Guest Teachers School Choice Filling Date - अतिथि शिक्षक शाला विकल्प चयन की तिथि में वृद्धि, DPI ने जारी की संशोधित समय सारणी, नया आदेश यहाँ देखिये
Guest Teachers School Choice Filling Date
MP Education : अतिथि शिक्षक शाला विकल्प चयन की तिथि में वृद्धि, DPI ने जारी की संशोधित समय सारणी
अतिथि शिक्षकों हेतु GFMS पोर्टल पर कार्यवाही के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश का आदेश क्रमांक / अति. शि./2024-25/182, भोपाल, दिनांक 09.09.2024 इस प्रकार है -
विषय - अतिथि शिक्षकों हेतु GFMS पोर्टल पर कार्यवाही के संबंध में।
MP Education Guest Teachers Recruitment : शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदो के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु आवेदकों द्वारा GFMS पोर्टल पर किये गये पंजीयन विवरण मे दर्ज शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता (Educational and professional qualifications) तथा म.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 एवं उसके उपरांत उत्तीर्ण की जानकारी का सत्यापन तथा एवं आवदेकों हेतु शाला विकल्प चयन (School Choice Filling) तथा संशोधन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। स्कोर कार्ड की कार्यवाही हेतु आवेदकों को यह अन्तिम अवसर दिया जा रहा है। अतः निम्नानुसार समयसारणी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए-
कार्यवाही स्तर का विवरण और समयसीमा
01. जिन आवेदकों का किसी कारणवश स्कोर कार्ड (Score Card) हेतु आवेदन मे दर्ज योग्यता का सत्यापन नहीं हो सका है, ऐसे आवेदकों हेतु संकुल प्राचार्य द्वारा GFMS पोर्टल पर सत्यापन करना - 11.09.2024 तक
02. आवेदकों द्वारा दर्ज म.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 (M.P. Teacher Eligibility Test 2018) एवं उसके उपरांत उत्तीर्ण की जानकारी का संकुल प्राचार्य द्वारा GFMS Portal पर सत्यापन करना - 11.09.2024 तक
03. आवेदकों द्वारा GFMS पोर्टल पर शाला विकल्प का चयन एवं शाला विकल्प चयन में संशोधन करना - 12.09.2024 तक
उपरोक्तानुसार कार्यवाही निर्धारित समयसीमा मे करना सुनिश्चित करें।
लोक शिक्षण संचालनालय (MP School Education Department) द्वारा जारी आदेश दिनांक 09-09-2024
MP Education Gyan DeepMP Education Gyan Deep
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:
Post a Comment