Header Ads

NIOS Bridge Course Registration 2025 - बी.एड. योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों हेतु नया आदेश

MP Tribal Department आदेश 2025 | B.Ed शिक्षक Bridge Course NIOS

NIOS Bridge Course के लिए बी.एड. शिक्षकों हेतु महत्वपूर्ण सूचना

NIOS Bridge Course, B.Ed Teacher Order, MP Tribal Department, शिक्षा आदेश 2025, शिक्षक प्रशिक्षण, NIOS आवेदन
मध्यप्रदेश जनजातीय कार्य विभाग आदेश 2025

जारीकर्ता: कार्यालय आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, भोपाल

क्रमांक: शि. स्था-4/841/2025/22663

दिनांक: 03 नवम्बर 2025

विषय: बी.एड. योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों हेतु ब्रिज कोर्स आवेदन प्रक्रिया

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) से प्राप्त नवीन निर्देशों के अनुसार, विभाग में 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 तक नियुक्त बी.एड. योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों के लिए ब्रिज कोर्स हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शीघ्र ही NIOS पोर्टल पर पुनः प्रारंभ की जाएगी।

जिला स्तर पर संबंधित शिक्षकों की जानकारी निर्धारित प्रारूप अनुसार संकलित की जानी आवश्यक है ताकि प्रोफाइल पंजीयन, दस्तावेज़ सत्यापन एवं ब्रिज कोर्स पंजीयन समय पर पूर्ण हो सके।

यदि कोई शिक्षक इस प्रक्रिया से वंचित रहता है, तो उसकी सेवा समाप्त की जा सकती है तथा संबंधित जिला अधिकारी पर उत्तरदायित्व एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

संदर्भ: कार्यालयीन पत्र क्रमांक 18663 दिनांक 31/08/2025

📜 NIOS Bridge Course 2025 – बी.एड. शिक्षकों हेतु महत्वपूर्ण आदेश

NIOS से प्राप्त नवीन निर्देशों के अनुसार विभाग में नियुक्त बी.एड. योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों के लिए ब्रिज कोर्स हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। जिला स्तर पर शिक्षकों की जानकारी संकलित कर प्रोफाइल पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा।

यदि कोई शिक्षक इस प्रक्रिया में पंजीकरण से वंचित रहता है, तो उसकी सेवाएं समाप्त की जाएंगी तथा संबंधित जिला अधिकारी पर उत्तरदायित्व तय कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

🗂️ जानकारी हेतु आदेश की PDF नीचे देखें 👇

अधिक जानकारी और अन्य शैक्षणिक अपडेट्स के लिए जुड़ें –

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जानकारी साझा करें।  

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.