Header Ads

5th - 8th Annual Exam Time Table : 5th_8th टाइम टेबल - राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 5 वी गणित, 8 वी वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल यहाँ देखिये

5th - 8th Annual Exam Time Table

5th & 8th Annual Exam Time Table एवं वार्षिक परीक्षा 2024 टाइम टेबल 

Breaking NEWS : कक्षा 5 वी, 8 वी की परीक्षा की डेट घोषित RSK द्वारा टाइम टेबल जारी

राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश क्र./रा.शि.के./वार्षिक मूल्याङ्कन 5 व 8 / 2023-24 / 105 भोपाल दिनांक 04/01/2024 के अनुसार मध्यप्रदेश की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त  अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं तथा डाईस कोड प्राप्त मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 5 व 8 के छात्रों की वार्षिक परीक्षा की तिथियां घोषित  कर दी गई है. 

RSKMP द्वारा जारी समय सारणी अनुसार कक्षा 5 वी व 8 वी की वार्षिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 06 मार्च से 14 मार्च 2024  की अवधि में होगा, आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं। परीक्षा का टाइम टेबल इस प्रकार है - 

राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), भोपाल ने जारी किया 5th और 8th के लिए वार्षिक परीक्षा Time Table.

कक्षा – 5 वी वार्षिक परीक्षा समय-सारणी 2023-24 [नियमित] 

Class 5th Annual Exam Time Table 2023-24

कक्षा 5 वी की वार्षिक परीक्षा दिनांक 06 मार्च 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 13 मार्च 2024 को समाप्त होगी. परीक्षा का समय प्रातः 9:00 से 11:30 तक (कुल 2:30 घंटे)

1. दिनांक 06-03-2024 (बुधवार) – प्रथम भाषा : हिन्दी (SCERT) / हिन्दी (NCERT) / अंग्रेजी (SCERT) / अंग्रेजी (NCERT) / उर्दू / मराठी

2. दिनांक 07-03-2024 (गुरुवार) – गणित / संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)

3. दिनांक 11-03-2024 (सोमवार) – द्वितीय भाषा : अंग्रेजी (SCERT) / अंग्रेजी (NCERT) (हिन्दी, उर्दू तथा मराठी माध्यम हेतु) अथवा हिन्दी (SCERT) / हिन्दी (NCERT) (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है)

4. दिनांक 12-03-2024 (मंगलवार) – पर्यावरण अध्ययन

5. दिनांक 13-03-2024 (बुधवार) – अतिरिक्त भाषा : हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी (उर्दू एवं मराठी माध्यम हेतु हिन्दी अनिवार्य)

नोट – 1. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधान अनुसार निःशक्त विद्यार्थियों को निर्देशानुसार अतिरिक्त समय / लेखक की सुविधा प्रदान की जाएगी. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं।

2. प्रथम भाषा के रूप में उर्दू / मराठी का चयन करने पर द्वितीय भाषा अंग्रेजी तथा अतिरिक्त भाषा के रूप में हिन्दी का चयन करना अनिवार्य होगा.

3. प्रथम भाषा के रूप में अंग्रेजी का चयन करने पर द्वितीय भाषा हिन्दी का चयन करना अनिवार्य होगा.

4. परीक्षा अवधि में स्थानीय / अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा निर्धारित समय सारणी अनुसार सम्पन्न होगी. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं।

कक्षा – 8 वी वार्षिक परीक्षा समय-सारणी 2023-24 [नियमित] 

Class 8th Annual Exam Time Table 2023-24

कक्षा 8 वी की वार्षिक परीक्षा दिनांक 06 मार्च 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 14 मार्च 2024 को समाप्त होगी. परीक्षा का समय प्रातः 9:00 से 11:30 तक (कुल 2:30 घंटे)
 
1. दिनांक 06-03-2024 (बुधवार) – प्रथम भाषा : हिन्दी (SCERT) / हिन्दी (NCERT) / अंग्रेजी (SCERT) / अंग्रेजी (NCERT) / उर्दू, मराठी (सहायक वाचन सहित)

2. दिनांक 07-03-2024 (गुरुवार) – गणित / संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)

3. दिनांक 11-03-2024 (सोमवार) – द्वितीय भाषा : अंग्रेजी (SCERT) / अंग्रेजी (NCERT) (हिन्दी, उर्दू तथा मराठी माध्यम हेतु) अथवा हिन्दी (SCERT) / हिन्दी (NCERT) (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है)

4. दिनांक 12-03-2024 (मंगलवार) – विज्ञान

5. दिनांक 13-03-2024 (बुधवार) – तृतीय भाषा : संस्कृत (SCERT) / संस्कृत (NCERT) / हिन्दी, उर्दू, मराठी, उड़िया, पंजाबी, गुजराती, चित्रकला (मूक बधिरों के लिए)

6. दिनांक 14-03-2024 (गुरुवार) – सामाजिक विज्ञान

नोट – 1. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधान अनुसार निःशक्त विद्यार्थियों को निर्देशानुसार अतिरिक्त समय / लेखक की सुविधा प्रदान की जाएगी.

2. प्रथम भाषा के रूप में उर्दू / मराठी का चयन करने पर द्वितीय भाषा अंग्रेजी तथा तृतीय भाषा के रूप में हिन्दी का चयन करना अनिवार्य होगा. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं।

3. प्रथम भाषा के रूप में अंग्रेजी का चयन करने पर द्वितीय भाषा हिन्दी तथा तृतीय भाषा के रूप में संस्कृत / उस्दु / मराठी / पंजाबी / उड़िया / गुजराती भाषा का चयन करना अनिवार्य होगा.

4. परीक्षा अवधि में स्थानीय / अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा निर्धारित समय सारणी अनुसार सम्पन्न होगी.

कृपया राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी टाइम टेबल से मिलान कर लीजिए.

>>>राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी 5th / 8th Time Table एवं निर्देश PDF में देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

(कृपया राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी टाइम टेबल से मिलान कर लीजिए)

ये भी देखिए -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.