पेनल की जानकारी प्रदर्शित होगी।
• शाला विकल्प चयन करने हेतु आवेदकों को विकल्प चयन हेतु कोई सीमा निर्धारित नही है। अतः आवेदक अधिक से अधिक संख्या में शाला विकल्प का चयन करें।
• आवेदक द्वारा शाला विकल्प चयन करने के उपरांत जानकारी मे त्रुटि होने पर त्रुटिपूर्ण शाला के विकल्प को डिलीट कर सकेगे, किन्तु आवेदक शाला विकल्प चयन की जानकारी लॉक करने के उपरांत जानकारी में किसी भी तरह का संशोधन नही होगा।
• शाला विकल्प चयन की कार्यवाही सावधानीपूर्वक करे। जानकारी एक वार लॉक होने के उपरांत किसी भी प्रकार का संशोधन नही किया जायेगा।
• यदि किसी आवेदक का एक से अधिक पेनल में स्कोर कार्ड है. तो वह समस्त पेनल मे शाला विकल्प का चयन कर सकेगा।
• पेनल सह शाला की प्राथमिकता के आधार पर शाला आवंटन होगा। यदि किसी आवेदक का स्कोर कार्ड पेनल SSS-1, SSS-2, SSS-3 तीनो का है. तो वह आवेदक जिस पेनल में जिस स्कूल को प्राथमिकता देना चाहता है, उसी क्रम में शाला विकल्प का चयन करें। उदाहरण के लिए किसी आवेदक का SSS-2 का 1 स्कूल पहली प्राथमिकता है तथा SSS1 का 1 स्कूल दूसरी प्राथमिकता के रूप में चयन कर सकता है। पेनल के साथ रिक्तियों का क्रम आवेदक को निर्धारित करना होगा विद्यालय आवंटन संबंधित के द्वारा दी गई शालाओं की प्राथमिकता के क्रम में होगा। अर्थात जिस शाला का GFMS पोर्टल रिक्ति कोड प्राथमिकता क्रम में दर्ज करें वही पेनल एवं रिक्ति मेरिट क्रम में आवंटित होगी।
• आवेदक द्वारा शाला विकल्प चयन की जानकारी दर्ज करने के उपरांत Submit And Lock करेगें।
शाला विकल्प चयन, विद्यालय आवंटन एवं जोइनिंग समयसारणी-
- आवेदक द्वारा GFMS पोर्टल शाला विकल्प चयन करना - 04.09.2024 से
09.09.202412-09-2024 (संशोधित तिथि) - शाला विकल्प चयन के उपरांत मैरिट के आधार पर आवेदकों को विद्यालय का आवंटन - 10.09.2024
- आवेदको द्वारा आवंटित विद्यालय में उपस्थिति - 11.09.2024 से प्रारम्भ
- शाला प्रभारी GFMS पोर्टल पर ज्वॉइन किये अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण - 11.09.2024 से 14.09.2024
2- सामान्य निर्देशः-
• आवेदक का किसी एक पैनल में विद्यालय आवंटन होने पर दूसरे पेनल मे विद्यालय आवंटन नही होगा।
• आवेदकों को यह सूचित किया जाता है, कि वे अपनी सुविधा के अनुसार रिक्तियों को पृथक से कागज पर लिख लें एवं प्राथमिकता क्रम निर्धारित करने के उपरांत ही प्रविष्टि करें। जैसे-जैसे विद्यालय की प्रविष्टि करेगें उसी के आधार उसी के अनुसार प्राथमिकता निर्धारित होती जायेगी।
• अतिथि शिक्षक हेतु रिक्तियां परिवर्तनशील होगी जैसे नवीन शिक्षक की पदस्थपना, स्थानान्तरण, उच्च पद प्रभार, सेवानिवृत मृत्य एवं अन्य कारण से। अतः किसी रिक्ति विशेष पर अतिथि रखे जाने की बाध्यता नहीं होगी। इस हेतु अतिथि शिक्षक कोई क्लॅम दर्ज नहीं कर सकेगे।
• विद्यालय मे नियमित शिक्षक की पदस्थापना होने पर अतिथि शिक्षक की सेवायें स्वतः ही समाप्त होगी।
• विद्यालय आवंटन प्रक्रिया के समय पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्ति के विरूद्ध ही ज्वॉइनिंग की रिक्वेस्ट शाला प्रभारी को पोर्टल के माध्यम से की जायेगी।
>>> अतिथि शिक्षक काउंसलिंग सम्बन्धी DPI आदेश 04-09-2024 यहाँ देखिये <<
Guest Teacher Online Counseling / School Choice Filling के लिए GFMS पर यहाँ से जाइये.
MP Education Gyan Deep
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:
Post a Comment